चंद्रमा प्रथम भाव में होतो अपने निवास की चिंता देता है |
दूसरे भाव में धन और विदेश के व्यक्ति या काम की चिंता देता है |
तीसरे भाव में होतो घर से दूर रहने की चिंता अथवा किसी धार्मिक आयोजन की चिंता |
चौथे भाव में कैरियर,मकान,माता या पानी से परेशानी संबन्धित चिंता |
पांचवें भाव में संतान या जल्दी से पैसा वाला बनने की चिंता |
छठे भाव में प्रयासों में असफलता की चिंता |
सातवें भाव में जीवन साथी या साझीदार के द्वारा किए जाने वाले कपट की चिंता |
आठवें भाव में मुफ्त में प्राप्त होने वाले धन और पिता के परिवार से मिलने वाली संपत्ति की चिंता |
नवें भाव में लंबी दूरी की यात्रा करने या किसी के द्वारा किए गए कपट की कानूनी सहायता प्राप्त करने की चिंता देता है|
दसवें भाव में वादाखिलाफी की चिंता |
ग्यारहवें भाव में मित्र द्वारा धोखा देने की चिंता तथा बारहवें भाव में चोरी गए अथवा खोये सामान की चिंता होती है |
1 टिप्पणी:
हार्दिक धन्यवाद।
मकर संक्रान्ति का हार्दिक शुभकामनाएँ।
एक टिप्पणी भेजें