रविवार, 15 फ़रवरी 2015

हमारा बड़ा नाम हो गया



हमारा बड़ा नाम हो गया

हमारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी भविष्यवाणी ग़लत साबित हुई जिसके लिए हम अपने पाठको से क्षमा मांगते हैं और आप सभी से ही नहीं अपने आपसे भी ये हम वादा करते हैं की भविष्य मे ऐसी ग़लती दोबारा ना हो | हम किसी भी प्रकार का कोई बहाना या एक्स्क्युस नहीं मांग रहे ग़लती हैं और हम इसे स्वीकारते हैं |
आप सभी के लगभग 157 फोनो व मैसजो ने हमें हमारी इस ग़लती पर हमें जो खरी खोटी सुनाई हम उसका सम्मान करते हैं ज्योतिष का कार्य करते हुये ऐसी चूक हमसे नहीं होनी चाहिए थी | हमारे कुछ पाठको ने हमें हमारी इस पोस्ट को हमारे ब्लॉग से हटाने का सुझाव भी दिया परंतु हम ऐसा नहीं करेंगे अगर हमसे ग़लती हुयी हैं तो हम उसको मानने की हिम्मत भी रखते हैं |
हमें जोधपुर के प्रसिद्द ज्योतिषी के दो शिष्यो का फोन भी आया जिन्होने हम पर ज्योतिष को बदनाम करने का आरोप लगाया जिससे यह पता चलता हैं की ज्योतिष बिरादरी को हमारी कितनी चिंता हैं हम उनसे सिर्फ इतना कहना चाहते हैं की क्या उन्होने अपने गुरुजी को उनकी ग़लत भविष्यवाणी करने पर कुछ कहाँ हैं कुछ साल पहले उनके गुरुजी ने अमिताभ बच्चन के घर पोता होने की बात अपनी पत्रिका मे काफी जोर देकर कही थी और जब पोती हुई तो वह हमारे पूछने पर यह कहने लगे हमने अमिताभ के दादा बनने की बात कहीं थी पोता पोती की नहीं अब आप सभी पाठक ही सोचे की हमें क्या कहना चाहिए था |
इन्ही दोनों शिष्यो ने हमें दो महत्वपूर्ण भविष्यवाणिया भी कहीं हैं जिनमे से एक इस वर्ष भारत मे क्रिकेट विश्वकप जीतने की भी हैं (ऐसा उनके गुरुजी ने अपनी मासिक पत्रिका के सितंबर 2014 के अंक मे लिखा हैं की धोनी भारत को दिलाएँगे विश्वकप ) ईश्वर करें ऐसा ही हो परंतु हमारे आंकलन मे ऐसा प्रतीत होता नहीं दिखता हैं | दूसरी भविष्यवाणी दिल्ली की सरकार को लेकर कहीं गयी हैं जो हम आपको अभी नहीं बता रहे हैं क्यूंकी हमने उनसे वादा किया हैं की उनकी कहीं ये बात अगर सत्य हुयी तो हम उन्हे सबसे पहले बधाई देने वाले होंगे इसके लिए उन्होने 12 अगस्त 2015 तक का समय हमसे मांगा हैं | उनका नाम अशोक हैं और उन्होने 30 वर्ष पहले ज्योतिष के अपने गुरु से दीक्षा ली हुयी हैं उनका फोन नंबर हमारे पास हैं |
अंत मे इतना ही कहूँगा की हमसे ग़लती हुयी हैं और हम इसे मानते हैं | आप सभी के स्नेह व प्यार का धन्यवाद ............... आपका डॉ॰ किशोर घिल्डियाल

कोई टिप्पणी नहीं: