मंगलवार, 11 अगस्त 2015

ऐसे बने भाग्यवान

ऐसे बने भाग्यवान

आप बहुत मेहनत करते हैं फिर भी आपको लाभ प्राप्त नहीं होता हैं लाख प्रयत्न करने पर भी सफलता कोसो दूर रहती हैं हमेशा आर्थिक परेशानिया लगी रहती हैं तो अवश्य ही आप के भाग्य मे कुछ न कुछ कमी हैं रुकावट हैं हम प्रस्तुत लेख मे भाग्य वृद्धि के कुछ उपाए प्रेषित कर रहे हैं जिन्हे पूर्ण श्रद्धा से करने पर आप अवश्य ही भाग्यवान बन जाएंगे ऐसा हमारा पूर्ण विश्वास हैं |
1)  प्रात: काल उठते समय अपनी नासिका के स्वरो को जाँचे जो स्वर चल रहा हो बंद आँखों से उस तरफ की हथेली को चेहरे पर सहलाकर उसके दर्शन करे |अब दोनों हथेलियो को देखते हुये अपने इष्ट को याद करते हुये निम्न श्लोक को पढे |
कराग्रे वस्ते लक्ष्मी; कर मध्ये सरस्वती |
करमुले तू गोविंद; प्रभाते कर दर्शनम ||
अब दैनिक क्रिया से नीव्रत हो शांत बैठकर गायत्री मंत्र के मानसिक जाप एक निश्चित संख्या मे कर नवग्रह शांति श्लोक भी पढे |स्नान के उपरांत ताम्र पात्र से सूर्य को अर्ध दे 7 बार इस श्लोक का उच्चारण करे |
एहि सूर्य सहस्त्रयांशो तेजो राशे जगतपते;|
अनुकम्पय मां भकत्या ग्रहारनाध्यमदिवाकर;||
2)  अपने नित्य पूजन मे घी के दिये मे दो लौंग डालकर पुजा करे |
3)  संध्या के समय चमेली के तेल का दिया जलाया करे व लक्ष्मी श्रोत का पाठ करे |
4)  घर से निकलते समय चमेली का तेल दोनों कानो के पिछले भाग मे लगाए करे |
5)  नित्या कपूर मे 5 लौंग जलाया करे | महत्वपूर्ण कार्यो मे उसकी राख़ को शरीर मे लगाकर जाये |
6)  रविवार को सोते समय बर्तन मे दूध मिश्रित जल भरकर ढककर सिरहाने नीचे रखकर सोये |सोमवार प्रात;स्नान आदि कर यह जल किसी बबुल या कीकर के पेड़ पर चढाए ऐसा 11 सोमवार करे|
7)  इस सौभाग्य यंत्र को भोजपत्र या तांबे पर खुदवा कर दुकान,मकान मे रखे |
8642
2468
6824
4286
8)  प्रतिदिन पक्षियो को दाना व चींटीयो को मीठा दिया करे |
9)  बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लेते समय बाए हाथ से बाया पैर तथा दाये हाथ से दाया पैर छुआ करे |
10)  वर्ष मे यदि संभव हो तो दो बार ज़िंदा मछलियो को जल मे छोड़ दे |
11)  नारियल मे छेद कर मेवे,शक्कर तथा घी भरकर चींटीओ के लिए किसी पेड के नीचे दबा दे| ऐसा वर्ष मे दो या तीन बार करे | इस क्रिया को कीड़ी नागरा कहते हैं |
12)  प्रतिदिन भोजन मे से कुछ हिस्सा गाय,कुत्ते व कव्वे को ज़रूर डाले |
13) अपनी आय का दसवां हिस्सा गरीबो हेतु दान दिया करे |
14) हिंजड़ों को हरी वस्तुए दान देकर उनसे कोई एक सिक्का तथा आशीर्वाद लेकर वह सिक्का अपने धनस्थान मे रखे |

इस प्रकार इन छोटे छोटे उपायो से आप स्वयं को भाग्यवान बना ना सिर्फ अपनी आर्थिक स्थिति मे सुधार ला सकते हैं बल्कि जीवन मे सफल भी हो सकते हैं और कह सकते हैं की आप भी हैं भाग्यवान .........

कोई टिप्पणी नहीं: