गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

26 दिसंबर 2019 को धरती पर सूर्य ग्रहण




26 दिसंबर 2019 को धरती पर सूर्य ग्रहण धनु राशि में पड़ेगा जोकि सऊदी अरब,कतर,अरब अमीरात, ओमान,भारत,श्रीलंका,मलेशिया,इंडोनेशिया तथा सिंगापुर में दिखाई देगा |यह ग्रहण सुबह 8:00 बजे आरंभ होगा और लगभग 5 घंटे तक रहेगा,धरती पर ग्रहण वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक रूप से संवेदनशील समय बताता है हमारे पूर्वज ग्रहण के समय उपवास रखने का विधान बताते थे क्योंकि इस समय पाचन तंत्र धीमी गति काम कर रहा होता है |

25 तारीख की रात को 8:00 बजे रात्रि भोजन कर जातक 26 तारीख की सुबह 8 बजे ग्रहण से पूर्व स्नान करना तथा अंत में भी स्नान करना चाहिए |

ग्रहण के समय मंत्र दीक्षा,ध्यान लगाना,मंत्रों का जाप करना प्रत्येक राशि के अनुसार शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है |

मेष और वृश्चिक राशि वालों को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए |

मकर,कुंभ और कर्क राशि वालों को ॐ नमः शिवाय का जाप |

सिंह,मीन,वृषभ और तुला राशि वालों को गायत्री मंत्र का जाप तथा मिथुन,कन्या व धनु राशि वालों को श्री कृष्णाय नमः अथवा ॐ गं गणपतए नमः का जाप करना चाहिए |

जिन छात्रों पर मंगल की दशा या भुक्ति चल रही हो उन्हें हनुमान चालीसा या हनुमान श्रोत पढ़ना चाहिए |

ग्रहण के समय मंत्र जाप करना,दान करना,हवन करना बहुत लाभ देता है |

सूर्य ग्रहण से अगले 7 दिन धरती के बहुत ही विध्वंसक माने जाते हैं |

ग्रहण के समय सूर्य चंद्र के वायु नवांश में होने से तथा एक ही भाव मे अधिक ग्रह होने से भूकंप आने के योग भी बन रहे हैं जो कि काफी बड़े पैमाने पर तबाही ला सकता है ऐसा भारत जापान और चीन में होता नजर आता है शनि ग्रह का मकर राशि में प्रवेश करना भी भारतवर्ष में जबरदस्त बर्फबारी के साथ-साथ बारिश लाएगा |


कोई टिप्पणी नहीं: