दिनांक 15 मई 2025 से गुरु अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं वृष राशि से गुरु अब मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं आइए जानते हैं की गुरु के इस राशि परिवर्तन से बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा | ज्योतिष के छात्र जानते ही हैं की गुरु एक साथ 3 राशियो पर अपनी पाँचवी,सातवी व नवी दृस्टी डालते हैं जिससे इन राशि वालो को शुभता प्राप्त होती हैं इस गुरु के मिथुन राशि मे जाने से तुला राशि,धनु राशि व कुम्भ राशि वालों को शुभता प्राप्त होगी |
मेष : इस राशि से गुरु का यह तीसरा गोचर होगा जिस कारण इन राशि वालों की सोई हुई किस्मत चमक सकती है । अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है । मान सम्मान की प्राप्ति तथा करियर में तरक्की हो सकती हैं । घर मे सुख-शांति का माहौल बनेगा और बहन भाइयों से सहयोग मिलेगा,पत्नी व सांझेदारों से सम्बन्ध मधुर बनेंगे और पिता से भी रिश्तों में मजबूती आएगी |
वृष : इस राशि वालों से गुरु का यह दूसरा गोचर होगा जिससे आपका अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें सफलता मिलेगी । रोगों से मुक्ति मिलेगी मामा पक्ष से सहयोग प्राप्त हो सकता हैं,वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ेगी तथा कारोबार मे उन्नति के अवसर भी मिलेंगे |
मिथुन : गुरु का गोचर इसी राशि मे होने से इस राशि वालों को करियर में अपार सफलता मिलेगी जिस कारण मान सम्मान की प्राप्ति होगी,संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे । व्यापार तथा सांझेदारी में विस्तार होगा । हर कार्य में मनचाही सफलता मिलेगी । नौकरी करने वाले जातकों को नई नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलने के योग हैं और विवाह योग्य लोगों का विवाह होने की सम्भावना है |
कर्क : गुरु का 12वे भाव से गोचर होने से धर्म कर्म के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा,धार्मिक यात्राओं के योग भी बनेंगे । इसके अलावा परिवार के सुख के संसाधनों में वृद्धि व आपका अपना घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है वाहन लेने की संभावना भी बन रही हैं | पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी तथा स्त्री सुख बढ़ेगा |
सिंह : प्रतियोगी परीक्षा में अपार सफलता मिलेगी जिस कारण समाज में यश और ख्याति मिलेगी | धन-संपदा में वृद्धि होगी । कानूनी विवादों से छुटकारा मिलेगा,पिता का सहयोग मिलेगा विवाह होने के साथ साथ इस राशि वालों की संतान होने की संभावना भी हो सकती है |
कन्या : राशि से 10वा गोचर होने से करियर व कारोबार में अच्छी खासी तरक्की मिल सकती है । नौकरी करने वाले जातकों को नई नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलने के योग हैं । स्वयं के व्यवसाय में सफलता मिलेगी,घर वाहन के सुख बढ़ेंगे,धन बढ्ने के साथ साथ उधार चुकाने अथवा लेने मे भी मदद मिलेगी |
तुला : कार्य क्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा । प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी । संतान होने या संतान से शुभ समाचार मिलने की संभावना बढ़ेगी,भाई बहनो व पड़ोसियो से रिश्तों में मधुरता आएगा,धर्म के प्रति आपका रुझान बढ़ सकता हैं |
वृश्चिक : इस राशि से गुरु का अष्टम भावस्थ गोचर होगा जिस कारण लंबे समय से रुके हुये काम पूरे हो सकते हैं । नौकरी के साथ अच्छी पदोन्नति हो सकती है । ससुराल पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है । अध्यात्म की ओर झुकाव होगा । निज दोष के कारण सेहत खराब हो सकती हैं पुश्तैनी संपत्ति मिलने की अवसर प्राप्त हो सकता हैं |
धनु : इस राशि से सप्तम भाव से गुरु का गोचर होने से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा । अधूरे काम फिर से पूरे होंगे,धन प्राप्ति के साथ ही उच्च शिक्षा की भी प्राप्ति होगी,कार्य में आने वाली रुकावटें भी दूर होंगी और विवाह के योग बनेंगे तथा सभी इच्छाओ की पूर्ति होगी |
मकर : इस समय समस्याएं बढ़ने की संभावना है । जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है । खर्चों में वृद्धि होगी । नौकरी मे बदलाव हो सकता हैं अत: सोच समझ कर निर्णय लें या कार्य करें | विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं |
कुंभ : गुरु का पंचम गोचर होने से अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी । काम-धंधे में आने वाली रुकावटें भी दूर होंगी । मनचाही मुराद पूरी होगी और सफलता भी हासिल होगी,वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा,धार्मिक यात्रा होने की भी संभावना रहेगी |
मीन : इस राशि से चतुर्थ गोचर होने से धन लाभ के मौके में वृद्धि के योग हैं । करियर, कारोबार संबंधी योजनाएं सफल होंगी,लाभ कि स्थिति बनेगी घर या गाड़ी ख़रीदने का अवसर प्राप्त होगा |विदेश जाने के अवसर तथा अस्पताल आदि से राहत भी प्राप्त हो सकती हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें