मंगल का वृश्चिक राशी में प्रवेश हो रहा हैं जिससे गोचर में अंगारक योग का निर्माण हो जायेगा (चूँकि राहू पहले से ही वृश्चिक राशी में हैं ) यह योग सभी शास्त्रों में बुरे योगो में जाना जाता हैं इस योग में जन्मे जातक को हथियार रखने वाला, गुस्सेबाज तथा दोस्तों व भाइयो का कर्ज़दार माना जाता हैं ।
इस योग के बनने से धरती पर आगज़नी,विमान व रेल दुर्घटनाये,साम्प्रदायिक हिंसाए,अप्राकतिक दुर्घटनाये होती हैं जिसकी शुरुआत आज सुबह ही नेपाल में हुए विमान हादसे से हो चुकी हैं ।
भारत की कुंडली में देखे तो यह योग सप्तम भाव में बनेगा जिससे भारत पर इसका प्रभाव कुछ ज्यादा ही रहेगा चूँकि भारत की कुंडली में मंगल सप्तम व द्वादश घर का मालिक हैं तथा राहू शुक्र के घर में लग्न में ही हैं और इस समय राहू सप्तम में ही हैं शुक्र स्वयं 1 तारीख को चतुर्थ भाव में आ जाएगा और नीचाभिलाशी हो जायेगा इन सभी प्रभावों से स्त्री जातको को बहुत कष्ट मिलेंगे तथा उनंके प्रति अपराधिक गतिविधिया बढ जाएगी । किसी बड़े अभिनेता या नेता की मृत्यु हो सकती हैं तथा भारत का खेलो में प्रदर्शन गिरने लगेगा संभवत हमारे कप्तान के फैसले ग़लत पड़ने लगेंगे ।
1 टिप्पणी:
nice article .please tell me, I'm Gemini ascendant and have angarak yoga (mars +rahu) in 6 th house in scorpio..is it good or bad? They are exactly 5degrees apart.see more -https://bit.ly/2I5Kaie
एक टिप्पणी भेजें