5)सिंह राशि - इस अगस्त माह में स्वतंत्र
रूप से काम करने वालों को ऊंची उड़ान भरने का मौका मिलेगा जो लोग नई नौकरी की तलाश
कर रहे हैं उनको नई नौकरी मिल जाएगी,16 तारीख के बाद
जीवन में काफी बदलाव होने के योग बन रहे हैं,मंगल के प्रथम
भाव में होने से आप नई दिशा में काम करने की सोचेंगे,आपमे आत्मविश्वास व उत्साह बढ्ने से कार्यक्षेत्र में गर्मी का
माहौल बनेगा तथा आप बहुत ज्यादा काम आसानी से कर पाएंगे,कला जगत से जुड़े में लोगों को बहुत से लाभ मिलेंगे,लंबे समय के लिए किए जाने वाली निवेश से आपको इस माह लाभ मिलेगा,8 तारीख के बाद मंगल आपकी राशि में जब आएंगे आपके खर्चे भी बढ़ जाएंगे,सूर्य भी 16 तारीख को आपकी राशि में आ जाएंगे जिससे आपको
निवेश करने में बहुत सावधान रहना पड़ेगा,भूमि जगत से जुड़े
हुए लोगों को लेन-देन का ध्यान रखना चाहिए,16 तारीख के बाद
खर्चों में नियंत्रण रखना जरूरी रहेगा परंतु आप अपने पुराने कर्ज़ो को अच्छी तरह से
चुका पाएंगे,बुध के कर्क राशि में होने से अपने आसपास के
लोगों पर आपका ध्यान अवश्य रहना चाहिए,शुक्र के 12वे भाव में होने से जो लोग अविवाहित
हैं उनके प्रेम संबंध बनने के योग बनेंगे,इस माह बहुत सारी यात्राएं
भी हो सकती हैं,विद्यार्थी वर्ग
को अपने पसंद के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्ति के योग बनेंगे |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से देखें तो अगस्त माह में मंगल के आपकी राशि में
होने से मौसमी बुखार एवं फ्लू से आप की तबीयत खराब हो सकती है ऐसे मे आराम करना आपके लिए लाभदायक रहेगा,सूर्य का 16 तारीख के बाद आपकी राशि में आना आपके जीवन में कुछ परेशानियां
ला सकता है |
उपाय - प्रातः सूर्य
को नमस्कार करना लाभदायक रहेगा,किसी भी
कार्य के लिए घर से निकलने से पहले उचित नाश्ता कर ही घर से
निकले तथा हरी सब्जियों का प्रयोग खूब करे |
6)कन्या राशि - शुक्र के कर्क
राशि में 16 अगस्त तक रहने से साझेदारी एवं सहयोगीयो से बहुत लाभ मिलेगा,इस माह बुध के प्रभाव से आप की प्रतिभा मे निखार आने लगेगा,सूर्य के कर्क राशि में 16 तारीख तक रहने से प्रमोशन होने के योग बनेंगे,जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नौकरी मिल जाएगी 16 तारीख के बाद जो
कैरियर बदलना चाहते हैं वह बदल सकते हैं | आर्थिक रूप
से देखें तो पैसे की आवागमन बढ़ जाएगी,रुके हुये पैसे तेजी से आने लगेंगे,15 तारीख को पूर्णमासी के बाद आपको अपना बजट फिर से प्लान करना पड़ेगा,16 तारीख के बाद खर्चों पर नियंत्रण रखना लाभदायक रहेगा,यह अगस्त का महिना आपको बहुत सारी खुशियां प्रदान कर रहा है,जिन लोगों से अपने वादे किए थे वह वादे पूरे होने का समय आ गया है वैसे भी विद्यार्थियों को इस माह बहुत उत्साह मिलने के योग बन
रहे हैं | गुरु चाहते हैं की इस राशि के लोग शॉर्टकट की ना सोचे तथा
नियमो के दायरे मे रहकर ही काम करे ध्यान रखे छठे भाव मे
वक्री ग्रह कानून की अवहेलना कराते हैं |
स्वास्थ्य के
अनुसार देखें तो 16 तारीख के बाद तनाव के योग बन रहे हैं जिससे आपको अनिद्रा एवं शारीरिक दर्द की परेशानियां
हो सकती हैं | महीने के अंतिम दिनो मे अस्पताल के चक्कर लगाने पड सकते हैं |
उपाय - शुक्र के बारहवें भाव से गुजरने से 16 तारीख के बाद आप सुख सुविधा का उपयोग अत्यधिक अवस्था
में करने का प्रयास करेंगे इन सब से बचने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें,मांसाहार कदापि ना करें तथा अपने परिवार के रीति-रिवाजों को सम्मान दें |
7)तुला राशि - इस अगस्त इस राशि
के लोग अपने सभी कार्यों को निपटा सकते हैं 8 तारीख के बाद कोई बड़ी योजना सफल होती
नजर आती है कार्यक्षेत्र में तेजी आएगी,सूर्य के दसवें
भाव में 16 तारीख तक होने से आपके द्वारा किया गया हर कार्य उन्नति की ओर बढ़ेगा और
आप ऊंच स्थान की ओर बढ़ेंगे,बुध के कर्क राशि में होने से मार्केटिंग से संबंधित
लोगों को तथा स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को लाभ होगा,16 तारीख के बाद एकाएक कैरियर में तेजी आ जाएगी योजनाओं का विस्तार होगा और
आप बड़े पैमाने पर व्यापार को बढ़ाने की सोचेंगे,8 तारीख के बाद भूमि से संबंधित खरीदारी में लाभ होने के योग बन रहे हैं शुक्र
के दसवें भाव में 16 तारीख तक होने से कर्ज इत्यादि लेने से पहले कागजातों को भली प्रकार
से देख ले,16 तारीख के बाद नई निवेश की योजनाएं बन सकती
हैं,16 तारीख के बाद स्त्री वर्ग का प्रभाव जीवन
में बढ़ने का योग बन रहा है,विद्यार्थी
वर्ग के लिए उत्साह का समय है अब तक जो उन्होंने मेहनत की है उसके
उन्हें उचित परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं |
स्वास्थ्य की
दृष्टि से देखे तो पुरानी कोई बीमारी उठकर आपको परेशान कर सकती है योग इत्यादि में
ध्यान लगाना लाभदायक रहेगा अन्यथा अत्यधिक थकान के चलते कोई दवा खानी पड सकती हैं |
उपाय - आपकी राशि से सभी ग्रहों का गोचर आपको लाभ प्रदान कर रहा है नवग्रह की पूजा
करना अथवा नवग्रह स्त्रोत का पाठ करना,गुस्सा ना करना
तथा जब भी कहीं बाहर जाएं सफेद टोपी पहन कर रखना लाभदायक रहेगा |
8)वृश्चिक राशि - स्वतंत्र रूप
से काम करने वालों को इस माह बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता
है 16 तारीख के बाद आपका व्यवहार अपने कार्य क्षेत्र में बहुत ही अच्छा होगा,सूर्य के सिंह राशि में होने से आपको बहुत बड़ा प्रमोशन अथवा कैरियर में जंप
मिल सकता है जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नौकरी मिल सकती है इस महीने कार्य
में तेजी रहेगी आप जल्द से जल्द अपने कार्य को निपटा कर परिणाम प्राप्त करने की ओर
बढ़ेंगे,सूर्य के कर्क में 16 तारीख तक रहने से आपका
खर्चा अत्याधिक बढ़ा रहेगा,कोई भी कार्य
करने से पहले खर्च पर अवश्य नजर रखें,16 तारीख के बाद
कोई भी कागजात भली प्रकार से जांच के बिना उस पर दस्तखत ना करें अन्यथा आप को भारी
आर्थिक परेशानी में पडना पड़ सकता है महिला वर्ग के लिए जीवन
की हर लग्जरी उनका इंतज़ार करेगी जिससे रिश्तो में तनाव
कम होते चले जाएंगे,विद्यार्थी वर्ग
के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में बैठना लाभदायक रहेगा इसमें वह प्रथम स्थान प्राप्त
कर सकते हैं |
स्वस्थ्य - अगस्त महीने में
मंगल के दसवें भाव में होने से आपको अपनी दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए अत्याधिक दबाव
में किया गया कार्य आपको मांसपेशियों से संबंधित अथवा खेलकूद संबंधित दुर्घटना दे सकता
है |
उपाय - तनाव मुक्त होने के लिए भगवान मंगल और गुरु की पूजा रोजाना करें,किसी मंदिर में चने की दाल प्रत्येक गुरुवार दान करें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें