गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

घर में क्या क्या न करें...

भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि वास्तुसम्मत चीजों को घर में रखा जाये तो घर में धन, समृद्धि तथा खुशियां आती हैं,लेकिन कुछ चीजों को वास्तु के अनुसार घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि वे नकारात्मक ऊर्जा तथा दुर्भाग्य का सूचक होती हैं परंतु ये कैसे निर्धारित किया जाये कि किन चीजों को घर में नहीं रखना चाहिए ।

आज के इस लेख मे कुछ वास्तु टिप्स दिये जा रहे हैं जिनके द्वारा घर में नकारात्मक ऊर्जा को घर में आने से रोका जा सकता है |

ताजमहल

ताजमहल अपितु प्यार की निशानी है लेकिन यह मुमताज, शाहजहां की पत्नी की कब्रगाह भी है। इसकी फोटो या शो पीस घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह निष्क्रियता और मृत्यु की निशानी है जोकि घर में नकारात्मक वातावरण पैदा करती है ।

महाभारत

घर में महाभारत, युद्ध से सम्बंधित भी किसी तरह के चित्र या कोई मॉडल नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह परिवार के सदस्यों के बीच में कभी न खत्म होने वाली प्रतिद्वन्द्विता को जन्म देता है ।

नटराज

भगवान शिव की नटराज की मूर्ति लगभग प्रत्येक क्लासिकल डांसर के घर में देखने को मिल जायेगी । अन्य लोग भी इसको शो पीस के रूप में पसंद करते हैं। लेकिन इस मूर्ति के पीछे दो तरह की भावनायें शामिल हैं। नटराज की मूर्ति अद्वितीय कला का रूप है लेकिन यह विनाश का भी एक रूप है क्योंकि नृत्य का यह रूप वास्तव में तांडव नृत्य है जिसका अर्थ है विनाश के लिए नृत्य,इसलिए नटराज की मूर्ति को भी घर में नहीं रखना चाहिए ।

पानी का फव्वारा

कुछ लोग घर में पानी का फव्वारा रखना पसंद करते हैं,लेकिन वास्तु के अनुसार इस तरह की वस्तु चलायमान प्रकृति को दर्शाती है अर्थात चीजों की अस्थिरता । इसका मतलब है कि धन व समृद्धि जो आपके जीवन में आती है वह ज्यादा समय तक आपके पास नहीं रहेगी । अतः इसे भी अपने घर में स्थान न दें ।

जंगली जानवर

जंगली जानवर की फोटो या शो पीस को भी घर में नहीं लाना चाहिए क्योंकि यह घर में परिवार के सदस्यों में हिंसात्मक प्रकृति को बढ़ाती है ।

कैक्टस या कांटेदार पौधे

इस तरह के पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए । ये काम में बाधाएं आने का सूचक हैं,गुलाब के पौधे को घर में रखा जा सकता है |

 

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

गुरु ग्रह का बेहतरीन उपाय

हमारी जन्मपत्रिका में कुछ भाव ऐसे होते हैं जिनको हम हमेशा बढ़ाना चाहते हैं या जिसे संबंधित कारकत्वों की  हम हमेशा वृद्धि करना चाहते हैं इन भावो मे दूसरा पांचवा नवा और 11वां भाव मुख्य रूप से महत्वपूर्ण होता है कालपुरुष की कुंडली के अनुसार यदि हम देखें तो यह भाव धन,कुटुंब,बुद्दि,संतान,धर्म,भाग्य एवं लाभ व संतुष्टि के होते हैं जिनका कारकत्व देवगुरु बृहस्पति को दिया गया है ज्योतिष मे बृहस्पति एकमात्र ऐसे ग्रह माने गए हैं तो जिस भी भाव को देखते हैं उस भाव के कारकत्वों की वृद्धि करते हैं कहीं – कहीं यह भी माना जाता है कि बृहस्पति यदि जिस भाव में हो तो उस भाव की हानि भी करते हैं परंतु यह बात अनुभव मे पूर्ण सत्य साबित नहीं होती है | हम हमेशा चाहते हैं कि हमारा धन कुटुंब परिवार संतान बुद्धि धर्म ज्ञान एवं लाभ और संतुष्टि बढ़ती ही रहे क्योंकि बृहस्पति इनके कारक माने गए हैं इसलिए बृहस्पति का कुंडली में अच्छी अवस्था में होना अथवा शुभ भाव में होना बहुत मायने रखता है परंतु ऐसा प्रत्येक कुंडली में तो नहीं हो सकता बृहस्पति कुछ ऐसी अवस्था में भी हो सकते हैं जिनसे इन कारकत्वों में कमी आए ऐसे में अक्सर यह देखा जाता है कि जब कोई व्यक्ति बृहस्पति से संबंधित सही उपाय करने लगता है तो उसके इन चारों भावों की वृद्धि होने लगती है यहां हम स्पष्ट कर दें कि स्त्रियों हेतु प्राचीन समय में बृहस्पति को पति का कारक भी माना गया है तो यदि स्त्री पत्रिका में बृहस्पति का संबंध सप्तम भाव से हो जाता है तो उसको शास्त्र में बहुत अच्छा माना गया है क्योंकि विवाह पश्चात सप्तम भाव अर्थात पति को तरक्की मिलेगी तथा अलगाव की स्थिति कभी नहीं बनेगी परंतु ऐसी अवस्था में स्त्री पत्रिका में नवे  भाव के कारकत्व अपना प्रभाव नहीं दिखा पाते हैं क्यूंकी भारतीय समाज मे विवाह के बाद स्त्री का भाग्य उसके पति के द्वारा ही निर्धारित किया जाता हैं |

किसी भी कुंडली मे यदि गुरु अशुभ होकर अथवा अशुभ भाव मे स्थित होतो जातक विशेष को गुरु स्थित भाव के ठीक सामने वाले भाव के कारक व्यक्ति को समय समय पर कुछ न कुछ दान अथवा उपहार आदि देते रहने से गुरु अपना शुभ प्रभाव देने लगते हैं ऐसा हमने अनुभवो मे पाया हैं संभवत: इसी कारण कहा गया हैं की गुरु के पास खाली हाथ नही जाना चाहिए |

 

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

प्रश्न कुंडली ने बताया मुख्यमंत्री का नाम


कल दोपहर के समय हमारे मित्र श्री पीएस राणा जी जो की देहरादून के हैं तथा प्रश्न ज्योतिष के बहुत अच्छे जानकार हैं उनसे फोन पर बात हुई जिस पर दिल्ली में होने वाले मुख्यमंत्री के विषय में बात हुई उनका कहना था कि स्त्री अंक की प्रधानता के कारण इस वर्ष कोई स्त्री ही मुख्यमंत्री बनेगी | दिल्ली में रहने के कारण जब इस पर हमने काम किया तो मुख्य रूप से तीन - चार नाम जो की मुख्यमंत्री बनने की होड़ में थे उनमें से दो स्त्रियों तथा तीन पुरुषों के नाम थे उसके बाद हमने जयपुर के अपने अंक शास्त्री मित्र कुमार गणेश जी से इस विषय मे चर्चा की तथा उनके मन्तव्य को जाना | प्रश्न कुंडली एवं दिल्ली के ग्रह गोचर की स्थिति देखते हुए इस स्थिति पर पहुंचे कि संभवत दोनों स्त्रियों में से जो मुख्य नाम नजर आ रहा था वह श्री रेखा गुप्ता जी का नाम था जिनकी पत्रिका हमने कुछ दिन पहले ही देखी हुई थी हालांकि प्रवेश वर्मा भी प्रमुख दावेदारों में एक थे परंतु उनका स्त्री अंक ना होने के कारण अथवा शुक्र पीड़ित ना होने के कारण मुख्यमंत्री बन पाना मुश्किल लग रहा था | इन सभी जानकारी को एकत्रित करके जब एक जगह लाया गया तो पता चला की “श्री रेखा गुप्ता” सबसे बड़ी दावेदार महसूस हो रही हैं इसी आधार पर हमने अपनी पोस्ट फेसबुक में लिख दी थी परंतु प्रवेश वर्मा जी के लिए भी कोई बड़ा पद नजर तो आ रहा था जो की पूर्णता सत्य रहा हमने उन्हें कैबिनेट पर कोई बड़ा पद दिए जाने की बात कही थी और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है देखना दिलचस्प होगा कि अब 5 वर्ष दिल्ली में भाजपा सरकार क्या करती है यहां मैं स्पष्ट कर दूं कि एक ज्योतिषी होने के नाते जब आप किसी विषय पर अध्ययन करते हैं तो बहुत सारी चीज जुड़ती हैं और ऐसे मे बहुत सारे मित्रों का सहयोग भी मिलता है हम धन्यवाद देते हैं विशेष रूप से “श्री राणा जी” और “श्री कुमार गणेश जी” का जिन्होंने हमें खुल के अपने विचार बताएं तथा राजनीति से संबंधित जानकारियां दी |

विश्लेषण – दिल्ली के नाम अक्षर को देखे तो मीन राशि मे ऊंच का शुक्र राहू संग गोचर कर रहा हैं जो स्पष्ट कर रहा था की कोई राजनीतिक अथवा फिल्म जगत की महिला ऊंच पद पा सकती हैं,वही जब हमारी राणा जी और कुमार गणेश जी से जब चर्चा हुई थी उस समय वृष लग्न चल रहा था जिसका स्वामी शुक्र एकादश भाव मे ऊंच का होकर राहू संग स्थित था तथा एकादश भाव का स्वामी गुरु स्थित लग्न मे था तथा चन्द्र शुक्र की तुला राशि मे गुरु के नक्षत्र मे था जिसके नाम अक्षर रा ऋ रु रे रो आदि आते हैं इसी आधार पर हमने स्पष्ट रूप से “रेखा गुप्ता जी” का नाम अपनी पोस्ट पर सबसे पहले लिख दिया था |    

ज्योतिष में हमेशा से ऐसा होता आया है कि जब कोई बात हो जाती है तो लोग कहने लगते हैं कि हमने तो पहले ही ऐसा कहा था कुछ ज्योतिषी जिन्होंने ऐसा प्रेडिक्शन दिया था की महिला मुख्यमंत्री बनेगी उनकी भी हम सराहना करते हैं तथा उनसे उम्मीद करते हैं कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार से अपनी ज्योतिष को प्रकाशित करते रहेंगे |

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

सूअर राशि वालों के लिए 2025

सुअर (1947, 1959, 1971, 1983, 1995, 2007, 2019)

2025 साल का अवलोकन: यह साल उतार-चढ़ाव भरे भाग्य के साथ चुनौतियों वाला साल हैं इस वर्ष आप पर काम और करियर का दबाव ज़्यादा रहेगा । आपका भाग्य अच्छा है, आप अपनी ऊर्जा को यात्रा और काम के लिए बचाकर रखें, अच्छा रहेगा । प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद सकारात्मक बने रहें; चोटों से बचने के लिए निवारक कदम अवश्य उठाएँ । जीवन के कुछ पहलुओं में अनिश्चितताएँ बनी रहेंगी ।

स्वास्थ्य: इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि यह वर्ष आपको तनाव और अधिक काम करने की और प्रेरित करेगा । नींद की गुणवत्ता पर ध्यान दें, और गाड़ी चलाते समय लापरवाही न करें । उचित पोषण सेवन, व्यायाम व्यवस्था के साथ आहार बनाए रखें और पर्याप्त आराम सुनिश्चित करें । मानसिक विश्राम और प्रबंधन शांति के लिए भी समय निकालें ।

करियर और धन: टीम भावना की कमी रहेगी, और आप अपने सहकर्मियों और टीम के सदस्यों की संख्या से पिछड़ सकते हैं। वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों के लिए नए अवसर सामने आ सकते हैं । कानूनी उलझनों से बचें; सफलता मिलने पर भी विनम्रता बनाए रखें । इस वर्ष बचत पर ध्यान दें, क्योंकि धन - संपत्ति का भाग्य कम है; अपने निवेश की योजना अच्छी तरह से बनाएँ ।

रिश्ते और प्यार: हो सकता है कि आप लोगों से जुड़ने या किसी से मिलने - जुलने के लिए उत्साहित न हों,हालाँकि, अगर आप बंधनों को तोड़ते हैं, तो यह अनुकूल परिणाम देगा । सिंगल लोगों को जुड़ने में शर्म आ सकती है; इसलिए वे अवसरों से चूक सकते हैं । जो लोग रिलेशनशिप में हैं या विवाहित हैं, उनके लिए आने वाला साल सुखद रहेगा |

2025 में भाग्यशाली रंग: नीला, काला और हरा

भाग्यशाली दिशा : उत्तर और उत्तर - पूर्व

सहायक राशि :  चूहा और बाघ

2025 के लिए भाग्यशाली आकर्षण - हेमेटाइट का ब्रेसलेट पहनें और लिविंग रूम के दक्षिण - पश्चिम में क्वार्ट्ज क्रिस्टल रखे ।

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

कुत्ता राशि के लिए 2025

कुत्ता (1946, 1958, 1970, 1982, 1994, 2006, 2018)

2025 का साल: एक साल तक गिरावट के बाद, आपके लिए आगे का समय बहुत बढ़िया रहेगा । आप काम और घर में बहुत अच्छा संतुलन हासिल करेंगे । करियर में किस्मत अच्छी रहेगी; इसके अलावा, आपके पास आपके सभी कामों में मदद करने के लिए शुभ सितारे चमकेंगे । सकारात्मक विकास और समाचार आपके पास आएंगे ।

स्वास्थ्य: अपने स्वास्थ्य व्यवस्था में सावधानी बरतें, और पर्याप्त देखभाल और आराम करें । व्यायाम, योग और एरोबिक्स जैसी स्वस्थ आदतों को अपनाएँ जिससे आपका आहार और फिटनेस व्यवस्था आपकी बहुत मदद करेगी, और आपका शरीर खुद ही ठीक हो जाएगा । साहसिक गतिविधियों और खेलों से बचें; सख्त स्वस्थ आदतों का पालन करें । अधिक आराम करने की कोशिश करें, और ध्यान और योग का अभ्यास भी करें ।

करियर और धन: करियर में किस्मत अच्छी है, और आपको लाभार्थियों से भरपूर मदद मिलेगी,बहुत सारे नए अवसर और उद्यम आपके रास्ते में आएंगे, जो काफी कमाई सुनिश्चित करेंगे । अपने कामों में अपनी प्रवृत्ति के अनुसार चलें । निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा, इसलिए आपको उसी के अनुसार योजना बनानी होगी ।

संबंध और प्यार: आपके सामाजिक और नेटवर्किंग कौशल चमकेंगे, और कुल मिलाकर रिश्ते अच्छे रहेंगे । सामाजिक मेलजोल के अवसर समान विचारधारा वाले दोस्तों से जुड़ेंगे,विवाहित लोगों के लिए आने वाला साल अच्छा रहेगा और कई खुशियों भरे मौके मिलने की संभावना है । सिंगल लोग अपनी पसंद के लोगों से मिल सकते हैं और वो अपना घर बसा भी सकते हैं ।

2025 में भाग्यशाली रंग: हरा, लाल और नारंगी

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण और उत्तर-पूर्व

सहायक राशि: घोड़ा और बाघ

2025 के लिए भाग्यशाली आकर्षण: स्मोकी क्वार्ट्ज ब्रेसलेट पहनें ।

 

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

मुर्गा वर्ष के लिए 2025

 मुर्गा (1945, 1957, 1969, 1981, 1993, 2005, 2017)

2025 का अवलोकन: अनुकूल सितारों और अच्छे समग्र समर्थन के साथ, काफी स्थिरता देने वाला वर्ष हैं ! कानूनी उलझनों से सावधान रहें, और जोखिम भरे निवेशों से बचें । आगे बढ़ने के लिए उपलब्ध अवसरों का उपयोग करें । व्यक्तिगत भाग्य बढ़ेगा, और करियर को भी बढ़ावा मिलेगा । अपने रिश्तों और बातचीत में ईमानदार रहें क्योंकि अगर आप पकड़े गए तो यह बंधन को कमजोर कर सकता है ।

स्वास्थ्य: करियर और काम में सफलता के कारण, आप शारीरिक और मानसिक रूप से अभिभूत महसूस कर सकते हैं । भारी भोजन से बचें और स्वस्थ आहार व्यवस्था अपनाएँ । अपनी प्रतिरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान दें । एलर्जी से सावधान रहें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको सांस लेने में समस्या न हो,अधिक सक्रिय जीवनशैली अपनाएँ, और बाहरी गतिविधियों, योग और साइकिल चलाने में शामिल हों ।

करियर और धन: एक ऐसा साल, जब करियर की संभावनाएँ तेज़ी से बढ़ेंगी ! नए अवसरों की तलाश करें और जैसे ही वे सामने आएँ, उन्हें पकड़ लें । अपने अधीनस्थों के साथ सहानुभूति रखें, ताकि आपके काम में पूरा सहयोग मिल सके । आप काम में बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे, और वरिष्ठों की प्रशंसा जीतेंगे । व्यवसाय में लगे लोगों को अच्छा वित्तीय सहयोग मिलेगा ।

संबंध और प्रेम: बेहतरीन सामंजस्य और रिश्तों में किस्मत का साल हैं,विवादों से सावधान रहें, उत्तेजित न हों; रिश्तों को हल्के में न लें । अविवाहित लोग अपने नेटवर्क का विस्तार करने और संभावनाओं को खोजने की संभावनाओं का पता लगा सकते हैं, विवाहित लोगों के लिए आने वाला साल स्थिर हो सकता है,हालाँकि अपने साथी को अधिक समय देने का प्रयास करें ।

2025 में भाग्यशाली रंग: सफेद पीला, सुनहरा और भूरा |

भाग्यशाली दिशा: उत्तर-पश्चिम और दक्षिण – पश्चिम |

सहायक राशि: बंदर और कुत्ता |

2025 के लिए भाग्यशाली आकर्षण: काले टूमलाइन का ब्रेसलेट पहनें । बिस्तर के किनारे प्राकृतिक टूमलाइन पत्थर  रखें ।

 

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

बंदर वर्ष के लिए 2025

बंदर (1944, 1956, 1968, 1980, 1992, 2004, 2016)

2025 का अवलोकन: यह वर्ष आपके भाग्य को बढ़ावा देगा, और करियर और घर दोनों के लिए बेहतर साबित होगा । आप आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर होकर अपने काम में बहुत व्यस्त रहेंगे । ये वर्ष आपके अपने निवेश, भविष्य और बचत की योजना बनाने का समय दर्शा रहा है । अप्रत्याशित लाभ मिलने के संकेत हैं, और आपके करियर ब्रेक में आपके हितैषी आपका साथ देंगे । यदि आप अहंकारी हैं और सफल होने का दिखावा करते हैं तो विनम्र रहें, क्योंकि अप्रत्याशित परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं |

स्वास्थ्य: कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नज़र नहीं आ रही है । श्वसन स्वास्थ्य पर ध्यान दें और काम के बीच में ब्रेक लेने की कोशिश करें । सड़क पर रहते हुए सतर्क रहें, गाड़ी चलाते समय जल्दबाजी न करें,काम से संबंधित बहुत सी गतिविधियों के कारण आप अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर सकते हैं । नियमित व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों में शामिल हों ।

करियर और धन: इस वर्ष शानदार विकास और उन्नति की संभावना है । अपने व्यावसायिक नेटवर्क का विस्तार करने और अपने कौशल को निखारने का समय है । आपकी और आपके साथियों की मदद करने वालों के प्रति आभारी रहें, क्योंकि यह बेहतर भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा । आपकी वित्तीय स्थिति में बहुत सुधार होगा, क्रोधी और आवेगपूर्ण कार्यों से बचें ।

संबंध और प्रेम: आप अपने जीवन में लोगों को आकर्षित करेंगे,नेटवर्किंग भाग्य और संबंध भाग्य उत्कृष्ट हैं । महिला आपकी वृद्धि में आपकी सहायता करेंगी । सिंगल्स को अपना साथी मिल जाएगा, और विवाहित लोगों के लिए भी यह साल अच्छा रहेगा,धिकार जताने से बचें, क्योंकि इससे आपके साथी के साथ अनबन हो सकती है ।

2025 में भाग्यशाली रंग: सफेद, काला और नीला |

भाग्यशाली दिशा: उत्तर और दक्षिण पश्चिम |

सहायक राशि: चूहा और बंदर |

2025 के लिए भाग्यशाली आकर्षण: लापेज लजुली का ब्रेसलेट पहनें । कार्य - डेस्क पर लापेज लजुली स्मूथ क्रिस्टल की बॉल रखे

 

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

बकरी राशि के लिए 2025


बकरी (1943, 1955, 1967, 1979, 1991, 2003, 2015)

2025 का अवलोकन: एक ऐसा वर्ष जब आपकी सहनशक्ति और धैर्य की परीक्षा होगी ! मददगार लोग और सलाहकार बहुत सहायक होंगे, लेकिन आपको अपने समय का सही प्रबंधन करना होगा । निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होंगे और योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा सकेगा । अपने गुस्से पर काबू रखें और जो बोलें, उस पर ध्यान दें । जल्दबाजी से बचें और एक बार में एक ही कदम आगे बढ़ाएँ ।

स्वास्थ्य: काम के बोझ के कारण आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं । आपका संचार व लोगो से मिलना जुलना कम होगा, जिससे आपको थोड़ी चिंता और बेचैनी होगी । किसी भी स्वास्थ्य समस्या को नज़रअंदाज़ करने से बचें और स्वस्थ फ़िटनेस रूटीन अपनाएँ । बाहरी गतिविधियों में शामिल हों और प्रकृति से जुड़ें,रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है, इसलिए उसे मज़बूत बनाएँ और अपनी आँखों का ख़्याल रखें । खुद को फिट और चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए व्यायाम, योग, तैराकी जैसी गतिविधियाँ अपनाएँ |

करियर और धन: करियर में किस्मत चमकाने के लिए ये अनुकूल वर्ष हैं हालाँकि, जो काम आपको सबसे अच्छा लगे, उसे करते रहें और जो भी काम आपके सामने आए, उसे करें । शांत रहें और इस समय का उपयोग कौशल विकास और नए रुझानों को सीखने में करें । अपने निवेशों को लेकर सावधान रहें, क्योंकि आप लाभ खो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें ।

संबंध और प्रेम: आप किसी को नुकसान पहुँचाने का इरादा नहीं रखते, लेकिन आपकी बातचीत में आपको गलत समझा जा सकता है । विवाहित लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा । अविवाहित लोगों को साथी से मिलने का भरपूर अवसर मिलेगा,अपने सामाजिक संपर्क और संबंध बेहतर बनाएँ । कुल मिलाकर, बाहरी और घरेलू संबंधों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा !

2025 में भाग्यशाली रंग: लाल और नारंगी |

भाग्यशाली दिशा: दक्षिण

सहायक राशि: घोड़ा

2025 के लिए भाग्यशाली आकर्षण: स्मोकी ग्रे क्वार्ट्ज ब्रेसलेट पहनें । लिविंग रूम में सिक्कों के साथ रत्नों का एक कटोरा रखें ।