गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

देहरादून मे ज्योतिष सम्मेलन का सफल आयोजन

देहरादून मे ज्योतिष सम्मेलन का सफल आयोजन

दिनांक 29 नवंबर 2015 को देहरादून उत्तरांचल मे एक ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन गुरु कृपा ज्योतिष धाम के संस्थापक डॉ पी॰पी॰एस राणा के द्वारा किया गया इस सम्मेलन मे भारत वर्ष के नामी गिरामी ज्योतिषियो जिनमे प्रमुख श्री ललित कुमार जोशी,श्री रमेश सेमवाल,श्री विनायक,श्री संजीव अग्रवाल,श्री लेखराज शर्मा,श्री गौतम ऋषि पाराशर,श्री के के शर्मा,श्री राहुल शर्मा,श्री गोपाल राजू,श्री रतन वशिष्ठ,श्रीमती रश्मि चौधरी,कुमारी हरलीन कौर,श्री अजित रघुवंशी आदि ने अपने ज्योतिषीय ज्ञान का परिचय दिया व ज्योतिष पर अपने विचार प्रकट किए तथा समान्यजन की ज्योतिषीय समस्यायों का समाधान किया देहरादून मे यह अपनी तरह का तीसरा आयोजन था जो डॉ राणा के नेत्रत्व मे किया गया था ज्ञात रहे डॉ राणा पहले भी इस तरह के दो ज्योतिषीय सम्मेलनों का आयोजन देहरादून मे कर चुके हैं | इस बार का यह सम्मेलन पिछली दोनों बार से अलग था इस बार मुख्य अतिथि के रूप मे राज्य के मुख्य मंत्री जी आने से इस सम्मेलन मे जहां चार चंद लगे वही जनता की अतुलनीय भागीदारी होने से पूरे उत्तरांचल व ज्योतिष जगत मे इस सम्मेलन की चर्चा रही |

ज्योतिष जगत मे डॉ राणा का नाम प्रश्न शास्त्र व चिकित्सा ज्योतिष मे बड़े सम्मान के साथ लिया जाता हैं डॉ राणा ने जहां इस तरह के तीन सफल आयोजन करके ज्योतिष का मान बढ़ाया हैं वही इन तीनों सम्मेलनों को निशुल्क कर उन आयोजको को भी यह बताने का प्रयास किया हैं की यदि ज्योतिष सम्मेलनों को व्यावसायिक सम्मेलन ना बनाया जाये तो न सिर्फ ज्योतिष जगत का भला होगा बल्कि जनता को भी इससे लाभ मिलेगा (आए दिन देश भर मे ऐसे कई ज्योतिष सम्मेलन आयोजित होते हैं जिनमे सहभागिता शुल्क 1000 से 5000 रुपये तक होता हैं जो ना सिर्फ ज्योतिषी का बल्कि ज्योतिष जगत का अपमान ही करता हैं सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे ज्योतिषी जो ज्योतिष के विषय मे कुछ नहीं जानते वहाँ अपनी शेख़ी बघारते हैं ) हम यह मानते हैं की ऐसे सम्मेलनों मे खर्चा अवस्य होता हैं परंतु यदि यह खर्च ज्योतिषियो से केवल भोजन इत्यादि हेतु लिया जाये तो वाजिब जान पड़ता हैं सिर्फ अपने महिमामंडन करवाने के लिए इतना धन व समय लिया जाना ठीक नहीं लगता और ना ही इससे कुछ हासिल ही होता हैं | अभी कुछ दिन पहले अंबाला मे हुये ऐसे ही आयोजन मे हम सबने देखा की एक टीवी अदाकारा के साथ फोटो खिचवाने के लिए ज्योतिषियो का क्या हाल रहा अब कोई आयोजक से पूछे की एक टीवी अदाकारा को ज्योतिष सम्मेलन मे मुख्य अतिथी बनाने का क्या प्रयोजन हैं सिर्फ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ज्योतिष का व ज्योतिषियो का इस तरह से व्यवहार करना कहाँ तक उचित हैं |

यहाँ हम यह भी बताते चले की ऐसे हमारे कई ज्योतिष विद्वान मित्र हैं जो समय समय पर ज्योतिष के सम्मेलन,गोष्ठिया आदि करते रहते हैं जिनमे ना सिर्फ ज्योतिष के विषय मे गुढ़ चिंतन व शोध होता हैं बल्कि आम जनता की ज्योतिषीय समस्याओ का समाधान भी होता हैं जिनमे प्रमुख नाम मोदिनगर के श्री विनायक जी व अखिलेश कौशिक,मेरठ के संजीव अग्रवाल,रुड़की के श्री रमेश सेमवाल,दिल्ली के श्री अरुण बंसल (फ्यूचर पॉइंट),के॰के॰ शर्मा (ज्योतिष गुरु एस्ट्रो पॉइंट) आदि प्रमुख हैं यह सभी ना सिर्फ ज्योतिष जगत मे अपना बेहतरीन काम कर रहे हैं बल्कि सच्चे मायनो मे ज्योतिष आम जनता तक पहुंचा रहे हैं |  

यह हमारा दुर्भाग्य रहा की अस्वस्थ होने के कारण हम इस सम्मेलन मे भाग नहीं ले पाये पर हम व हमारा ज्योतिष गुरु परिवार डॉ राणा की इस बेहतरीन ज्योतिष सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई देता हैं व हमेशा की भांति उन्हे अपना सहयोग देते रहने के अपने प्रण को दोहराता हैं और साथ साथ यह कामना भी करता हैं भविष्य मे भी डॉ राणा ऐसे ही सफल आयोजन कर ज्योतिष का मान बढ़ाएँगे |


यदि आप भी ज्योतिष,धर्म,कर्मकांड आदि से जुड़े हुये हैं और अपने राज्य मे ज्योतिष का सम्मेलन करवाना चाहते हैं तो “ज्योतिष गुरु एस्ट्रो पॉइंट” परिवार आपकी इसमे सहायता कर सकता हैं अधिक जानकारी के लिए पत्रिका के दिल्ली कार्यालय मे संपर्क करे |      

कोई टिप्पणी नहीं: