गुरुवार, 25 जुलाई 2019

2019 अगस्त माह का राशिफल ....3


9)धनु राशि अगस्त महीने के अंतिम दिनो मे कई ग्रह इस राशि से नवम आ जाएंगे इस राशि वालों का भाग्य प्रबलता से काम करने लगेगा तथा इनके सोचे हुये काम पूरे होने लगेंगे | कला जगत से जुड़े हुए लोगों को इस माह विशेष लाभ होने के योग बन रहे हैं अब तक स्वतंत्र रूप से काम करने वाले व्यक्ति जो भी सोच रहे थे वह होने का समय आ गया है,बुध के आठवें भाव में होने से मार्केटिंग जगत से जुड़े हुए लोग कोई नया कार्य करने की सोचेंगे,कार्यक्षेत्र में आपको अचानक धन की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं जो जॉब की तलाश कर रहे हैं उन्हें उचित नौकरी मिलने के योग हैं,16 तारीख के बाद आप के उच्च अधिकारी आपको जबरदस्त तरीके से काम देंगे,आर्थिक रूप से कहे तो शुक्र का कर्क में होना इस राशि वालों को उनके निवेश से उचित लाभ दिलवाएगा,जो भूमि संबंधित कार्यों में लगे हुए हैं उनको खर्चो का ध्यान रखना पड़ेगा,8 तारीख के बाद कर्ज मिलने के योग बन रहे हैं तनावमुक्त होकर कार्य करें,16 तारीख के बाद आर्थिक परेशानियां या पैसे की तंगी हो सकती है,16 तारीख के बाद छोटे से छोटे दस्तावेज भी ध्यान से रखें,शुक्र के आठवें भाव में 16 तारीख तक होने से आप अपने सगे संबंधियों के साथ अच्छा समय बिताएंगे,मंगल और शनि एक दूसरे से 6/8 होने से कामकाज को सही ढंग से होने नहीं देते हैं,स्त्री वर्ग के इस माह के 4 हफ्ते बेहतरीन गुजरेंगे उनके अपने जन्म स्थान की यात्रा हो सकती हैं | विद्यार्थी वर्ग को समय से पहले काम करना लाभदायक रहेगा यात्रा आदि से भी लाभ होगा जिससे वह अधिक से अधिक दूरी तय कर पाएंगे |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो अपने खानपान के समय में बदलाव करें अच्छा खाना खाएं,जिन्हे घुटने एवं पाचन तंत्र से संबंधित परेशानी है उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है | मध्य माह मे जब बुध कर्क राशि मे होंगे तब स्नायु तंत्र संबंधी विकार व लीवर संबंधी परेशानी हो सकती हैं |

उपाय - भगवान सूर्य की प्रतिदिन पूजा करें,शनिवार और मंगलवार गणेश जी की पूजा करें,बंदरों को गुड़ खिलाएं |

10)मकर राशि - इस अगस्त नौकरी पेशा लोगों को नौकरी में तरक्की होने अथवा पैकेज बढ़ने के योग बन रहे हैं,सूर्य का कर्क राशि में जाना कार्य क्षेत्र में तनाव बता रहा है अपनी बात को छोटे शब्दों में कहें अच्छा रहेगा,16 तारीख के बाद कार्य में तेजी आ जाएगी बहुत सारे काम आपको एक समय पर करने पड़ेंगे,16 तारीख के बाद मार्केटिंग से जुड़े लोगों को लंबे समय तक काम करने का योग मिलेगा,15 तारीख की पूर्णमासी के बाद इस राशि वालों की निवेश के कार्य में बहुत तरक्की होगी और यह अपना पुराना कर्जा चुका पाएंगे,16 के बाद जो भूमि जगत से जुड़े हुए लोग हैं उन्हें एक ही जगह पर निवेश करने से बचना चाहिए,आर्थिक व्यवस्था सामान्य रूप से चलती रहेगी,कोई नई आर्थिक योजना पर भी काम आप कर सकते हैं मकर राशि वाले इस महीने घर पर कोई छोटा-मोटा आयोजन कर सकते हैं इनसे उनकी सभी जरूरतें पूरी होंगी,विद्यार्थी वर्ग अपने क्षेत्र में कामयाबी रखेगा छुट्टी में जाने से पहले टिकट इत्यादि का ध्यान सही प्रकार से कर ले |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो मंगल के 8 तारीख से सिंह राशि में होने से आप में उत्साह की अधिकता रहेगी,भोजन और खान-पान का ध्यान रखना अच्छा रहेगा,16 तारीख के बाद पाचन तंत्र में गड़बड़ी हो सकती है,सूर्य के सातवे भाव से 16 तारीख तक गुजरने से काम में दिक्कतें,रक्त अथवा पित्त विकार जैसी परेशानी आती रहेंगी जिनसे बचने के लिए भगवान सूर्य की प्रतिदिन पूजा करना शुभ रहेगा |

उपाय - जीवन साथी की मदद एवं सम्मान करें,गाय को हरी घास खिलाएं |

11)कुंभ राशि - सूर्य के कर्क राशि में होने से स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को बहुत सारे अच्छे अवसर प्रदान होंगे,जो मार्केटिंग के क्षेत्र में है उनको लाभ मिलने की योग बन जाएंगे,बुध के छठे भाव में होने से आप की अब तक की सहभागिता एवं साझेदारी दूर दूर देशों तक जाएगी,पूर्णमासी के बाद जो लोग कला जगह से संबंधित है उन्हें नए काम मिलने की योग है | 16 तारीख के बाद कार्य क्षेत्र में तनाव हो सकता है अतः अपने उच्च अधिकारियों से संबंध बनाकर चलें,नौकरी में बदलाव करना चाहे तो यह उचित समय है,बुध के छठे भाव में होने से आपको बहुत सारी असरों की प्राप्ति हो रही है जो कि कुछ हफ्तों तक बने रहेंगे,एक समय में 1 से ज्यादा काम करना आपको लाभ देता नजर आ रहा है,सूर्य के छठे भाव में होने से आपके ऊपर कोई इल्जाम इत्यादि लगने का भय भी बना हुआ है,16 तारीख के बाद सोच समझकर  किया गया निर्णय आपको बहुत सारे लाभ दे सकता है स्त्री जातक घर सजाने का कोई सामान खरीद सकती हैं,विद्यार्थी वर्ग को स्व नियंत्रण में रहना उनके निर्धारित लक्ष की और उन्हें बढ़ाएगा 16 तारीख तक सूर्य का कर्क में रहना उनकी सभी प्लानिंग को अच्छा बता रहा है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो शुक्र का छठे भाव से 16 तारीख तक गुजरना कुछ जातकों को अवश्य भटकाएगा,16 तारीख के बाद जीवनसाथी की सेहत में परेशानी हो सकती है समय समय पर उचित आराम करना लाभदायक रहेगा तथा थकान से भी बचेंगे,शुक्र के छठे भाव में होने से आपसी संबंधों में तनाव हो सकता है गुस्से की मात्रा भी बढ़ सकती हैं |

उपाय - शुक्र एवं लक्ष्मी का पूजा प्रतिदिन करें,चीटियों को भोजन कराएं,काले कपड़े ना पहने |

12)मीन राशि - शुक्र के पांचवें भाव में 16 तारीख तक होने से कला जगत से जुड़े हुए लोगों को बहुत कामयाबी मिलने के योग बन रहे हैं,15 तारीख के बाद धन की आवक भी बढ़ जाएगी स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को बहुत लाभ होने लगेगा परंतु आपको इस समय धीरे-धीरे गति से काम करना लाभदायक रहेगा अन्यथा कार्यक्षेत्र में आपकी बहस बाजी होने के योग भी बन रहे हैं | बुध के सिंह राशि में होने से आपको अपनी पसंद का कार्य एवं प्रमोशन मिलने की योग हैं | मंगल के छठे भाव में 8 तारीख के बाद होने से आर्थिक लाभ होने लगेगा,जो निवेश किए हैं उनसे आमदनी भी होने लगेगी,शुक्र के पांचवें भाव में 15 तारीख तक होने से आप अनुमान लगाने में बेहतरीन साबित होंगे इससे पैसा आसानी से आपकी और आएगा,16 तारीख के बाद मुकदमों से संबंधित राहत मिलने के योग हैं धन का निवेश उचित प्रकार से इस समय आप कर सकते हैं जिन लोगों ने शेर और म्यूचल फंड लिए है उन्हें बहुत सारा धन प्राप्त होगा,इस महीने मीन राशि वालों को अधिकतर समय अपने चाहने वालों के साथ गुजारना चाहिए,शुक्र के कर्क राशि में 16 तारीख तक होने से आप अपना सामान्य जीवन अच्छी तरह से जी पाएंगे,विद्यार्थी वर्ग को अपने निर्धारित लक्ष्य की और निरंतर कार्य की जाने का योग है कुछ छात्र बड़ी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो पिछले पूरे समय के तनाव से छुटकारा पाने का बहुत अच्छा समय है 15 तारीख के बाद हृदय एवं पेट से संबंधित लोगों को परेशानी हो सकती है सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है गरिष्ठ भोजन ना करे अच्छा रहेगा |

उपाय के तौर पर भगवान बुध की पूजा करना,छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई एवं चॉकलेट देना,रोजाना स्नान के बाद सूर्य मंत्र का जाप करना लाभदायक रहेगा |

कोई टिप्पणी नहीं: