गुरुवार, 25 जुलाई 2019

2019 अगस्त माह का राशिफल ....3


9)धनु राशि अगस्त महीने के अंतिम दिनो मे कई ग्रह इस राशि से नवम आ जाएंगे इस राशि वालों का भाग्य प्रबलता से काम करने लगेगा तथा इनके सोचे हुये काम पूरे होने लगेंगे | कला जगत से जुड़े हुए लोगों को इस माह विशेष लाभ होने के योग बन रहे हैं अब तक स्वतंत्र रूप से काम करने वाले व्यक्ति जो भी सोच रहे थे वह होने का समय आ गया है,बुध के आठवें भाव में होने से मार्केटिंग जगत से जुड़े हुए लोग कोई नया कार्य करने की सोचेंगे,कार्यक्षेत्र में आपको अचानक धन की प्राप्ति होने के योग बन रहे हैं जो जॉब की तलाश कर रहे हैं उन्हें उचित नौकरी मिलने के योग हैं,16 तारीख के बाद आप के उच्च अधिकारी आपको जबरदस्त तरीके से काम देंगे,आर्थिक रूप से कहे तो शुक्र का कर्क में होना इस राशि वालों को उनके निवेश से उचित लाभ दिलवाएगा,जो भूमि संबंधित कार्यों में लगे हुए हैं उनको खर्चो का ध्यान रखना पड़ेगा,8 तारीख के बाद कर्ज मिलने के योग बन रहे हैं तनावमुक्त होकर कार्य करें,16 तारीख के बाद आर्थिक परेशानियां या पैसे की तंगी हो सकती है,16 तारीख के बाद छोटे से छोटे दस्तावेज भी ध्यान से रखें,शुक्र के आठवें भाव में 16 तारीख तक होने से आप अपने सगे संबंधियों के साथ अच्छा समय बिताएंगे,मंगल और शनि एक दूसरे से 6/8 होने से कामकाज को सही ढंग से होने नहीं देते हैं,स्त्री वर्ग के इस माह के 4 हफ्ते बेहतरीन गुजरेंगे उनके अपने जन्म स्थान की यात्रा हो सकती हैं | विद्यार्थी वर्ग को समय से पहले काम करना लाभदायक रहेगा यात्रा आदि से भी लाभ होगा जिससे वह अधिक से अधिक दूरी तय कर पाएंगे |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो अपने खानपान के समय में बदलाव करें अच्छा खाना खाएं,जिन्हे घुटने एवं पाचन तंत्र से संबंधित परेशानी है उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है | मध्य माह मे जब बुध कर्क राशि मे होंगे तब स्नायु तंत्र संबंधी विकार व लीवर संबंधी परेशानी हो सकती हैं |

उपाय - भगवान सूर्य की प्रतिदिन पूजा करें,शनिवार और मंगलवार गणेश जी की पूजा करें,बंदरों को गुड़ खिलाएं |

10)मकर राशि - इस अगस्त नौकरी पेशा लोगों को नौकरी में तरक्की होने अथवा पैकेज बढ़ने के योग बन रहे हैं,सूर्य का कर्क राशि में जाना कार्य क्षेत्र में तनाव बता रहा है अपनी बात को छोटे शब्दों में कहें अच्छा रहेगा,16 तारीख के बाद कार्य में तेजी आ जाएगी बहुत सारे काम आपको एक समय पर करने पड़ेंगे,16 तारीख के बाद मार्केटिंग से जुड़े लोगों को लंबे समय तक काम करने का योग मिलेगा,15 तारीख की पूर्णमासी के बाद इस राशि वालों की निवेश के कार्य में बहुत तरक्की होगी और यह अपना पुराना कर्जा चुका पाएंगे,16 के बाद जो भूमि जगत से जुड़े हुए लोग हैं उन्हें एक ही जगह पर निवेश करने से बचना चाहिए,आर्थिक व्यवस्था सामान्य रूप से चलती रहेगी,कोई नई आर्थिक योजना पर भी काम आप कर सकते हैं मकर राशि वाले इस महीने घर पर कोई छोटा-मोटा आयोजन कर सकते हैं इनसे उनकी सभी जरूरतें पूरी होंगी,विद्यार्थी वर्ग अपने क्षेत्र में कामयाबी रखेगा छुट्टी में जाने से पहले टिकट इत्यादि का ध्यान सही प्रकार से कर ले |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो मंगल के 8 तारीख से सिंह राशि में होने से आप में उत्साह की अधिकता रहेगी,भोजन और खान-पान का ध्यान रखना अच्छा रहेगा,16 तारीख के बाद पाचन तंत्र में गड़बड़ी हो सकती है,सूर्य के सातवे भाव से 16 तारीख तक गुजरने से काम में दिक्कतें,रक्त अथवा पित्त विकार जैसी परेशानी आती रहेंगी जिनसे बचने के लिए भगवान सूर्य की प्रतिदिन पूजा करना शुभ रहेगा |

उपाय - जीवन साथी की मदद एवं सम्मान करें,गाय को हरी घास खिलाएं |

11)कुंभ राशि - सूर्य के कर्क राशि में होने से स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को बहुत सारे अच्छे अवसर प्रदान होंगे,जो मार्केटिंग के क्षेत्र में है उनको लाभ मिलने की योग बन जाएंगे,बुध के छठे भाव में होने से आप की अब तक की सहभागिता एवं साझेदारी दूर दूर देशों तक जाएगी,पूर्णमासी के बाद जो लोग कला जगह से संबंधित है उन्हें नए काम मिलने की योग है | 16 तारीख के बाद कार्य क्षेत्र में तनाव हो सकता है अतः अपने उच्च अधिकारियों से संबंध बनाकर चलें,नौकरी में बदलाव करना चाहे तो यह उचित समय है,बुध के छठे भाव में होने से आपको बहुत सारी असरों की प्राप्ति हो रही है जो कि कुछ हफ्तों तक बने रहेंगे,एक समय में 1 से ज्यादा काम करना आपको लाभ देता नजर आ रहा है,सूर्य के छठे भाव में होने से आपके ऊपर कोई इल्जाम इत्यादि लगने का भय भी बना हुआ है,16 तारीख के बाद सोच समझकर  किया गया निर्णय आपको बहुत सारे लाभ दे सकता है स्त्री जातक घर सजाने का कोई सामान खरीद सकती हैं,विद्यार्थी वर्ग को स्व नियंत्रण में रहना उनके निर्धारित लक्ष की और उन्हें बढ़ाएगा 16 तारीख तक सूर्य का कर्क में रहना उनकी सभी प्लानिंग को अच्छा बता रहा है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो शुक्र का छठे भाव से 16 तारीख तक गुजरना कुछ जातकों को अवश्य भटकाएगा,16 तारीख के बाद जीवनसाथी की सेहत में परेशानी हो सकती है समय समय पर उचित आराम करना लाभदायक रहेगा तथा थकान से भी बचेंगे,शुक्र के छठे भाव में होने से आपसी संबंधों में तनाव हो सकता है गुस्से की मात्रा भी बढ़ सकती हैं |

उपाय - शुक्र एवं लक्ष्मी का पूजा प्रतिदिन करें,चीटियों को भोजन कराएं,काले कपड़े ना पहने |

12)मीन राशि - शुक्र के पांचवें भाव में 16 तारीख तक होने से कला जगत से जुड़े हुए लोगों को बहुत कामयाबी मिलने के योग बन रहे हैं,15 तारीख के बाद धन की आवक भी बढ़ जाएगी स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को बहुत लाभ होने लगेगा परंतु आपको इस समय धीरे-धीरे गति से काम करना लाभदायक रहेगा अन्यथा कार्यक्षेत्र में आपकी बहस बाजी होने के योग भी बन रहे हैं | बुध के सिंह राशि में होने से आपको अपनी पसंद का कार्य एवं प्रमोशन मिलने की योग हैं | मंगल के छठे भाव में 8 तारीख के बाद होने से आर्थिक लाभ होने लगेगा,जो निवेश किए हैं उनसे आमदनी भी होने लगेगी,शुक्र के पांचवें भाव में 15 तारीख तक होने से आप अनुमान लगाने में बेहतरीन साबित होंगे इससे पैसा आसानी से आपकी और आएगा,16 तारीख के बाद मुकदमों से संबंधित राहत मिलने के योग हैं धन का निवेश उचित प्रकार से इस समय आप कर सकते हैं जिन लोगों ने शेर और म्यूचल फंड लिए है उन्हें बहुत सारा धन प्राप्त होगा,इस महीने मीन राशि वालों को अधिकतर समय अपने चाहने वालों के साथ गुजारना चाहिए,शुक्र के कर्क राशि में 16 तारीख तक होने से आप अपना सामान्य जीवन अच्छी तरह से जी पाएंगे,विद्यार्थी वर्ग को अपने निर्धारित लक्ष्य की और निरंतर कार्य की जाने का योग है कुछ छात्र बड़ी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो पिछले पूरे समय के तनाव से छुटकारा पाने का बहुत अच्छा समय है 15 तारीख के बाद हृदय एवं पेट से संबंधित लोगों को परेशानी हो सकती है सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है गरिष्ठ भोजन ना करे अच्छा रहेगा |

उपाय के तौर पर भगवान बुध की पूजा करना,छोटे-छोटे बच्चों को मिठाई एवं चॉकलेट देना,रोजाना स्नान के बाद सूर्य मंत्र का जाप करना लाभदायक रहेगा |

2019 अगस्त माह का राशिफल ......2


5)सिंह राशि - इस अगस्त माह में स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को ऊंची उड़ान भरने का मौका मिलेगा जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको नई नौकरी मिल जाएगी,16 तारीख के बाद जीवन में काफी बदलाव होने के योग बन रहे हैं,मंगल के प्रथम भाव में होने से आप नई दिशा में काम करने की सोचेंगे,आपमे आत्मविश्वास व उत्साह बढ्ने से कार्यक्षेत्र में गर्मी का माहौल बनेगा तथा आप बहुत ज्यादा काम आसानी से कर पाएंगे,कला जगत से जुड़े में लोगों को बहुत से लाभ मिलेंगे,लंबे समय के लिए किए जाने वाली निवेश से आपको इस माह लाभ मिलेगा,8 तारीख के बाद मंगल आपकी राशि में जब आएंगे आपके खर्चे भी बढ़ जाएंगे,सूर्य भी 16 तारीख को आपकी राशि में आ जाएंगे जिससे आपको निवेश करने में बहुत सावधान रहना पड़ेगा,भूमि जगत से जुड़े हुए लोगों को लेन-देन का ध्यान रखना चाहिए,16 तारीख के बाद खर्चों में नियंत्रण रखना जरूरी रहेगा परंतु आप अपने पुराने कर्ज़ो को अच्छी तरह से चुका पाएंगे,बुध के कर्क राशि में होने से अपने आसपास के लोगों पर आपका ध्यान अवश्य रहना चाहिए,शुक्र के 12वे भाव में होने से जो लोग अविवाहित हैं उनके प्रेम संबंध बनने के योग बनेंगे,इस माह बहुत सारी यात्राएं भी हो सकती हैं,विद्यार्थी वर्ग को अपने पसंद के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्ति के योग बनेंगे |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो अगस्त माह में मंगल के आपकी राशि में होने से मौसमी बुखार एवं फ्लू से आप की तबीयत खराब हो सकती है ऐसे मे आराम करना आपके लिए लाभदायक रहेगा,सूर्य का 16 तारीख के बाद आपकी राशि में आना आपके जीवन में कुछ परेशानियां ला सकता है |

उपाय - प्रातः सूर्य को नमस्कार करना लाभदायक रहेगा,किसी भी कार्य के लिए घर से निकलने से पहले उचित नाश्ता कर ही घर से निकले तथा हरी सब्जियों का प्रयोग खूब करे |


6)कन्या राशि - शुक्र के कर्क राशि में 16 अगस्त तक रहने से साझेदारी एवं सहयोगीयो से बहुत लाभ मिलेगा,इस माह बुध के प्रभाव से आप की प्रतिभा मे निखार आने लगेगा,सूर्य के कर्क राशि में 16 तारीख तक रहने से प्रमोशन होने के योग बनेंगे,जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नौकरी मिल जाएगी 16 तारीख के बाद जो कैरियर बदलना चाहते हैं वह बदल सकते हैं | आर्थिक रूप से देखें तो पैसे की आवागमन बढ़ जाएगी,रुके हुये पैसे तेजी से आने लगेंगे,15 तारीख को पूर्णमासी के बाद आपको अपना बजट फिर से प्लान करना पड़ेगा,16 तारीख के बाद खर्चों पर नियंत्रण रखना लाभदायक रहेगा,यह अगस्त का महिना आपको बहुत सारी खुशियां प्रदान कर रहा है,जिन लोगों से अपने वादे किए थे वह वादे पूरे होने का समय आ गया है वैसे भी विद्यार्थियों को इस माह बहुत उत्साह मिलने के योग बन रहे हैं | गुरु चाहते हैं की इस राशि के लोग शॉर्टकट की ना सोचे तथा नियमो के दायरे मे रहकर ही काम करे ध्यान रखे छठे भाव मे वक्री ग्रह कानून की अवहेलना कराते हैं |
स्वास्थ्य के अनुसार देखें तो 16 तारीख के बाद तनाव के योग बन रहे हैं जिससे आपको अनिद्रा एवं शारीरिक दर्द की परेशानियां हो सकती हैं | महीने के अंतिम दिनो मे अस्पताल के चक्कर लगाने पसकते हैं |

उपाय - शुक्र के बारहवें भाव से गुजरने से 16 तारीख के बाद आप सुख सुविधा का उपयोग अत्यधिक अवस्था में करने का प्रयास करेंगे इन सब से बचने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें,मांसाहार कदापि ना करें तथा अपने परिवार के रीति-रिवाजों को सम्मान दें |

7)तुला राशि - इस अगस्त इस राशि के लोग अपने सभी कार्यों को निपटा सकते हैं 8 तारीख के बाद कोई बड़ी योजना सफल होती नजर आती है कार्यक्षेत्र में तेजी आएगी,सूर्य के दसवें भाव में 16 तारीख तक होने से आपके द्वारा किया गया हर कार्य उन्नति की ओर बढ़ेगा और आप ऊंच स्थान की ओर बढ़ेंगे,बुध   के कर्क राशि में होने से मार्केटिंग से संबंधित लोगों को तथा स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को लाभ होगा,16 तारीख के बाद एकाएक कैरियर में तेजी आ जाएगी योजनाओं का विस्तार होगा और आप बड़े पैमाने पर व्यापार को बढ़ाने की सोचेंगे,8 तारीख के बाद भूमि से संबंधित खरीदारी में लाभ होने के योग बन रहे हैं शुक्र के दसवें भाव में 16 तारीख तक होने से कर्ज इत्यादि लेने से पहले कागजातों को भली प्रकार से देख ले,16 तारीख के बाद नई निवेश की योजनाएं बन सकती हैं,16 तारीख के बाद स्त्री वर्ग का प्रभाव जीवन में ढ़ने का योग बन रहा है,विद्यार्थी वर्ग के लिए उत्साह का समय है अब तक जो उन्होंने मेहनत की है उसके उन्हें उचित परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो पुरानी कोई बीमारी उठकर आपको परेशान कर सकती है योग इत्यादि में ध्यान लगाना लाभदायक रहेगा अन्यथा अत्यधिक थकान के चलते कोई दवा खानी पसकती हैं |

उपाय - आपकी राशि से सभी ग्रहों का गोचर आपको लाभ प्रदान कर रहा है नवग्रह की पूजा करना अथवा नवग्रह स्त्रोत का पाठ करना,गुस्सा ना करना तथा जब भी कहीं बाहर जाएं सफेद टोपी पहन कर रखना लाभदायक रहेगा |


8)वृश्चिक राशि - स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को इस माह बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है 16 तारीख के बाद आपका व्यवहार अपने कार्य क्षेत्र में बहुत ही अच्छा होगा,सूर्य के सिंह राशि में होने से आपको बहुत बड़ा प्रमोशन अथवा कैरियर में जंप मिल सकता है जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नौकरी मिल सकती है इस महीने कार्य में तेजी रहेगी आप जल्द से जल्द अपने कार्य को निपटा कर परिणाम प्राप्त करने की ओर बढ़ेंगे,सूर्य के कर्क में 16 तारीख तक रहने से आपका खर्चा अत्याधिक बढ़ा रहेगा,कोई भी कार्य करने से पहले खर्च पर अवश्य नजर रखें,16 तारीख के बाद कोई भी कागजात भली प्रकार से जांच के बिना उस पर दस्तखत ना करें अन्यथा आप को भारी आर्थिक परेशानी में पना पड़ सकता है महिला वर्ग के लिए जीवन की हर लग्जरी उनका इंतज़ार करेगी जिससे रिश्तो में तनाव कम होते चले जाएंगे,विद्यार्थी वर्ग के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में बैठना लाभदायक रहेगा इसमें वह प्रथम स्थान प्राप्त कर सकते हैं |
स्वस्थ्य - अगस्त महीने में मंगल के दसवें भाव में होने से आपको अपनी दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए अत्याधिक दबाव में किया गया कार्य आपको मांसपेशियों से संबंधित अथवा खेलकूद संबंधित दुर्घटना दे सकता है |

उपाय - तनाव मुक्त होने के लिए भगवान मंगल और गुरु की पूजा रोजाना करें,किसी मंदिर में चने की दाल प्रत्येक गुरुवार दान करें |


2019 अगस्त माह का राशिफल......1



1)मेष राशि छठे भाव के स्वामी बुध के चौथे भाव में होने से जहा मार्केटिंग के क्षेत्र में लोगों को नए अवसर  प्राप्त होंगे वही गुप्त शत्रु भी बढ़ेंगे  | 11 तारीख से गुरु के मार्गी हो जाने से आपका जनसम्पर्क बढ्ने लगेगा जिससे आप अपनी कार्य प्रणाली मे बदलाव लाने की सोचेंगे | 16 तारीख तक सूर्य के चौथे भाव में होने से अपने उच्च अधिकारियों से किसी भी प्रकार के वाद-विवाद में ना पड़े | 15 तारीख के बाद एक नई ऊर्जा का संचार आपके कार्यक्षेत्र में होगा आपको उच्च अधिकारी बहुत सारा काम देंगे जिससे काम का प्रेशर पड़ जाएगा | जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नौकरी मिलने की योग बनेंगे,शुक्र के कर्क राशि में 16 तारीख तक रहने से आपको धन के अच्छे लाभ होंगे तथा 16 तारीख के बाद आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे,25 के करीब गुरु बुध और मंगल नीच नवांश मे होंगे इसलिए इस राशि वालों को बेहद सावधान रहने की ज़रूरत हैं |26 तारीख तक विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय है वह जिस क्षेत्र मे जाना चाह रहे हैं उस क्षेत्र में जा पाएंगे | शनिदेव चाहते हैं की आप अपने से छोटे लोगो को पूरा सम्मान दे | मंगल चाहते हैं की आपकी आय बढ़े |
स्वास्थ्य की दृष्टि से कहे तो खानपान की आदतों का ध्यान रखना आवश्यक है,15 तारीख के बाद हृदय अथवा पेट से संबंधित बीमारियां फिर से होने के योग बन रहे हैं रक्तचाप जैसी समस्या होने से शारीरिक ऊर्जा की कमी भी महसूस हो सकती है |

उपाय - सूर्य का चतुर्थ भाव में गोचर बेवजह वाद विवाद करवा सकता है इसके लिए भगवान सूर्य एवं गुरु की पूजा करें तथा बंदरों को केले खिलाएं |

2)वृषभ राशि 11 तारीख से गुरु मार्गी होकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय करवाने लगेंगे वही वक्री शनी आजीविका मे बदलाव कराना चाह रहे हैं | सूर्य का 16 तारीख तक कर्क राशि में होना आपको बहुत सारे अवसर प्रदान कर रहा है तथा आपको अच्छे भाग्य के साथ साथ लाभ भी करवा रहा है,कहीं से नई नौकरी मिलने की संभावना भी बन रही है,शुक्र के 16 तारीख तक कर्क मे होने से आपके शत्रु भी आपको किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे,15 तारीख के बाद कार्यक्षेत्र में रहस्य बना कर चलना आसान रहेगा,स्वयं का कार्य करने वाले व्यक्तियों को मेहनत और श्रद्धा के साथ काम करना उनको नए कार्य दिलवा सकता है,मंगल के कर्क राशि में 8 तारीख तक होने से किसी नई जगह से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है,15 तारीख से पहले कर्ज लेने के लिए बेहतरीन समय है जो व्यक्ति शेर और स्टासे संबंधित कार्य करते हैं उनको लाभ होता दिखता हैं | 26 तारीख से पहले पहले सभी प्रकार के कार्यों का नियंत्रण कर लेना लाभदायक रहेगा,विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई के समय को बढ़ाने से भविष्य में बहुत सारे लाभ हो सकते हैं,घूमने फिरने के लिए अच्छा समय है |
स्वास्थ्य की बात करें तो इस राशि वालों को अगस्त माह में वजन बढ्ने से थकावट इत्यादि हो सकती है,8 तारीख के बाद रक्त से संबंधित परेशानी एवं बुखार होने के योग भी बन रहे हैं,माता का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है | बुजुर्गो को बवासीर तथा संधिवात की समस्या हो सकती हैं |

उपाय - मंगल के चौथे भाव में होने से घर में ही शत्रुता बनने के योग बन जाएंगे जिस कारण कार्तिकेय भगवान की पूजा करना था कांसे के बर्तन में भोजन करना लाभदायक रहेगा |

3)मिथुन राशि इस राशि वालों को शनि केतू के नजदीकी भोगांशों मे होने से बाहरी लोगो के कारण चिंताए लगी रहेगी | राशि स्वामी बुध के कर्क राशि में होने से प्रतिभाशाली एवं मार्केटिंग से संबंधित व्यक्तियों को बहुत सारा लाभ मिलेगा तथा धन की आवक भी बढ़ेगी,15 तारीख के बाद नई जगह एवं नए विस्तार की योजनाएं बनेंगी स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को जीवन चलाना आसान हो जाएगा,जो लोग नए नौकरी के प्रयास में है उनको नौकरी मिलने के योग बन जाएंगे,छोटे छोटे रूप में धन की आवाबढ़ेगी शुक्र के दूसरे भाव में 16 तारीख तक होने से सरकार एवं म्यूचल फंड के द्वारा आप को लाभ होता नजर आता है भूमि आदि में किया गया निवेश काफी लाभ दे सकता है,15 तक किसी भी कार्य में जल्दबाजी ना करें सूर्य जब राशि परिवर्तन करेगा तब ही कुछ निवेश करने की सोचें अच्छा रहेगा,मंगल के सिंह राशि में होने से पिछले समय से करें हो रहे नुकसान नियंत्रण में आ जाएंगे,इस माह आपका बेबाक रूप से काम करना कुछ लोगों को परेशान कर सकता है,घर पर किसी मांगलिक कार्य कारण खर्चा हो सकता हैं |शुक्र के कर्क राशि में जाने से घर में कोई महत्वपूर्ण खरीदारी की जा सकती है,विद्यार्थी वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए अच्छा समय मिल रहा है |
स्वस्थ्य की दृष्टि से 16 तारीख तक जब सूर्य दूसरे भाव में रहेगा आपको सर दर्द,दाँत दर्द अथवा हाथों से संबंधित परेशानी हो सकती है योग इत्यादि करने से लाभ मिल सकता है,वाहन चलाते समय सावधानी राके चोट लग सकती हैं वैसे बहुत सारे ग्रहों का गोचर इस समय आपको काफी लाभ देता नजर आ रहा है |

उपाय - नवग्रह का पूजन करना आपके लिए लाभदायक रहेगा तथा चिड़ियों को कुछ खाने को देना बहुत सारे शुभ फलों की प्राप्ति कराएगा,प्रत्येक बृहस्पतिवार पीपल पर जल चढ़ाने से लाभ प्राप्त हो सकता है |


4)कर्क राशि  - एक तरफ जहां मंगल के आपकी राशि से निकल जानें से आपमे तर्क करने की शक्ति बढ़ रही हैं वही अब शुक्र के राशि से गुजरने से कलात्मक काम करने वालों को बेहद लाभ होता नजर आ रहा है,जो व्यक्ति स्वतंत्र रूप से कला जगत से जुड़े हुए हैं उनके सभी कामों में तेजी आने के योग बन जाएंगे,15 तारीख को जब मकर राशि में पूर्णमासी होगी बहुत सारे लोगों को नौकरी मिलने के योग बन जाएंगे,16 तारीख के बाद प्रमोशन एवं बोनस मिलने के योग बन रहे हैं,मंगल का सिंह राशि में होना आपको अपने उच्च अधिकारियों से संभल कर बात करना बता रहा है,शुक्र का आपकी राशि में होना धन से संबंधित कई मामलो को सुलझा देगा,16 तारीख के बाद बहुत स्थानों से आके श्रोत  बनने लगेंगे जिससे आप पुराना कर्ज़ चुका पाएंगे,अपने सभी कागजात उचित रूप से बनाकर रखें जिनसे  आपको किसी भी प्रकार का कर्ज लेने अथवा देने में परेशानी ना हो,मंगल के दूसरे भाव में 8 अगस्त से आने से जब भी किसी बड़े व्यक्ति से बात करें तो शब्दों का ध्यान रखें अन्यथा बहस हो सकती है,जीवनसाथी से भी बात करते समय विशेष ध्यान रखें अन्यथा गृह क्लेश हो सकता हैं वैसे राशि से छठे शनि केतू आपके शत्रुओ का विनाश करना चाह रहे हैं | विद्यार्थियों को शिक्षा में उचित परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं किसी भी स्थान में जाने से पहले उस स्थान का पूरा पता लगाले अच्छा रहेगा |
स्वास्थ्य की दृष्टि से इस राशि वालों को आराम करना नई ऊर्जा प्राप्त कराएगा सूर्य का राशि से 16 तारीख तक गुजरना स्वास्थ्य की देखभाल की ओर प्रेरित करेगा जो लोग रक्तचाप हृदय रोग से संबंध रखते हैं उन्हें सावधान रहना चाहिए |

उपाय - मंगल का दूसरे भाव से गुजरना गुस्से की अधिकता एवं वाणी में कटुता दे सकता है जब भी महत्वपूर्ण लोगों से बात करें तो ध्यान रखें,मंगल देवता की पूजा करना,किसी भी मंदिर में गेहूं का दान करना अथवा समय-समय पर गायत्री मंत्र का जाप करना लाभदायक रहेगा |