गुरुवार, 27 अक्तूबर 2022

नवंबर महीने मे बाज़ार

नवंबर के शुरुआती दिनों में बाजारों में उठापटक रहेगी | 

3 नवंबर को विशाखा नक्षत्र में शुक्र दाखिल होगा | इस समय शुक्र सूर्य बुध केतु के साथ ही है शनि की इन पर दृष्टि भी है,राहु के साथ समसप्तक योग बन रहा है । अत: इस समय व्यापारी मन्दी की धारणा को भूल जावें । यह ग्रहस्थिति सभी बाजारों में तेजी का संकेत देती है । रुई, दालवाना, चीनी, घी, चांदी आदि में तेजी का झटका आएगा

5 नवम्बर को मिथुनस्थ मंगल वक्रगति से चलने लगेगा एवं 6 नवम्बर को सूर्य विशाखा नक्षत्र में शुक्र के साथ एक नक्षत्र सम्बन्ध बनाएगा । गेहूं, चना, जौ, रुई, सूत, चावल, दालों, गुड़, खाण्ड,सरसों आदि तिलहन में अच्छी तेजी बनेगी । चीनी में घटा-बढ़ी के बाद तेजी संभव है |

8 नवम्बर को 'खग्रास चन्द्रग्रहण का प्रभाव राजनैतिक स्थिति के लिए भारी है एवं हाजर/वायदा बाजार भी तेज रहेंगे।

11 नवम्बर को शुक्र वृश्चिक राशि में दाखिल होगा एवं इसी दिन मंगल वक्री होकर वृष राशि में प्रविष्ट होगा । इस समय वक्री मंगल की शुक्र पर पूर्ण दृष्टि भी रहेगी । एक महीने में लाल चीजें, सभी अनाज, रुई, कपास, सूत, चन्दन, कपूर, केसर, तेल, घी, सोना, चांदी, तांबा, जस्ता एवं शेयर बाजारों में तेजी रहेगी ।

13 नवम्बर को बुध वृश्चिक राशि में दाखिल होगा। घी, तेल, सरसों, रुई, चांदी में तेजी बनेगी सोना भी तेज रहेगा

14 नवम्बर को शुक्र एवं 15 नवंबर को बुध भी अनुराधा नक्षत्र में प्रविष्ट होगा । सूत, सण, गुड़, खाण्ड, नमक, रुई, सोना, चाँदी एवं अनाजों में मंदी का झटका आकर कुछ तेजी बनेगी ।

16 नवम्बर को सूर्य वृश्चिक राशि में शुक्र-बुध के साथ मेल करेगा एवं वक्री मंगल के साथ समसप्तक योग भी बनाएगा।रुई,तांबा, चांदी, सोना, जौ, चना, दालवाना, ऊन, घी, तेल, मिर्च, गुड़,खाण्ड में तेजी रहेगी ।

19 नवम्बर तक यह तेजी उत्तम – मध्यम रूप से चलेगी ।

20 से 23 नवं. के मध्य चांदी एवं सोने में मन्दे का झटका आ सकता है,लगभग 24 नवम्बर को बुध एवं शुक्र ये दोनों ज्येष्ठा नक्षत्र में आ रहे हैं । इसी दिन के लगभग शुक्र पश्चिम में उदित भी हो रहा है । ऐसी ग्रह स्थिति वायदा एवं हाजर बाजारों में तेजी से लाभ देगी, व्यापारी नोट कर लें। घी, गुड़,खाण्ड, चावल, रुई, सूत, सण, सोना, चांदी, तिल, तेल तेज रहें ।

ध्यान दें - 24 नवम्बर के लगभग हाजर बाजार में कुछ मन्दी आने का भी योग है, अतः सावधानी से काम करें ।

25 नवम्बर को मीनस्थ गुरु मार्गी हो जाता है । वायदा एवं हाजर बाजार की लाईन बदल जाएगी व्यापारी सावधान रहें । गुड, खाण्ड, रुई, एरण्ड, सरसों, वारदाना, घी, तेल, चावल, चना आदि अनाज मन्दे रहेंगे । रुई, चांदी में घटाबढ़ी के बाद तेजी आएगी ।

नोट - 30 नवम्बर तक तेल, तिलहन, सोना, चांदी, घी, गुड़, खाण्ड आदि तो में प्रायः मन्दे का रुख रहे सावधानी से व्यापार बढ़ावें ।

कोई टिप्पणी नहीं: