आ़प सभी को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाये |
आज के इस लेख में माता सरस्वती की कृपा कैसे पाए इस पर हम कुछ प्रकाश ड़ाल रहे हैं |
भारत वर्ष में जहाँ धन के लिए माँ लक्ष्मी की पूजा कि जाती हैं वही विद्या बुद्दि हेतु माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती हैं विद्यार्थी वर्ग व ज्ञान के साधक माँ सरस्वती को बसंत पंचमी के दिन विशेष रूप से नमन करते हैं | आइये विभिन्न राशियो के व्यक्तिओ हेतु माँ सरस्वती को प्रसन्न का तरीका व उपाए जानते हैं |
- मेष राशी- बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को लाल गुलाब का फूल व सफ़ेद तिल चढ़ाये इससे चंचलता व भटकाव से मुक्ति मिलेगी |
- वृष राशी- बुद्दि नियंत्रित रहे इसके लिए आज के दिन माँ सरस्वती को नीली श्याही वाली कलम और अक्षत चढ़ाये |
- मिथुन राशी- इस दिन सफ़ेद पुष्प और कोई भी पुस्तक माँ सरस्वती को अर्पित करे भ्रम समाप्त होकर बुद्दि प्रखर हो जाएगी |
- कर्क राशी-आज के दिन माँ सरस्वती को पीले पुष्प,सफ़ेद चन्दन चढ़ाये इससे भावनाए नियंत्रित होंगी
- सिंह राशी- बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को कनेर के पुष्प व धान का लावा अर्पित करे विद्या बाधाये नहीं रहेगी |
- कन्या राशी- कलम व दवात सफ़ेद पुष्पों के संग माँ को अर्पित करे बुद्दि सही दिशा में चलने लगेगी |
- तुला राशी - माता को आज के दिन नीली कलम और शहद अर्पण करने से मन का भटकाव व आकर्षण समाप्त होगा |
- वृश्चिक राशी- माता को हल्दी की गाठ तथा सफ़ेद वस्त्र अर्पण करे प्रतियोगिताओ में सफलता मिलने लगेगी तथा आत्मविश्वास बदने लगेगा |
- धनु राशी -माँ सरस्वती को रोली तथा नारियल अर्पण करने से शिक्षा अनवरत चलती रहेगी |
- मकर राशी -चावल से बनी खीर माँ को अर्पित करने से ऊँच शिक्षा प्राप्ति के मार्ग खुल जायेंगे |
- कुम्भ राशी- मिश्री का भोग माँ सरस्वती को लगाने से लक्ष्य प्राप्ति में सहायता मिलेगी |
- मीन राशी- सरस्वती माता को इस दिन पंचामृत समर्पित करने से अहंकार दूर होगा तथा विन्रमता आएगी|
सभी जातक प्रात:काल स्नान कर सफ़ेद वस्त्र धारण कर माँ सरस्वती के चित्र सम्मुख घी का दीप जलाकर राशी अनुसार वस्तुए अर्पित कर "ऐ सरस्वत्ये नमः" का १०८ बार जाप करे जिससे विद्या व बुद्दि का वरदान प्राप्त होगा तथा मन की चंचलता व भटकाव दूर होगा |
1 टिप्पणी:
Post ka color change karo padne me dikkt ho rahi hai
एक टिप्पणी भेजें