रविवार, 12 मई 2013

रागो पर आधारित गीत - 3


राग दरबारी कान्हड़ा –कितना हसीन हैं मौसम(आज़ाद),2)चांदी की दीवार ना तोडी(विश्वास),3)कोई मतवाला आया मेरे द्वारे(गाइड),4)ये तेरी आँखें झुकी खुकी (फरेब),5)बइया ना धरो(दस्तक पुरानी),6)तोरा मन दर्पण कहलाए(काजल)

राग नायकी कान्हड़ा-1)राधिका तूने बंसरी चुराई(बेटे-बेटी)

राग देसी टोडी-आज गावात मन मोरा छुमके(बैजु बावरा)

राग शिवरंजनी-ना किसी की आँख का नूर हूँ(लालकिला ),2)मेरे नैना(महबूबा),3)दिल के झरोखे मे तुझको(ब्रह्मचारी),4)ओ मरे सनम ओ मरे सनम(  ),5)जीता था जिसके (दिलवाले),6)जाने कहाँ गए वो दिन(मेरा नाम जोकर )

राग मल्हार-घन घनन (लगान)

राग पूरिया धनाश्री-हाये रामा ये क्या हुआ(रंगीला)

राग यमन -1)जब दीप जले(चितचोर),2)मौसम हैं आशिक़ाना (पाकीजा),3)आज मदहोश हुआ जाये रे (शर्मीली),4)जिया ले गयो जी मेरा सवारिया(लव इन टोक्यो),5)हे मन सुर मे गा (आनंद महल),6)मन रे तू कहे ना धीर धरे(चित्रलेखा),7)ना तो कारवां की तलाश हैं (यमन कल्याण)

राग पहाड़ी-1)तेरे मेरे होठों पर (चाँदनी),2)नूरी (शीर्षक),3)इन हवाओ मे इन घटाओ मे (गुमराह),4)हुस्न पहाड़ो का (राम तेरी गंगा मैली),5)कैसे जीऊँगा मैं(साहिबा),6)बहारों मेरा जवान भी सवारों (आखरी खत),7)दीवाना मुझसा नहीं इस अंबर के (तीसरी मंज़िल),8)सखी रे मन उलझे तन डोले(लता),9)पर्वतो के पेड़ो पर शाम का बसेरा हैं(1964),10)एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा(1942),11)मेरा जीवन कोरा कागज (कोरा कागज),12)सावली सलोनि तेरी झील सी आँखें (कुमार शानू),13)आज ना छोड़ेंगे (कटीपतंग मिश्रा पहाड़ी)

राग गौर सारंग-1)मांग के साथ तुम्हारा (नया दौर),2)जाओ रे जोगी तुम जाओ रे (चित्रलेखा)  

राग बिलावल-1)रात और दिन दिया जले (रात और दिन),2)लिखा हैं तेरी आँखों मे किसका अफसाना(तीन देवीया ),3)सारे के सारे गामा (परिचय)

राग बिलासकानी टोडी-तुम झूठे नैना बोले साची बतिया(लेकिन)

शुक्रवार, 10 मई 2013

रागो पर आधारित गीत - 2


राग पीलू-

1)आज सोचा तो आँसू भर आए (हँसते जख्म),2)नदिया किनारे घिर आए बदरा(अभिमान),3)खाली हाथ शाम आई हैं (इजाजत),4)तेरे बिन सुने नयन हमारे (लता रफी),5)मैंने रंग ली आज चुनरिया (दुल्हन एक रात की),6)मोरे सैयाजी उतरेंगे पार(उड़न खटोला),7)झूले मे पवन के आई बहार(बैजु बावरा/मदर इंडिया),8) कभी आर कभी पार (आर पार),9)ढूंदों रे सजना मोरे कान का बाला(गंगा जमुना)

राग भैरवी-1)रात भर उनकी याद आती रही(गमन),2)नाचे मन मोरा (कोहिनूर),3)मीठे बोल बोले बोले पायलिया(सितारा),4)तू गंगा की मौज मैं यमुना (बैजु बावरा),5)ऋतु बसंत आई पवन(झनक झनक पायल बाजे),6)सावरे सावरे(अंनुराधा),7)चिंगारी कोई भड़के (अमर प्रेम),8)लागा चुनरी मे दाग(कोहिनूर),9)छु लेने दो नाज़ुक होठों को (काजल),10) गुड्डी काबुल(उपहार),11)हमरी अटरिया पे(मुग़ले आज़म),12)दो हंसो का जोड़ा बिछड़ गया रे (लता)      

राग यमन कल्याण-1)ज़रा सी आहट होती हैं (हक़ीक़त),2)हुज़ूर इस कदर भी ना(मासूम),3)जारे बदरा वैरी जारे पिया का संदेश ला रे(बहाना)

राग आसावरी-1)कहदों कोई ना करे यहाँ प्यार(गूंज उठी शहनाइ),

राग देश-1)ओ जी बचपन की मोहब्बत(बैजु बावरा ),2)मेरे प्यार का रस ज़रा चखना (बड़े मियां छोटे मियां)

राग तिलंग-1)मेरे जीवन साथी चली थी मैं तो (साथी),2)इतना तो याद हैं मुझे(महबूब की मेहँदी)

राग गारा-मोहे पनघट पे(मुग़ले आजम)

राग किरवानी-1)मेरी भीगी भीगी सी(अनामिका),2) ओ बसंती पवन पागल(जिस देश मे गंगा रहता हैं),3)तेरे नैना मेरे नैनो (बंधन नई),4)कौन हैं जो सपनों मे आया(झुक गया आसमान)

राग बसंत बुखारी-वादा कारले साजना(हाथ की सफाई)
राग वैरागी-किसी नज़र को तेरा इंतज़ार(एतबार)

बुधवार, 8 मई 2013

रागो पर आधारित गीत


राग खमाज-1)ओ रब्बा(संगीत),2)आयो कहाँ से घनश्याम(बुड्ढा मिल गया ),3)छूकर मेरे मन को (याराना),4)कैसे बीते दिन कैसे बीती रतिया (ठुमरी-अनुराधा)

राग मांड -1) ठाड़े राहियों (पाकीजा ),2) तू चंदा मैं चाँदनी (रेशमा और शेरा),3)केसरिया (लेकिन),4)अजी रूढ़कर अब कहाँ जाईएगा (आरज़ू)

राग अहीर भैरव-1) यारा ओ यारा (राम तेरी गंगा मैली ),2) गुनगुना रहे हैं भवरे (आराधना),3) मेरी वीणा तुम बिन रोये (सजदा),4) अलबेला साजन आयो रे (हम दिल दे चुके सनम),5) दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा (अमानुष),6) पूछो ना कैसे मैंने (तेरी सूरत मेरी आँखें)

राग झिंझोटी-1)अब तो हैं तुमसे(अभिमान),2)सीने मे जलन (गमन),3)मेरे महबूब तुझे मेरी मोहब्बत (मेरे महबूब),4)तू ही रे(बौम्बे),5)ओ पिया ओ पिया (अग्निसाक्षी)

राग दुर्गा-1)अरे जा रे हट नटखट(नवरंग),2)गीत गाया पत्थरो ने (शीर्षक),3)आएगा रे उड़कर मेरा हंस परदेसी(तलाश)

राग भूपाली-1)ये चाँद सा रोशन चेहरा(कश्मीर की कली),2)हम तुमसे ना कुछ कह पाये(जिद्दी नई ),3)जाऊ तोरे चरण कमल पर वारी(सुरसंगम),4)दिल हूम हूम करे(रुदाली ),5)देखा एह ख्वाब(सिलसिला),6)आ कहीं दूर चले जाये हम(लावारिस-नई),7)इन हवाओ मे इन घटाओ मे (नील कमल),8)नील गगन की छाव मे (आम्रपाली),9)ॐ नमः शिवाए (भैरवी )

राग भीमप्लासी-1)अखियों के झरोखे से (शीर्षक),2)आ लौट के आजा मेरे मीत(देख कबीरा रोया)3)जा जारे जा अपने मंदिरवा(बंदिश/ख्याल),4)नैनो मे बदरा छाए(मेरा साया ),5)तू चीज़ बड़ी हैं मस्त मस्त (मोहरा),6)ये आईने से अकेले मे गुफ्तगू क्या हैं (काश),7)बीते ना बिताए रैना (परिचय)

राग मिश्र खमाज-1)पिया तोसे नैना,दिन ढल जाए हाय रात ना जाए (गाइड),2)प्यार दीवाना होता हैं (कटी पतंग),3)कल चमन था आज एक सेहरा हुआ (बाबुल),4)जुस्तजू जिसकी थी उसको तो (उमराव जान)
 

बुधवार, 1 मई 2013

ग्रह चाल और बाज़ार


ग्रह चाल और बाज़ार

वस्तु बाज़ार और शेयरो पर भी ग्रहो की चाल का असर होता हैं ऐसा कई बार देखने मे आता हैं की जब आकाश मे विचरण करते समय कोई भी ग्रह जब अपनी चाल बदलता हैं,किसी अन्य ग्रह से युति करता हैं या एक राशि से दूसरी राशि मे प्रवेश करता हैं तब बाज़ार मे कुछ न कुछ प्रभाव उस ग्रह से संबन्धित वस्तु पर ज़रूर पड़ता हैं ऐसा ही अभी कुछ दिनो पहले देखने मे आया जब अचानक सोना एकदम से लगभग 25000 रु प्रति 10 ग्राम पर आ गया बाज़ार के इस अप्रत्याशित व्यवहार को देखते हुये हमने प्रस्तुत लेख मे अपने व्यापारी भाइयो के लिए इसी पर कुछ प्रकाश डालने का प्रयास किया हैं की किस प्रकार ज्योतिष की मदद से हम बाज़ार से सही समय पर निवेश कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं |कुछ सूत्र इस प्रकार से हैं |

चन्द्र ग्रह जब जब मेष,मिथुन,कर्क,तुला,मकर व कुम्भ राशि मे भ्रमण करता हैं तब तब तेल बाज़ार मे तेजी आती हैं |

अमावस्या जब वृष,सिंह,कन्या,वृश्चिक,धनु या मीन राशि मे पड़ती हैं तब तिलहन बाज़ार मे एक महीना मंदी  रहती हैं | अप्रैल व मई माह 2013 मे अमावस्या मेष राशि मे पड़ने से तिलहन बाज़ार मे तेजी बनी रहेगी |

कन्या राशि के बुध पर चन्द्र की युति या दृस्टी होने से बाज़ार मे मंदी आती हैं जबकि कर्क राशि मे बुध संग चन्द्र होने से बाज़ार मे तेजी आती हैं |

मेष राशि मे चन्द्र मंगल की युति हो या चन्द्र से सप्तम भाव मे मेष का मंगल हो तब बाज़ार मे तेजी आती हैं जबकि चन्द्र मंगल की युति तुला या वृश्चिक राशि मे हो या इन राशियो पर स्थित 

चन्द्र पर मंगल की दृस्टी हो तब बाज़ार मंदा रहता हैं |

चन्द्र मेष राशि मे हो और मंगल अपने ऊंचान्श मे हो या चन्द्र मंगल की युति मकर राशि मे हो तब बाज़ार मे तेजी आती हैं |

कुम्भ व मीन राशि पर चन्द्र मंगल की युति या मकर व कुम्भ राशि मे स्थित चन्द्र पर मंगल की दृस्टी बाज़ार को मंदा रखती हैं |

मेष राशि के बुध चन्द्र बाज़ार को तेजी देते हैं |

गुरु व चन्द्र की युति या गुरु पर चन्द्र की दृस्टी बाज़ार मे मंदी लाती हैं निकट भविष्य मे यह युति 10,11 24 25 मई 2013 को बनेगी |

शुक्र की राशि मे चन्द्र शुक्र की युति बाज़ार मे तेजी लाती हैं |

शुक्र तुला,मकर या कुम्भ मे हो और चन्द्र तुला राशि मे भ्रमण करे तब बाज़ार मे तेजी आती हैं |

गुरु वृष वृश्चिक या मीन मे हो और चन्द्र धनु या मीन से भ्रमण करे तब बाज़ार मे मंदी आती हैं |

कर्क राशि तथा अग्नि तत्व राशियो मे चन्द्र शुक्र युति बाज़ार मे भारी तेजी लाती हैं |

स्वराशिस्थ शनि के उपर से चन्द्र भ्रमण बाज़ार मे तेजी लाता हैं |

शनि चन्द्र का संबंध बाज़ार मे तेजी लाता हैं |

शुक्र का भ्रमण मंगल की और होने से मंदी होती हैं जोकि इनकी युति होने तक रहती हैं |

शनि का भ्रमण गुरु की राशि मे होने से बाज़ार मे तेजी आती हैं |

कन्या व धनु राशि का मंगल बाज़ार मे तेजी लाता हैं |

तिलहन बाज़ार मे शुक्र के बलवान होने पर तेजी व गुरु के बलवान होने पर मंदी होती हैं |

सूर्य का मघा नक्षत्र मे भ्रमण बाज़ार मे मंदी तथा पूर्वा फाल्गुनी मे भ्रमण तेजी लाता हैं |

सूर्य जब जब केतू,सूर्य,चन्द्र गुरु व बुध के नक्षत्रो मे भ्रमण करेगा बाज़ार मे तेजी रहती हैं |

गुरुवार का सूर्य ग्रहण व शनिवार का चन्द्र ग्रहण तिलहन बाज़ार मे तेजी लाते हैं |

सूर्य शनि की युति तिलहन बाज़ार मे मंदी तथा गुरु शुक्र कि युति अफरा तफरी लाती हैं |

सोमवार को तेजी या मंदी मंगलवार दोपहर तक रहती हैं इसी प्रकार मंगल वार की तेजी मंदी 
बुधवार दोपहर तक रहती हैं बुधवार की मंदी गुरुवार को तेजी मे बदलती हैं जबकि गुरुवार की तेजी शुक्रवार दोपहर के बाद मंदी और शनिवार को तेजी मे बदल जाती हैं |शनिवार को आई मंदी या तेजी मंगलवार दोपहर तक रहती हैं जबकि रविवार की तेजी मंदी सोमवार को उल्टी दिशा मे चलती हैं |

वस्तुओ मे तेजी मंदी सोम,मंगल,शुक्र व शनि वारो को ही बनती हैं |