सोमवार, 29 अक्तूबर 2012

नौकरी, पदोन्नति


नौकरी निम्न दशाओ मे प्राप्त होती हैं |

-लग्नेश की दशा मे |

-सप्तमेश की दशा मे |

-नवमेश की दशा मे |

-दशमेश की दशा मे |

-राहू-केतू की दशा मे |

-1,6,9,10 भावो मे बैठे ग्रहो की दशा मे |

-दशमेश संग बैठे ग्रह की दशा मे |

-दशम भाव या दशमेश को देख रहे ग्रह की दशा मे |

-दशमेश के राशि स्वामी की दशा मे |

-दशमांश लग्न स्वामी की दशा मे |

-इनके अतिरिक्त यदि धनेश और लाभेष एक ही हो तो उनकी दशा मे |

-छठे घर के स्वामी(षष्ठेश) की दशा मे |



नौकरी प्राप्ति के समय गोचरीय नियम –
-शनि और गुरु का लग्न,लग्नेश,दशम,दशमेश से किसी प्रकार से संबंध (लग्न या चन्द्र लग्न दोनों से देखे)

पदोन्नति इन दशाओ मे होती हैं |

-लग्नेश की दशा मे |

-ऊंच के ग्रह की दशा मे |

-सप्तमेश की दशा मे या सप्तम भाव को देख रहे ग्रह की दशा मे |

-नवमेश की दशा मे |

-राहू केतू की दशा मे |

-दशमेश जिस राशि मे उसके स्वामी की दशा मे |

-दशमांश लग्नेश की दशा मे |

-दशमेश की दशा मे या दशम भाव को देख रहे ग्रह की दशा मे |

-इसके अतिरिक्त दशमेश संग बैठे ग्रह की दशा मे |

-लाभेष की दशा मे |


पदोन्नति के समय के गोचरीय नियम-

-दशानाथ/अंतर्दशानाथ का लग्न/लग्नेश,छठे भाव/षष्ठेश,दशम भाव/दशमेश से किसी भी प्रकार का संबंध|

-शनि-गुरु का सप्तम भाव/सप्तमेश,दशम भाव/दशमेश से किसी भी प्रकार का संबंध (चन्द्र लग्न से भी देखे)


जैमिनी दृस्टी से नौकरी प्राप्ति का समय-

-अमात्यकारक का दशानाथ/अंतर्दशानाथ राशियो पर प्रभाव होना चाहिए |

-दशानाथ/अंतर्दशानाथ से अमात्यकारक दशम या एकादश भाव मे होना चाहिए |

-जैमिनी के राजयोग बनाने वाले ग्रहो मे से कम से कम 2 ग्रहो का दशानाथ/अंतर्दशानाथ की राशि 
पर प्रभाव होना चाहिए |


जैमिनी दृस्टी से पदोन्नति का समय-

-अमात्यकारक का दशानाथ/अंतर्दशानाथ राशियो पर प्रभाव या उन राशियो से अमात्यकारक को  दशम/एकादश भाव मे होना चाहिए |

-दाराकारक का दशानाथ/अंतर्दशानाथ से सप्तम/दशम/एकादश भावो या इनके स्वामियो से संबंध होना चाहिए |



रविवार, 28 अक्तूबर 2012

चमत्कारी फलादेश


चमत्कारी फलादेश

1)  लग्नेश लग्न या दूसरे भाव मे –बिना परिश्रम के धन |

2)  लग्न मे सिंह का बुध या कुम्भ का गुरु-तीन पीढ़ियो हेतु धन |

3)  दूसरे भाव मे लग्नेश,द्वितीयेश 11 भाव मे एकादशेश लग्न मे-गढ़ा धन मिल|

4)  चन्द्र मकर राशि का अकेला –विफलता व कलंक एक बार अवश्य मिले |

5)  चन्द्र (शनि राहू) संग या मंगल राहू संग-मानसिक विक्षिप्त | 

6)  लग्न मे तुला का शनि –प्रथम आने वाला विध्यार्थी |

7)  बुध मेष का दूसरे भाव मे –पत्नी का प्रभाव रहे |

8)  मेष लग्न –उतावला जातक |

9)  मकर लग्न मे ही केतू-क्षय रोग 7 भाव मे पत्नी को क्षय रोग  |

10) चतुर्थ भाव मे चन्द्र शनि की युति-बचपन व किशोरावस्था मे विपत्ति |

11) (बुध-शुक्र) सातवे भाव मे-पत्नी सुख नहीं |

12) कन्या लग्न के अंतिम नवांश का जन्म –नपुंशक |

13) शुक्र कन्या- मिथुन नवांश मे-पत्नी संतुष्ट नहीं |

14) (बुध–शनि)-लैंगिक विकार |

15) (सूर्य-बुध) लग्न या सप्तम भाव मे-दाम्पत्य जीवन कष्ट मे |

16) बुध सप्तमेश होकर चतुर्थ भाव मे –पत्नी आजीवन मायके मे ही रहे किसी भी कारण |

17) बुध अष्टमेश होकर सप्तम भाव मे –दो विवाह,यात्राए एवं मृत्यु |

18) लग्न मे गुरु,दूसरे भाव मे मंगल शनि बुध तथा चन्द्र –विवाह से पहले माँ की मृत्यु |

19) लग्न मे गुरु,दूसरे भाव मे मंगल शनि बुध तथा सूर्य –विवाह से पहले पिता की मृत्यु |

20) मिथुन लग्न मे बुध शनि मंगल लग्न मे-लैंगिक दोष |

21) बुध लग्नेश या सप्तमेश संग –कामासक्त ज़्यादा |

22) बुध सप्तम भाव मे-कर्कशा पत्नी एवं शीघ्रपतन की बीमारी |

23) स्त्री की कुंडली मे चार ग्रह संग –दाम्पत्य सुख नहीं |

24) भाग्य स्थान मे धनु का सूर्य –संतान कम |

25) त्रिकोण के स्वामी त्रिकोण मे-तुरंत लाभ देते हैं |

26) सूर्य चन्द्र संग-शिक्षा मे बाधा |

27) भाग्य स्थान का राहू-पिता सुख मे कमी |

28) भाग्य स्थान मे सूर्य या मंगल हो ओर नवमेश दुखस्थान मे पापकर्तरी मे हो –पिता जल्दी मर जाये |

29) मंगल शनि से सूर्य ओर चन्द्र त्रिकोण मे –बच्चा गोद दिया जाए |

30) नवमेश शनि चर राशि मे शुभ ग्रह से ना देखा जाता हो ओर सूर्य दुखस्थानों मे हो- दत्तक पुत्र बने |

31) मंगल दूसरे घर मे-बड़े भाई का कर्तव्य निभाए तथा ससुराल से लाभ प्राप्त करे |

शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2012

मधुमेह


मधुमेह

वर्तमान समय मे तेजी से बढ़ते हुये रोगो मे से एक “डायबिटिस” अर्थात मधुमेह नामक रोग हैं यह रोग “साइलेंट किलर” की भाति धीरे धीरे प्रत्येक 10 मे से 4 व्यक्तिओ को अपने कब्जे मे लेता जा रहा हैं | आजकल के इस भागदौड़ वाले समय मे हमारी अनियमित दिनचर्या ने भी इस रोग को तेजी से बढ़ने मे मदद की हैं |

दैनिक जीवन मे शक्ति प्राप्त करने के लिए मानव शरीर की कोशिकाओ को ग्लूकोज नामक अवयव चाहिए होता हैं जो हमारे भोजन से प्राप्त होता हैं इस ग्लूकोज को विभिन्न कोशिकाओ मे पहुचाने हेतु अग्नाशय (पेंक्रियाज़ )द्वारा एक हारमोन “इंसुलिन” निकाला जाता हैं जो रक्त कोशिकाओ मे ग्लूकोज पहुँचाता हैं जिससे शरीर को शक्ति प्राप्त होती हैं जब यह इंसुलीन किसी भी कारण से ठीक से निर्मित नहीं हो पाता हैं तब हमारे शरीर मे रक्त शर्करा का चय-अपचय(मेटाबौलिज़्म ) सही ढंग से ना हो पाने से रक्त मे ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती हैं जिसे उचित मात्रा मे गुर्दे अवशोषित नहीं कर पाते हैं और हमारे शरीर मे ग्लूकोज की अधिकता के कारण यह मधुमेह नामक रोग जन्म ले लेता हैं |

यह रोग दो प्रकार का होता हैं डी-वन तथा डी-टू

डी-वन -इस प्रकार का मधुमेह बचपन से होता हैं व इंसुलिन पर आधारित होता हैं इसमे रोगी को प्यास ज़्यादा लगती हैं तथा पसीना भी ज़्यादा आता हैं |

डी-टू इस प्रकार के मधुमेह का जन्म अन्य बाहरी कारणो से होता हैं जैसे अनुचित खानपान आदि  यह भी दवाइयो व इंसुलिन द्वारा संतुलित किया जाता हैं यह थोड़ा गंभीर किस्म का होता हैं जिससे व्यक्ति के कई आवशयक अंगो पर दुसप्रभाव पड़ने लगता हैं |

आईए ज्योतिषीय दृस्टी से इस रोग के होने की संभावना का पता लगाते हैं |
पेंक्रियाज़ (अगनाशय) आमाशय के नीचे तथा पेट के ऊपरी भाग मे होती हैं ज्योतिषीय दृस्ति से यह  कुंडली मे पंचम भाव द्वारा देखी जाती हैं जिस भाव का कारक गुरु ग्रह माना जाता हैं | गुरु ग्रह ही यक्रत(लीवर ),गुर्दो तथा पेंक्रियाज़ का कारक भी हैं | पेंक्रियाज़ का कुछ हिस्सा शुक्र ग्रह के हिस्से मे भी आता हैं जो शरीर मे बनने वाले हार्मोन्स को संतुलित करता हैं | हमारे शरीर मे रक्त का कारक मंगल ग्रह माना गया हैं जो इस बीमारी मे एक अहम भूमिका निभाता हैं (रक्त की जांच से ही मधुमेह की पुष्टि की जाती हैं )

इस प्रकार मुख्यतः पंचम भाव,पंचमेश,गुरु,मंगल व शुक्र ग्रह को इस रोग की पहचान हेतु अध्ययन किया जाता हैं |समान्यत:किसी भी रोग हेतु हमें अन्य भाव जैसे लग्न,द्वितीय (खानपान)षष्ठ  (रोग) तथा अस्टम भाव (दीर्घ रोग) भी देखने पड़ते हैं परंतु इस लेख मे हम केवल मधुमेह रोग होने की संभावना की चर्चा कर रहे हैं अत: यहाँ हम सिर्फ उसी से संबन्धित भावो एवं ग्रहो का अध्ययन करेंगे |

शुक्र गृह की भूमिका –पेंक्रियाज़ के कुछ हिस्से का कारक होने के साथ साथ शुक्र मूत्र का कारक भी हैं (उत्तर कालामृत मे ऐसा कहाँ गया हैं ) तथा शरीर मे अत्यधिक शर्करा की मात्रा का पता मूत्र के द्वारा ही चलता हैं इसलिए इस रोग मे शुक्र का शामिल होना अवश्यंभावी प्रतीत होता हैं (शुक्र मूत्रेन्द्रिय का कारक भी हैं और इस रोग से पीड़ित व्यक्ति बहुमूत्र से पीड़ित भी रहता हैं )
अत:निश्चित रूप से शुक्र गृह का नीच राशि मे होना,दोषयुक्त होना,पाप प्रभाव मे होना,6,8,12,भावो मे होना इस रोग का एक कारण हो सकता हैं |

गुरु ग्रह की भूमिका-यह रोग मिठास या सर्करा से संबन्धित हैं जिसका ज्योतिषीय दृस्टी से कारक ग्रह गुरु हैं इसके अलावा गुरु यक्र्त,गुर्दो एवं पेंक्रियाज़ का कारक भी हैं वही यह विस्तारता हेतु भी जाना जाता हैं और यह रोग विस्तारता लिए ही दिन प्रतिदिन बढ़ता रहता हैं यानि फैलता रहता हैं अत:कहाँ जा सकता हैं गुरु का किसी भी रूप मे पीड़ित होना,नीच राशि मे होना,वक्री होना 6,8,12 भावो मे होना इस रोग को जन्म दे सकता हैं |

मंगल ग्रह की भूमिका –चूंकि यह रोग रक्त मे सर्करा की मात्रा लिए होता हैं तथा इस रोग की पुष्टि रक्त की जांच द्वारा ही की जाती हैं  और रक्त का हमारे शरीर मे कारक मंगल ग्रह माना जाता हैं इसलिए मंगल ग्रह की भी स्थिति का अध्ययन ज़रूरी हो जाता हैं पहले प्रकार के मधुमेह (डी वन)के रोगियो हेतु मंगल ग्रह को हमने कई पत्रिकाओ मे पीड़ित पाया |
इन सबके अतिरिक्त कुछ और ज्योतिषीय योग भी हैं जो शरीर मे इस रोग की पुष्टि करते हैं जिनमे कुछ निम्नलिखित हैं|

-गुरु व शनि का किसी भी प्रकार से संबन्धित होना |
-तुला राशि पर पाप प्रभाव होना (कालपुरुष की कुंडली मे यह सप्तम भाव की राशि हैं जिसका कारक शूक्र माना गया हैं यही भाव गुर्दो से भी संबन्धित होता हैं )
-लग्नेश,पंचमेश,पंचम भाव,गुरु,शुक्र का राहू-केतू प्रभाव मे होना |
-शुक्र षष्ठ भाव मे तथा गुरु द्वादश भाव मे होना |
-नीच शुक्र का केंद्र मे होना |
-लग्न या लग्नेश का राहू-केतू अक्ष मे होना |(हमने इसे लगभग 60%कुंडलिओ पर सही पाया )
-के पी पद्दती के अनुसार भाव संधि का उपस्वामी शुक्र,गुरु या चन्द्र होकर लग्न या षष्ठ भाव या कर्क,तुला,वृश्चिक,मीन राशि से संबंध रखते हो यह रोग होता हैं |

आइये` अब  कुछ कुंडलियो मे इस रोग की पुष्टि करते हैं |

1) (23/11/1964 23 :15 दिल्ली)प्रस्तुत कर्क लग्न की कुंडली मे पंचम भाव राहू-केतू अक्ष मे हैं तथा पंचमेश मंगल शनि द्वारा द्र्स्ट हैं शनि पंचम भाव को भी देख रहा हैं |गुरु वक्री अवस्था मे हैं,शुक्र मंगल के नक्षत्र मे हैं तथा मंगल स्वयं पंचमेश होकर शनि के प्रभाव मे हैं |इस प्रकार सभी कारक व भाव पीड़ित होने से मधुमेह की पुष्टि होती हैं जातक पिछ्ले 10 वर्षो से इस रोग से पीड़ित हैं |

2) (15/8/1954 5:00 दिल्ली )कर्क लग्न की इस कुंडली मे पंचमेश मंगल राहू-केतू अक्ष मे छठे भाव मे हैं पंचम भाव पापकत्री मे हैं गुरु12वे भाव मे राहू केतू प्रभाव मे हैं तथा शुक्र अपनी नीच राशि मे हैं यह जातक काफी समय से इस रोग से पीड़ित हैं

3) (11/9/1996 21:45 तिरुचिल्लापिल्लई ) मीन लग्न की कुंडली मे लग्न राहु-केतु अक्ष मे हैं पंचमेश चन्द्र छठे भाव मे हैं पंचम भाव मे मंगल नीच राशि का हैं गुरु शनि द्वारा द्रस्ट हैं तथा शुक्र मंगल से पीड़ित हैं इस प्रकार सभी अवयव पीड़ित होने से यह बच्ची जन्म के कुछ समय बाद से ही इस रोग से पीड़ित हो गयी हैं व इसका  दवाइयो व इंसुलिन द्वारा इलाज़ चल रहा हैं |

4)(3/9/1964  20:59 चेन्नई ) मेष लग्न की इस पत्रिका मे पंचम भाव व पंचमेश सूर्य पर वक्री शनि की दृस्टी हैं लग्नेश मंगल राहू केतू अक्ष मे हैं तथा गुरु व शुक्र दोनो मृतावस्था मे हैं इन सब कारणो से जातिका काफी समय से इस रोग से पीड़ित हैं |

5) (1/10/1970 6:00 रोहतक) कन्या लग्न की इस कुंडली मे लग्नेश बुध 12वे भाव मे मंगल संग राहू-केतू अक्ष मे हैं |पंचमेश शनि नीच राशि मे अष्टम भाव से पंचम भाव व दूसरे भाव को देख रहे हैं जहां गुरु व शुक्र हैं गुरु स्वाति तथा शुक्र विशाखा नक्षत्र मे हैं अत: सभी अवयव पीड़ित होने से जातक पिछ्ले सात सालो से मधुमेह से पीड़ित हैं |

6) (8/11/1962 5:00 दिल्ली) कन्या लग्न की इस पत्रिका मे पंचमेश शनि राहू केतू प्रभाव मे हैं और इस भाव पर मंगल की दृस्टी भी हैं गुरु छठे भाव मे हैं व शुक्र वक्री अवस्था मे दूसरे भाव मे मंगल द्वारा द्रस्ट भी हैं |इस जातक को भी काफी समय से मधुमेह हैं |
प्रस्तुत सभी कुंडलिओ मे डी-वन प्रकार का मधुमेह हैं |

आइए अब डी-टू प्रकार के मधुमेह की कुछ कुंडलिओ को देखते हैं |
1  
(  1) 17/8/1940 11:30 आगरा) तुला लग्न की इस पत्रिका मे पचमेश शनि नीच राशि का गुरु संग सप्तम भाव मे हैं जिसकी लग्न व शुक्र दोनों पर दृस्टी हैं पंचम भाव पर सूर्य मंगल दोनों की दृस्टी हैं अत: इस रोग की पुष्टि हो रही हैं इस व्यक्ति की मृत्यु इस रोग के कारण गुर्दे खराब होने से ही हुयी |

2 2)  (29/1/1939 5:00 दिल्ली)धनु लग्न की इस पत्रिका मे पंचमेश मंगल 12वे भाव मे शुक्र संग हैं पंचम भाव राहू-केतू अक्ष मे हैं गुरु शतभिषा नक्षत्र मे होकर तीसरे भाव मे मंगल द्वारा द्रस्ट हैं |जातक मधुमेह से काफी समय से पीड़ित रहे तथा हृदय रोग से इनकी मृत्यु हुयी |

3 3)  (25/7/1976 4:00 दिल्ली)मिथुन लग्न की इस पत्रिका मे पंचम भाव राहू-केतू अक्ष मे हैं पंचमेश शुक्र सूर्य शनि व लग्नेश बुध संग दूसरे भाव मे अस्त अवस्था मे हैं तथा गुरु 12वे भाव मे हैं |जातक करीब 6 सालो से मधुमेह से पीड़ित हैं |

4 4)  (14/7/1958 00:50 कलकत्ता)मेष लग्न की इस कुंडली मे पंचमेश सूर्य मृतावस्था मे तीसरे भाव मे हैं ,पंचम भाव पर शनि की दृस्टी हैं गुरु छठे भाव मे हैं शुक्र पर शनि का प्रभाव हैं तथा लग्नेश मंगल व लग्न पर राहू केतू अक्ष हैं | जातक 2003 से मधुमेह से पीड़ित हैं |

5 5)  (13/1/1956 14:21 गाजियाबाद) वृष लग्न की इस पत्रिका मे पंचम भाव पर केतू प्रभाव हैं पंचमेश बुध पर शनि की दृस्टी हैं गुरु वक्र अवस्था मे हैं शुक्र पर मंगल की दृस्टी हैं तथा लग्न पर राहू केतू अक्ष हैं |जातक मधुमेह से पीड़ित हैं तथा प्रतिदिन इन्हे इंसुलिन लेनी पड़ती हैं |
\
6 6)  (24/7/1964 11:30 कानपुर) कन्या लग्न की इस कुंडली मे पंचमेश शनि छठे भाव मे वक्र अवस्था मे हैं पंचम भाव पापकत्री मे द्वादशेश सूर्य के प्रभाव मे भी हैं गुरु अष्टम भाव पर शनि का प्रभाव हैं तथा शुक्र नवम भाव मे मंगल के नक्षत्र मे हैं मंगल स्वयं राहू केतू अक्ष मे हैं लग्नेश बुध पर भी शनि षष्ठेश की दृस्टी  हैं  इस प्रकार सभी अवयवो पर प्रभाव होने से जातिका को कई सालो से यह रोग लगा हुआ हैं |

इस प्रकार हमने अन्य कुंडलियो मे भी इसी तरह के परिणाम पाये हैं जिनका उल्लेख हमने चार्ट के रूप मे प्रस्तुत किया हैं |

हमने लगभग 1100 कुंडलिओ का अध्ययन कर कुछ इस प्रकार के नतीजे प्राप्त  किए |
मधुमेह नामक यह रोग ग्लूकोज की मात्रा रक्त तथा शरीर के तंतुओ मे बढ जाने से उत्पन्न होता हैं जिससे पेंक्रियाज़ से निकालने वाला हारमोन ग्लूकोज को ठीक से पचा नहीं पाता हैं और यह रोग जन्म ले लेता हैं जिसके लिए मुख्य अवयव पंचम भाव,पंचमेश,गुरु,शुक्र व मंगल ग्रह होते हैं |





ऐसे बने भाग्यवान

आप बहुत मेहनत करते हैं फिर भी आपको लाभ प्राप्त नहीं होता हैं लाख प्रयत्न करने पर भी सफलता कोसो दूर रहती हैं हमेशा आर्थिक परेशानिया लगी रहती हैं तो अवश्य ही आप के भाग्य मे कुछ न कुछ कमी हैं रुकावट हैं हम प्रस्तुत लेख मे भाग्य वृद्धि के कुछ उपाए प्रेषित कर रहे हैं जिन्हे पूर्ण श्रद्धा से करने पर आप अवश्य ही भाग्यवान बन जाएंगे ऐसा हमारा पूर्ण विश्वास हैं |

   प्रात: काल उठते समय अपनी नासिका के स्वरो को जाँचे जो स्वर चल रहा हो बंद आँखों से उस तरफ की हथेली को चेहरे पर सहलाकर उसके दर्शन करे |अब दोनों हथेलियो को देखते हुये अपने इष्ट को याद करते हुये निम्न श्लोक को पढे |
कराग्रे वस्ते लक्ष्मी; कर मध्ये सरस्वती |
करमुले तू गोविंद; प्रभाते कर दर्शनम ||
अब दैनिक क्रिया से नीव्रत हो शांत बैठकर गायत्री मंत्र के मानसिक जाप एक निश्चित संख्या मे कर नवग्रह शांति श्लोक भी पढे स्नान के उपरांत ताम्र पात्र से सूर्य को अर्ध दे 7 बार इस श्लोक का उच्चारण करे |
एहि सूर्य सहस्त्रयांशो तेजो राशे जगतपते;|
अनुकम्पय मां भकत्या ग्रहारनाध्यमदिवाकर;||

    अपने नित्य पूजन मे घी के दिये मे दो लौंग डालकर पुजा करे |

    संध्या के समय चमेली के तेल का दिया जलाया करे व लक्ष्मी श्रोत का पाठ करे |

    घर से निकलते समय चमेली का तेल दोनों कानो के पिछले भाग मे लगाए करे |

   नित्या कपूर मे 5 लौंग जलाया करे | महत्वपूर्ण कार्यो मे उसकी राख़ को शरीर मे लगाकर जाये |

   रविवार को सोते समय बर्तन मे दूध मिश्रित जल भरकर ढककर सिरहाने नीचे रखकर सोये |सोमवार प्रात;स्नान आदि कर यह जल किसी बबुल या कीकर के पेड़ पर चढाए ऐसा 11 सोमवार करे|

    इस सौभाग्य यंत्र को भोजपत्र या तांबे पर खुदवा कर दुकान,मकान मे रखे |
8642
2468
6824
4286

   प्रतिदिन पक्षियो को दाना व चींटीयो को मीठा दिया करे |

    बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लेते समय बाए हाथ से बाया पैर तथा दाये हाथ से दाया पैर छुआ करे |

  वर्ष मे यदि संभव हो तो दो बार ज़िंदा मछलियो को जल मे छोड़ दे |
  नारियल मे छेद कर मेवे,शक्कर तथा घी भरकर चींटीओ के लिए किसी पेड के नीचे दबा दे| ऐसा वर्ष मे दो या तीन बार करे | इस क्रिया को कीड़ी नागरा कहते हैं |

 प्रतिदिन भोजन मे से कुछ हिस्सा गाय,कुत्ते व कव्वे को ज़रूर डाले |

 अपनी आय का दसवां हिस्सा गरीबो हेतु दान दिया करे |

 हिंजड़ों को हरी वस्तुए दान देकर उनसे कोई एक सिक्का तथा आशीर्वाद लेकर वह सिक्का अपने धनस्थान मे रखे |

इस प्रकार इन छोटे छोटे उपायो से आप स्वयं को भाग्यवान बना ना सिर्फ अपनी आर्थिक स्थिति मे सुधार ला सकते हैं बल्कि जीवन मे सफल भी हो सकते हैं और कह सकते हैं की आप भी हैं भाग्यवान .........