गुरुवार, 31 जुलाई 2014

भोजन करते समय बोलने व पानी पीने को मना क्यू किया जाता हैं ?

11)भोजन करते समय बोलने पानी पीने को मना क्यू किया जाता हैं ?

भोजन करते हुये बोलने से हमारी श्वास नली मे भोजन चले जाने की संभावना रहती हैं जिससे हमे श्वास लेने मे दिक्कत हो सकती हैं और हमें हानी हो सकती हैं वही पानी पीने से भोजन मे पाचक रस की कमी हो सकती हैं जिससे भोजन पचने मे देरी होगी और हमारे शरीर मे विभिन्न प्रकार की बुरी वायु यानि गैस जन्म लेगी (क्यूंकी पानी ठंडा भोजन गरम होता हैं) जो हमारे पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकती हैं |

मंगलवार, 29 जुलाई 2014

सूर्योदय से पहले (ब्रह्म मुहूर्त ) मे उठने का हमारे शास्त्रो मे उल्लेख हैं क्यू?

10)सूर्योदय से पहले (ब्रह्म मुहूर्त ) मे उठने का हमारे शास्त्रो मे उल्लेख हैं क्यू?


हमारे शरीर विज्ञान के अनुसार प्रत्येक अंग संचालन का एक निश्चित समय होता हैं सूर्योदय के समय हमारे फेफड़े जो की प्राणवायु यानि ऑक्सीज़न हमारे शरीर के लिए ग्रहण करते हैं संचालित हो रहे होते हैं जिससे हमारे शरीर को अधिक से अधिक ऑक्सीज़न प्राप्त होती हैं इसी कारण हमारे विद्द्जनों ने शास्त्रो मे सूर्योदय से पहले उठने का विधान कहा हैं क्यूंकी सूर्योदय के समय हवा यानि ऑक्सीज़न एकदम स्वच्छ रूप मे रहती हैं जो की हमारे लिए बहुत लाभदायक होती हैं |

रविवार, 27 जुलाई 2014

एक ही नाड़ी अथवा समान नाड़ी के स्त्री पुरुष का विवाह करना वर्जित क्यू कहाँ गया हैं ?

9) एक ही नाड़ी अथवा समान नाड़ी के स्त्री पुरुष का विवाह करना वर्जित क्यू कहाँ गया हैं ?

एक ही नाड़ी होने पर स्त्री पुरुष दोनों पर ऋतु परिवर्तन के समय एक जैसे ही प्रभाव उत्पन्न होंगे जिससे यदि एक को स्वास्थ्य की समस्या बनेगी तो दूसरे को भी स्वास्थ्य की समस्या हो  जाएगी जिससे गृहस्थ जीवन चला पाने मे परेशानिया होने लगेंगी जिसका कुप्रभाव भावी जीवन मे पड़ने लगेगा इस कारण से ही एक ही नाड़ी के दो लोगो मे विवाह करना वर्जित कहाँ गया हैं

शनिवार, 26 जुलाई 2014

शुभ कार्य होने के बाद मुंह मीठा कराने का क्या अभिप्राय होता हैं ?

8)शुभ कार्य होने के बाद मुंह मीठा कराने का क्या अभिप्राय होता हैं ?

कराने से हमारे शरीर मे मंगल तत्व की अधिकता हो जाती हैं जिससे शरीर को ग्लुकोज़ की मात्रा मिल जाती हैं हमारा शरीर बेहतरीन तरीके से काम करने के लिए ऊर्जावान हो जाता हैं इसलिए शुभ कार्यो के होने के बाद मुंह मीठा कराया जाता हैं |