कल दोपहर के समय हमारे मित्र श्री पीएस राणा जी जो की देहरादून के हैं तथा प्रश्न ज्योतिष के बहुत अच्छे जानकार हैं उनसे फोन पर बात हुई जिस पर दिल्ली में होने वाले मुख्यमंत्री के विषय में बात हुई उनका कहना था कि स्त्री अंक की प्रधानता के कारण इस वर्ष कोई स्त्री ही मुख्यमंत्री बनेगी | दिल्ली में रहने के कारण जब इस पर हमने काम किया तो मुख्य रूप से तीन - चार नाम जो की मुख्यमंत्री बनने की होड़ में थे उनमें से दो स्त्रियों तथा तीन पुरुषों के नाम थे उसके बाद हमने जयपुर के अपने अंक शास्त्री मित्र कुमार गणेश जी से इस विषय मे चर्चा की तथा उनके मन्तव्य को जाना | प्रश्न कुंडली एवं दिल्ली के ग्रह गोचर की स्थिति देखते हुए इस स्थिति पर पहुंचे कि संभवत दोनों स्त्रियों में से जो मुख्य नाम नजर आ रहा था वह श्री रेखा गुप्ता जी का नाम था जिनकी पत्रिका हमने कुछ दिन पहले ही देखी हुई थी हालांकि प्रवेश वर्मा भी प्रमुख दावेदारों में एक थे परंतु उनका स्त्री अंक ना होने के कारण अथवा शुक्र पीड़ित ना होने के कारण मुख्यमंत्री बन पाना मुश्किल लग रहा था | इन सभी जानकारी को एकत्रित करके जब एक जगह लाया गया तो पता चला की “श्री रेखा गुप्ता” सबसे बड़ी दावेदार महसूस हो रही हैं इसी आधार पर हमने अपनी पोस्ट फेसबुक में लिख दी थी परंतु प्रवेश वर्मा जी के लिए भी कोई बड़ा पद नजर तो आ रहा था जो की पूर्णता सत्य रहा हमने उन्हें कैबिनेट पर कोई बड़ा पद दिए जाने की बात कही थी और उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है देखना दिलचस्प होगा कि अब 5 वर्ष दिल्ली में भाजपा सरकार क्या करती है यहां मैं स्पष्ट कर दूं कि एक ज्योतिषी होने के नाते जब आप किसी विषय पर अध्ययन करते हैं तो बहुत सारी चीज जुड़ती हैं और ऐसे मे बहुत सारे मित्रों का सहयोग भी मिलता है हम धन्यवाद देते हैं विशेष रूप से “श्री राणा जी” और “श्री कुमार गणेश जी” का जिन्होंने हमें खुल के अपने विचार बताएं तथा राजनीति से संबंधित जानकारियां दी |
विश्लेषण – दिल्ली के नाम अक्षर को देखे तो मीन राशि मे ऊंच का शुक्र
राहू संग गोचर कर रहा हैं जो स्पष्ट कर रहा था की कोई राजनीतिक अथवा फिल्म जगत की महिला
ऊंच पद पा सकती हैं,वही जब हमारी राणा जी और कुमार गणेश जी से जब चर्चा
हुई थी उस समय वृष लग्न चल रहा था जिसका स्वामी शुक्र एकादश भाव मे ऊंच का होकर राहू
संग स्थित था तथा एकादश भाव का स्वामी गुरु स्थित लग्न मे था तथा चन्द्र शुक्र की तुला
राशि मे गुरु के नक्षत्र मे था जिसके नाम अक्षर रा ऋ रु रे रो आदि आते हैं इसी आधार
पर हमने स्पष्ट रूप से “रेखा गुप्ता जी” का नाम अपनी पोस्ट पर सबसे पहले लिख दिया था
|
ज्योतिष में
हमेशा से ऐसा होता आया है कि जब कोई बात हो जाती है तो लोग कहने लगते हैं कि हमने
तो पहले ही ऐसा कहा था कुछ ज्योतिषी जिन्होंने ऐसा प्रेडिक्शन दिया था की महिला
मुख्यमंत्री बनेगी उनकी भी हम सराहना करते हैं तथा उनसे उम्मीद करते हैं कि वह
भविष्य में भी इसी प्रकार से अपनी ज्योतिष को प्रकाशित करते रहेंगे |