रविवार, 4 अगस्त 2013

राशि व शेयर बाज़ार

शेयर बाज़ार के चढ़ने व उतरने मे ग्रहो के अतिरिक्त राशिया भी अपना प्रभाव डालती हैं पिछले दिनो 31 मई को जैसे ही गुरु ग्रह ने अपना राशि परिवर्तन वृष से मिथुन राशि  मे किया उसी दिन शाम को शेयर बाज़ार 450 अंक नीचे आकार बंद हुआ जिससे यह बात एक बार फिर साबित हुई की ज्योतिष शेयर बाज़ार के उतार चढ़ाव मे काफी अहम भूमिका रखता हैं समय समय पर हम अपने व्यापारी भाइयो के लिए शेयर बाज़ार से जुड़े कुछ ज्योतिषीय सूत्र अपने लेखो के माध्यम से लिखते रहते हैं इस लेख मे हमने राशियो मे पड़ने वाले प्रभावों से शेयर बाज़ार मे क्या क्या बदलाव आते हैं यह बताने का प्रयास किया हैं |
मेष,सिंह व धनु रशिया अग्नि तत्व रशिया हैं अत; इस राशियो मे ग्रहो के प्रभाव से शेयर बाज़ार मे तेज परिवर्तन आते हैं ,वृष कन्या मकर रशिया पृथ्वी तत्व की हैं इनमे ग्रहो के प्रभाव से शेयर बाज़ार मे बदलाव धीरे धीरे आता हैं वही मिथुन तुला व कुम्भ राशि वायु तत्व होने से ग्रह प्रभाव द्वारा शेयर बाज़ार मे अचानक बदलाव लाती हैं (31 मई 20को गुरु मिथुन राशि मे प्रवेश कर गए )जबकि जल तत्व रशिया कर्क,वृश्चिक व मीन रशिया ग्रह प्रभाव द्वारा शेयर बाज़ार मे स्थिर रूप से बदलाव देती हैं |

आइये प्रत्येक राशि के अनुसार जानते हैं की ग्रहो का इन राशियो मे प्रभाव होने से शेयर बाज़ार किस प्रकार प्रभावित होता हैं |
मेष राशि-यह राशि शेयरो मे अत्याधिक मंदी लाती हैं |

वृष राशि-यह तेजी दर्शाती हैं परंतु शेयरो के भाव मे एक तरफा वृद्दि ही इसमे ज़्यादा होती हैं

मिथुन राशि-इस राशि मे शेयर तुरंत बढते घटते रहते हैं यह कोमोडिटी ट्रेडिंग के लिए या रोज़मर्रा की खरीददारी के लिए लाभकारी राशि हैं |
कर्क,सिंह,मकर व कुम्भ रशिया मंदी कारक रशिया है जो मंदी ही दर्शाती हैं |

कन्या राशि मिश्रित फल देती हैं जबकि तुला राशि तुरंत उछाल व गिराव दर्शाती हैं |
वृश्चिक,धनु,मीन रशिया तेजी बताती हैं इनमे शेयर बाज़ार तेजी से बढ़ता हैं तथा धीरे धीरे उतार की ओर आता हैं |


इस प्रकार हम राशि व ग्रहो की स्थिति अनुसार शेयर बाज़ार मे निवेश कर अपने लाभ को बढा सकते हैं  |

कोई टिप्पणी नहीं: