हमारे एक पाठक ने हमसे जन्म लग्न निकालने का गणितीय तरीका माँगा हैं इस ब्लॉग के माध्यम से हम उनके इस प्रश्न का जवाब भेज रहे हैं
१) सर्वप्रथम दी गयी तारीख एवं मास से सारणी एक (टेबल्स ऑफ़ असेंडेंट नामक किताब से पेज २) से १२:०० बजे दोपहर का साइडरियल समय निकाले-
उदाहरण हेतु (३१-१-२०१० को १३:३० पर दिल्ली का एस. टी होगा )=२०:४०:०५
२) दिए गए सन(वर्ष) का इसी पुस्तक की सारणी २ पेज ४ से अंतर देखकर जोड़े या घटाए
यहाँ -२०:४०:०५+००:०१:२६ (वर्ष २०१० का अंतर )=२०:४१:३१
३) अब दिए गए स्थान का अंतर (आई एस टी ) इसी पुस्तक के पेज (१०० से १०९) से कर अंतर इस समय में जोड़े या घटाए
यहाँ -२०:४१:३१ +००:००:०३(दिल्ली का अंतर) =२०:४१:३४ [यह एस टी @१२:०० दोपहर का हैं ]
४) अब दिए गए समय का आई एस टी से एल ऍम टी बनाये
यहाँ समय१३:३०:००-००:२१:०८(दिल्ली एल ऍम सम )=१३:०८:५२
५) समय अन्तराल निकाले-१)यदि समय १२:०० से अधिक हैं तो १२:०० घटाए
२)यदि समय १२:०० से कम हैं तो इस समय को १२:०० से घटाए
यहाँ समय १३:०८:५२ (१२:०० से अधिक हैं तो इससे १२:०० घटाए ) जो की ०१:०८:५२ आएगा इस समय में एस टी अंतर जो की १० सेकण्ड प्रति घंटा की दर से होता हैं उसे जोड़े,यहाँ ०१:०८:५२+००:००:११ =०१:०९:०३ हुआ
चूँकि हमारा एल ऍम टी समय१२:०० से अधिक था इसलिए इस समय अंतराल को एस टी @१२:०० दोपहर पर जोड़ेंगे यदि समय १२१:०० से कम होता तो घटाते यहाँ ०१:०९:०३+२०:४१:३४=२१:५०:३७ आया इस समय को एस टी ऑफ़ इवेंट कहेंगे
६)अब दिए गए स्थान का अक्षांश सारणी द्वारा घंटे व मिनट से लग्न देखकर उतार ले यहाँ दिल्ली हेतु २८-३९ अक्षांश देखने पर यह गणना आती हैं
२१-५२ देखने पर १-१९-२५ लग्न तथा २१-४८ देखने पर १-१८-२४ लग्न आता हैं जिनका अंतर १:०१ =६१ सेकण्ड आया,हमारा समय २१-५०-३७ सारणी में नहीं था इसलिए उसके आगे व पीछे का लग्न समय देखा गया जिसमे ४ मिनट में ६१ सेकण्ड का अंतर आया हैं जो की हमारे एस टी इवेंट से एस टी ऑफ़ लोअर लग्न से घटाकर निकाला जा सकता हैं यहाँ (२१-५०-३७)-(२१-४८-००)=२:३७ सेकण्ड लगभग २.५ मिनट हुआ
अतः ४ मिनट में बदलता हैं ६१ सेकण्ड तो १ मिनट में बदलेगा ६१/४ और २.५ में बदलेगा ६१/४*२.५=३९ सेकण्ड लगभग,इस अंतर को हम अपने लोअर लग्न समय में जोड़कर अपना लग्न निकाल सकते हैं जो होगा
२१-४८-०० का समय १:१८:२४+००:००:३९=१:१९:०३
७)अब इस लग्न समय से अयंनांस अंतर वर्ष का जोड़े या घटाए (जो भी दिया हो )जिससे हमारा शुद्ध लग्न निकल आएगा
यहाँ(१-१९-०३) -००-०१-०१(२०१० का अंतर ) घटाने पर हमारा शुद्ध लग्न आएगा १-१८-०२
यह लग्न एक राशि गुजार चूका हैं अर्थात यह लग्न वृष लग्न होगा जिसके १८ मिनट व ०२ सेकण्ड गुजर चुके होंगे
हमारा उत्तर होगा की ३११२०१० को १३:३०:०० पर दिल्ली में वृष लग्न होगा जिसका शुद्धतम अंश १-१८-०२ होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें