विवादों
मे आ सकती हैं “बजरंगी भाईजान”
सलमान
खान की बहुचर्चित फिल्म “बजरंगी भाईजान” कुछ ही दिनो मे पर्दे पर आने वाली हैं इस
फिल्म के ट्रेलर ने अभी से बहुत सी सुर्खियां बटोर ली हैं सलमान की सजा के चलते यह
फिल्म बनी हैं जिससे लोगो को इस फिल्म के प्रति पहले से ही काफी उत्सुकता हैं वही
इस फिल्म मे सलमान खान एक ऐसे मुस्लिम युवक का किरदार निभा रहे हैं जो बजरंग बली
का भक्त होता हैं तथा हिन्दू ब्राह्मण लड़की (करीना कपूर ) से प्रेम भी करता हैं |
फिल्म की कहानी एक ऐसी पाकिस्तानी बच्ची की कहानी हैं जो हिंदुस्तान मे आकर खो
जाती हैं जिसे सलमान खान वापस उसके घर पाकिस्तान पहुँचाने का प्रयास करते हैं इस
दौरान उन्हे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं जिसमे उसकी मदद एक पत्रकार
(नवाजुद्दीन सिद्दीकी) व भगवान बजरंग बली करते हैं |
निर्देशक
कबीर खान इससे पहले सलमान खान को लेकर “एक था टाइगर” जैसी सफल बना चुके हैं सलमान
खान के सजा प्रकरण व आमिर खान की फिल्म “पीके“ की अपार सफलता के चलते निर्देशक ने
इस फिल्म को विवादित बनाने मे कोई कसर नहीं छोडी हैं जिससे हर कोई इस फिल्म को कम
से कम एक बार अवश्य देखना चाहेगा और फिल्म कमाई के रिकॉर्ड बनाने मे सफल रहेगी
फिल्म पंडितो का यह भी मानना हैं की यह फिल्म इस वर्ष की अथवा हिंदुस्तान की अब तक
की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती हैं |
सलमान
खान का मुस्लिम होकर बजरंग बली का भक्त होना तथा हिन्दू लड़की से प्रेम करना विवाद
पैदा करने के लिए काफी हैं तथा पाकिस्तान का ज़िक्र होना इसमे कुछ लोगो को अवश्य ही
नागवार गुजरेगा संभवत: मुस्लिम संगठन सलमान खान के चलते उनका बजरंग बली का भक्त
होना स्वीकार भी ले तो कुछ हिन्दू संगठन उनका हिन्दू ब्राह्मण लड़की से प्रेम करना
व पाकिस्तानी बच्ची की मदद हेतु पाकिस्तान जाना जैसे दृस्यों से अवश्य ही विवाद
खड़ा करने का प्रयास करेंगे जिससे फिल्म और चर्चित हो जाएगी व कमाई करेगी ऐसा ही हम
फिल्म “पीके” मे देख ही चुके हैं जो की सिर्फ विवादो के चलते हिंदुस्तान की सबसे
कमाई वाली फिल्म बनी जबकि सब जानते हैं की यह आमिर खान के अतिरिक्त राजू हिरानी की
भी एक कमजोर फिल्म थी इन दोंनो की “थ्री इडियट्स” कही गुना बेहतर फिल्म थी परंतु
साफ सूथरा कथानक के चलते कमाई का यह इतना बड़ा कीर्तिमान नहीं बना सकी थी की
हिंदुस्तान की सबसे बड़ी फिल्म बने जहां “पीके” ने 350 करोड़ कमाए वही “थ्री
इडियट्स” करीब 220 करोड़ ही कमा सकी थी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें