बाजीराव मस्तानी ........
कितनी सफल होगी
संजय लीला भंसाली की
बहुचर्चित फिल्म बाजीराव मस्तानी 18 दिसंबर 2015 को आ रही हैं 300 वर्ष पूर्व रहे
एक मराठा योद्धा बाजीराव पेशवा पर बनी यह फिल्म भंसालीजी का एक बड़ा सपना रही हैं
जो उन्होने अपनी चर्चित फिल्म “हम दिल चुके सनम” के वक़्त देखा था वह चाहते थे की
इस फिल्म मे सलमान खान व ऐश्वर्या राय काम करे परंतु ऐसा नहीं हो सका अब उन्होने
अपनी पिछली फिल्म “रामलीला” के ही मुख्य कलाकार रणबीर सिंह व दीपिका पादुकोण को
लेकर यह फिल्म बनाई हैं जिस मे एक अहम किरदार प्रियंका चोपड़ा का भी हैं भंसाली
हमेशा से ही बड़े पैमानो पर फिल्मे बनाते रहे हैं साथ साथ उन्हे इतिहास से छेड़छाड़
कर फिल्म बनाने का बड़ा शौक रहा हैं अपनी फिल्म देवदास के एक गाने मे उन्होने
चन्द्रमुखी व पारो का नृत्य दिखाया जो की असली देवदास मे नहीं हुआ था वही इस फिल्म
बाजीराव मस्तानी मे भी उन्होने मस्तानी व काशिबाई के बीच एक नृत्य फिल्माया हैं जो
वास्तव मे नहीं हुआ था संभवत: ऐसा वह अपनी फिल्मों को विवाद व चर्चा मे लाने के
लिए करते हैं जिससे उनकी फिल्म सफल हो जातीं हैं | इनकी
फिल्मों की एक विशेषता गीत-संगीत भी होता हैं जो बड़े पैमाने मे होने के कारण पहले
से ही काफी सफल हो चुका होता हैं इस फिल्म मे भी ऐसा ही हैं |
आइए ज्योतिषीय दृस्टी से
यह जानने का प्रयास करते हैं की यह फिल्म कितना सफल हो पाती हैं प्रश्न कुंडली के
आधार पर देखे तो लग्नेश–द्वितीयेश का लाभ स्थान मे
बैठना फिल्म की कामयाबी निश्चित दिखा रहा हैं वही धन भाव व विदेश भाव पर गुरु की
दृस्टी इसे विदेशो से भी लाभ बता रही हैं सप्तम भाव के स्वामी (पार्टनर) का लाभ
भाव मे होना उन्हे भी लाभ बता रहा हैं अत: स्पष्ट
हैं की फिल्म घाटे का सौदा नहीं बनने वाली वही फिल्मों के कारक ग्रह शुक्र
को देखे तो वह कर्म भाव मे पंचमेश व करमेश होकर स्थित हैं जो बता रहा हैं की यह
फिल्म जनता विशेषकर युवा वर्ग को बेहद पसंद आने वाली हैं रणबीर और दीपीका के प्रेम
संबंध सारी दुनिया को पता ही हैं संभवत: आने वाले समय मे यह फिल्म ऐसी अन्य
एतिहासिक फिल्मों के निर्माण का रास्ता खोलेगी जो हमें इतिहास के कई किरदारो के
विषय मे बताएँगी | अत: ज्योतिष द्वारा देखे तो यह फिल्म
अवश्य ही नाम व दाम दोनों कमा पाने सफल रहेगी भले ही यह फिल्म जगत की कमाई का एक
नया इतिहास न लिख पाये | हमारा ऐसा मानना हैं की यह फिल्म
धीरे धीरे जनता मे अपनी पकड़ बनाती जाएगी और अच्छा व्यवसाय करेगी जो लगभग 100-200
करोड़ का हो सकता हैं | वैसे इसी दिन आ रही शाहरुख खान की
फिल्म “दिलवाले” से भी इसका दिलचस्प मुक़ाबला होता दिख रहा हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें