गुरुवार, 31 मार्च 2011

सबसे पहले आप सभी पाठको व मित्रो का धन्यवाद जिन्होंने हमें हमारी भविष्यवाणी के सही होने पर मुबारक बाद दी जिनमे प्रमुख नाम विशु,गगन,जयाजी,सुशील मिश्रा,जगदीश व नितिन हैं |
हमने अपने विश्वकप २०११ के पिछले विश्लेषण (क्या भारत विश्वकप जीत पायेगा) में यह बताया था की फाइनल में भारत व लंका की टीमे आएँगी और ऐसा ही हुआ भी हैं |
अब प्रत्येक भारतवासी यह जानना चाह रहा हैं की क्या भारत यह विश्वकप जीतेगा आईये ज्योतिषीय आधारपर इस सवालका जवाब जानने का प्रयास करते हैं |

भारत वर्ष वर्तमान समय में सूर्य में राहू की अन्तर्दशा से गुजर रहा हैं भारत की वृष लग्न की कुंडली में सूर्य तृतीय भाव में तथा राहू लग्न में स्थित हैं वर्तमान समय में राहू धनु राशी (लग्न कुंडली से अष्टम व चन्द्रकुंडली से छठे भाव तथा सूर्य मीन (कुंडली से एकादश तथा नवम भाव) में गोचर कर हैं जिनका गोचरवश प्रभाव सुख,धन लाभ, व अनिष्ट क्लेश होता हैं चूँकि अन्तर्दशानाथ का प्रभाव ज्यादा होता हैं जो की राहू हैं वह शुभफल दर्शा रहा हैं तथा स्वभावगत अचानक कुछ भी करवा पाने में सक्षम हैं अतः भारत को विश्व कप मिल सकता हैं
आईये ज़रा भारतीय कप्तान की कुंडली का विश्लेषण भी करते हैं धोनी की मिथुन लग्न तथा सिंह राशि की कुंडली में वर्तमान समय राहू में शनि की अन्तर्दशा चल रही हैं राहू पंचमेश शुक्र संग दुसरे भाव में हैं व शनि जो की भाग्येश,अष्टमेश हैं चतुर्थ भाव में गुरु संग हैं इन दोनों ग्रहों के प्रभाव से धोनी मार्च २०१२ तक शानदार कामयाबी प्राप्त करते रहेंगे,गोचर में राहू इनके सप्तम भाव में हैं( जिस कारण विवाह अचानक हुआ) तथा शनि चतुर्थभाव में हैं जिसपर कर्मेश गुरु की दृष्टी हैं चूँकि गुरु शनि दोनों की दृष्टी छठे (शत्रु व प्रतियोगिता ) में हैं वर्तमान समय धोनी एंड कम्पनी को हराना लगभग असंभव हैं और यह मई २०११ तक ऐसा ही चलेगा |
विश्वकप जैसे ऊंचे सम्मान के लिए हमें नवांश तथा दशमांस भी देखना पड़ेगा नवांश में दशानाथ राहू मंगल संग चतुर्थ भाव में बैठकर कर्मेश व कर्मभाव दोनों को देख रहा हैं व अन्तर्दशा नाथ शनि सम्मान करक व तृतीयेश सूर्य संग एकादश भाव में बैठकर लग्न व लग्नेश दोनों को देख रहा हैं तथा छठे भाव स्वामी मंगल के साथ ही हैं |
दशमांस में राहू सूर्य को नवम दृष्टी से देख रहा हैं तथा शनि गुरु संग बैठकर (छठे भाव में )मंगल तथा राहू दोनों को देख रहा हैं |
गोचर २ अप्रैल देखे तो भी राहू सप्तम भाव से लग्न को तथा शनि चतुर्थ भाव से दशम भाव में स्थित में सभी ग्रहों देख रहा होगा अतःयह कहा जा सकता हैं भारत यह विश्व कप अवश्य जीतेगा
विश्वकप हो और महान सचिन का ज़िक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता सचिन वर्तमान समय में राहू में शुक्र की दशा से गुजर रहे हैं राहू उनके चतुर्थ भाव में चन्द्र में संग हैं (गोचर में भी अभी वही हैं)तथा शुक्र अष्टम भाव में सूर्य संग हैं (गोचर में उनके छठे भाव में हैं )चन्द्र राशी से राहू का गोचर उन्हें अभी और भी कीर्तिमान बनाने का अवसर देगा हो सकता हैं की सचिन इस फाइनल में अपना महा शतक लगा ले |
अब ज़रा लंका की कुडली देखे तो पता चलता हैं की लंका इस समय गुरु में बुध की अन्तर्दशा से गुजर रहा हैं गुरु पंचम तथा बुध नवम भाव में हैं जो की एक शुभ प्रभाव दर्शा रहे हैं बुध दुसरे तथा ग्यारहवे भाव का स्वामी है जो उचित मात्रा में धन दिलवा सकता हैं परन्तु कप्तान संगकारा जो की इस समय मंगल में शनि के अन्तर्दशा से गुजर रहे हैं मंगल नीच राशी गत हैं तथा शनि दुसरे भाव में धन की प्राप्ति ही दर्शा रहे हैं सम्मान की नहीं |
अतः स्पस्ट रूप से कहा जा सकता हैं भारत,धोनी व सचिन पर राहू गृह का प्रभाव भारत को यह विश्व कप अवश्य दिला सकता हैं |

यह लेख "आप का भविष्य" नामक ज्योतिषीय पत्रिका में भी आप सब पढ़ सकते हैं



शनिवार, 26 मार्च 2011

जीत का ताज

यह कविता भारत की सेमी फाईनल में जीत के बाद हमें हमारे मित्र विश्वनाथ ने भेजी |

खुश है सारे सर पर  रखकर जीत का ताज
खेलें समझ बूझ कर सचिन रैना युवराज

खून बहा "ली" का, धराशायी हुआ पंटर  
बना जब पंजाबी पुत्तर  युवी मोटेरा का हंटर

सोच  समझ कर शक्ति जब यौवन से मिलती है
जीत उसी के सर लगती  मुस्कान वहीँ सजती है

जैसे खाने के बाद प्रतीक्षा होता आये  मैसूर पाक
भिड़ेंगे  पडोसी विश्व कप  में  मैच होगा  भारत पाक

चलेगी बल्ले का धार ,बाल बन निकले गोली
जीत जिसकी होगी वो मनायेगा  दूजी होली

--विश्वानि, २५  मार्च २०११

बुधवार, 16 मार्च 2011

इस होली पर करे कुछ सिद्द प्रयोग

१) यदि पैसे का नुक्सान हो रहा हो तो-होलिका दहन की शाम को मुख्यद्वार पर आटे का दोमुखी "दीया" बनाये पहले चौखट पर थोडा सा गुलाल छिड़ककर उस पर दो मुखी दीया जलाकर रखे साथ ही इश्वर से अपनी आर्थिक हानी रोकने के लिए निवेदन करे जब दीया जलने के बाद ठंडा हो जाए तो उसे जलती होली में रख आये |

२) यदि बीमारी पीछा ना छोड़ रही हो तो- होली की रात में चार गोमती चक्र लेकर दाए हाथ की मुठ्ठी  में लेकर बीमारी की मुक्ति की कामना करते हुए रोगी की ११ परिक्रमा करे फिर होलिका को एक जोड़ी लौंग घी में डुबोकर दो पान व थोड़ी सी मिश्री अर्पित करे गोमती चक्र लाकर चांदी की तार में रोगी के पलंग के चारो पायो में बाँध दे |

३) रोगमुक्त रहने के लिए- होली के दिन से १४ रपये की सब्जी २३ बुधवार तक काली गाय को खिलाये  |

४) व्यापार में लाभ हेतु- होली के दिन गणेश रुद्राक्ष धारण धारण करे तथा "ॐ गणपतये नमः" का  जाप मूंगे की माला से करे |

५) घर पर बरकत हेतु -चांदी की डिबिया में शुद्ध बासमती चावल भरकर और "ॐ नमो विष्णवे नमः "जपते हुए डिबिया को लाल कपडे से बांधकर तिजोरी अथवा भण्डार गृह  में रखे |

६) भाग्य वृदि हेतु -होली के दिन हनुमान जी के मंदिर में १ पान डंठल  सहित,११ लौंग, एक बूंदी का लड्डू वर्क लगाकर तथा एक अनार चढ़ाये |

७) क़र्ज़ घटाने के लिए होली के दिन गाय के आगे बांसुरी बजाते श्री कृष्ण का चित्र घर,दूकान,या कार्यालय  में लगाये |

८) मनोकामना पूर्ण करने के लिए होली के दिन से प्रतिदिन हनुमान जी को ५ गुलाब के पुष्प चढ़ाये|

९) रोज़गार प्राप्ति  हेतु- होली कि रात १२ बजे से पूर्व एक बेदाग़ निम्बू लेकर चौराहे पर जाए और उसकी चार फांक कर चारो कोनो में फ़ेंक दे पीछे मुड़कर ना देखे |

१०) रिश्तो में मधुरता हेतु- होली के दिन ५,५ रत्ती के ५ मोतियों का ब्रेसलेट  पहने  तथा हर  पूर्णिमासी को चांदी के पात्र में कच्चा दूध डालकर चन्द्रमा को अर्ग्य  दे |

११) यदि बिना वजह डर सा लगा रहता हो तो- होली के दिन एक पानी वाला नारियल एक  बताशा,फूल वाली २ लौंग,५० ग्राम पीली सरसों, ५० ग्राम काले  तिल रोगी के ऊपर से उतारा कर जलती होली में डाल देने से डर लगना बंद हो जाता हैं |

१२) नज़र दोष हो तो- होलिका की राख को ताबीज में भरकर काले धागे से अपने गले में बाँधने से नज़र उतर जाती   हैं |
   

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

रहिये रिकोर्ड्स के लिए तैयार

आयरलैड के उलटफेर ने इस विश्वकप में रोमांच भर दिया हैं, आने वाले दो हफ्तों में दो और  इसी प्रकार के उलट फेर देखने को मिलेंगे  इन्ही दो हफ्तों में कई विश्व रिकोड्स भी बनते दिख रहे हैं  भारत अपने मैच भी इन्ही दिनों खेलेगा जिससे यह रेकोर्ड्स भारत के खिलाडियो द्वारा भी बनते दिख रहे हैं खासतौर से सचिन,ज़हीर व सहवाग कोई न कोई विश्व रेकोर्ड अवश्य बनायेंगे, हो सकता हैं वन डे का उच्चतम आपको देखने को मिले वैसे भी भारत की ज़मीन बल्लेबाजो के लिए स्वर्ग हैं | जहा  तक भारत के आने  वाले दो मैचो का सवाल हैं  भारत यह दोनों  मैच थोड़े से संघर्ष के बाद जीत जायेगा | भारत की असली परीक्षा तो साउथ अफ्रीका के मैच में होगी |