बुधवार, 24 दिसंबर 2025

दुनिया भर की अनोखी क्रिसमस परंपराएं |

 


दुनिया भर में क्रिसमस कई अनोखे तरीकों से मनाया जाता है । यह सिर्फ़ क्रिसमस ट्री या सांता क्लॉज़ के बारे में नहीं है । कई अलग-अलग परंपराएं हैं जो दिखाती हैं कि कैसे संस्कृतियां क्रिसमस को अपने तरीके से आकार देती हैं । वे त्योहार को और भी खास बनाती हैं और हमें याद दिलाती हैं कि जश्न अलग दिख सकता है, फिर भी खुशी उतनी ही होती है |

आइसलैंड का जादुई फेस्टिव पॉलिकोर

आइसलैंड में क्रिसमस लोककथाओं और शानदार परंपराओं से भरा होता है । यूल लैड्स, शरारती भाइयों का एक ग्रुप,क्रिसमस से पहले के दिनों में बच्चों से एक-एक करके मिलते हैं,हर लड़का खिड़की पर रखे जूतों में छोटी-छोटी चीज़ें छोड़ जाता है । परिवार आरामदायक माहौल में मिलते हैं, फेस्टिव लाइट्स और स्वादिष्ट खाने का आनंद लेते हैं, इस मौसम में यूल कैट भी होती है, जो एक पौराणिक जीव है जो लोगों को नए कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित करता है ।


जापान का आकर्षक फेस्टिव ट्विस्ट

जापान में क्रिसमस खुशियों भरा और बिल्कुल आधुनिक होता है । शहर चमकदार रोशनी से जगमगाते हैं, और कपल्स अक्सर क्रिसमस की शाम को एक रोमांटिक मौके के तौर पर मनाते हैं । एक अनोखी परंपरा है क्रिसमस डिनर के लिए KFC का आनंद लेना, यह प्रथा 1970 के दशक में शुरू हुई और पूरे देश में पसंदीदा बन गई । लोग क्रीम और स्ट्रॉबेरी से सजा क्लासिक क्रिसमस केक का भी आनंद लेते हैं ।

इंडोनेशिया की सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्रिसमस परंपराएं

इंडोनेशिया में क्रिसमस आस्था को लंबे समय से चली रही स्थानीय परंपराओं के साथ मिलाता है,हालांकि यह देश मुख्य रूप से मुस्लिम है, लेकिन इसके ईसाई समुदाय समृद्ध सांस्कृतिक अंदाज़ में जश्न मनाते हैं । उत्तरी सुमात्रा में, बाटक लोग मारबिंगा मनाते हैं, जिसमें वे एक जानवर की बलि देते हैं और रिश्तेदारी का सम्मान करने के लिए दावत बांटते हैं । बाली में, घरों में पेंजोर बांस के खंभे लगाए जाते हैं, और परिवार घर पर बने पकवानों का तोहफ़ा देकर प्रथा का पालन करते हैं । जकार्ता में राबो-राबो परंपरा को ज़िंदा रखा जाता है, जिसमें गाना-बजाना, नाचना और खुशी-खुशी पड़ोसियों से मिलना शामिल है ।


ग्रीस की फेस्टिव नाव परंपरा

ग्रीस में क्रिसमस आस्था, लोककथाओं और पुरानी दुनिया के आकर्षण का मिश्रण है । रंगीन लकड़ी की नावें, जिन्हें करावकी के नाम से जाना जाता है,प्रतीक के तौर पर सजाई जाती हैं, जो ग्रीस की समुद्री विरासत को दर्शाती हैं । क्रिसमस की शाम को, बच्चे घर-घर जाकर कलांडा नाम के पारंपरिक कैरोल गाते हैं । घरों में मेलमकारोना जैसे शहद वाले बिस्कुट की खुशबू फैल जाती है, जो पारंपरिक ग्रीक क्रिसमस कुकीज़ हैं, जबकि परिवार एक प्रतीकात्मक दावत के लिए क्रिस्टोप्सोम या क्राइस्ट की रोटी बनाते हैं । यह छुट्टी एपिफेनी तक जारी रहती है, जिसमें पवित्र अनुष्ठान को खुशी भरे सामुदायिक उत्सव के साथ मिलाया जाता है |

मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

अपने व्यापार को कैसे बढ़ाए ?

 


ज्योतिष के ग्रंथ लाल किताब मे अपने व्यापार को बढ़ाने के कुछ खास उपाए दिये गए हैं यहाँ हम अपने व्यापारी भाइयो को कुछ ऐसे ही उपाए बता रहे हैं जिनको करने से उन्हे अवश्य लाभ होगा | हमारे जो भी व्यापारी भाई निम्न कार्य करते हैं वह इन उपायो को कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सौन्दर्य प्रशाधन का कार्य –

1) ईशान कोण मे,पश्चिम मे कच्ची ज़मीन या गाय का खिलौना रखे |

2) किसी से सलाह लेकर ही काम करे,सतनाजा अथवा सरसों दान करे |

3) गुप्तांग दूध,दही से धोये,स्त्री नंगे पैर ना चले |

4) गाय,बकरी पाले या दान करे,स्त्री-ऋण हटाये |

कैशियर/खजांची –

1) बुजुर्गो के पैर छुआ करे,वर्षा का जल रखे,ज्योतिष या कविताए पढे |

2) 40 दिन हरा कपड़ा कन्याओ को दान करे |

3) शमशान घाट का पानी रखे,121 दूध के पेड़े बांटे/बहाये |

4) पूर्व,वायव्य केंद्र मे चन्द्र वस्तुए व पानी रखे |

ज्योतिष/वास्तु कार्य –

1) वायव्य,अग्नि,पश्चिम,केंद्र मे केतू वस्तुए रखे,गणेश आराधना करे |

2) सोना पहने,झूठा वादा ना करे |

3) चांदी के पात्र मे शहद भर कर रखे,कव्वे,कुत्ते को मीठी रोटी दे |

4) ईश्वरीय - ऋण हटाये |

राजनीति-

1) नारियल,तेल,बादाम मंदिर मे दे, मुँह मीठा कर हर कार्य करे |

2) अन्धो को भिक्षा दे,तांबे के टुकड़े दबाये |

3) पहली रोटी अग्नि को डाले,स्व-ऋण यज्ञ करे |

4) आग पर दूध के छींटे मारे,40 दिन सूर्य नमस्कार करे |

 

शेयर बाज़ार/सट्टा –

1) केंद्र मे हरा रंग ना रखे,वायव्य कोण मे धार्मिक समान रखे |

2) “ॐ श्री गुरुवे नमः” रोजाना 108 बार जपे,पीपल पर दीपक जलाए |

3) मिट्टी के घड़े मे मूंग साबुत नारियल रखकर बहाये |

4) पीला धर्मस्थान मे खूब दान करे |

5) केसर तिलक लगाए,पीला पहने,पित्र-ऋण हटाये |

सुरक्षा कार्य/सिक्यूरिटी –

1) ईशान व दक्षिण कोने मे लाल रंग,नीम का पेड़ व मिठाई ना रखे |

2) चिड़ियो को मीठा दान करे/खिलाये,दक्षिणमुखी ना रहे |

3) चांदी की ईट घर पर रखे,मंदिर मे बताशे दान करे |

4) कीकर के पेड़ पर पानी डाला करे व मुफ्त मे किसी से कुछ ना ले |

सलाहकार/एड्वाइजर-

1) दक्षिणमे/ईशानमे/पूर्वमे व उत्तर मे मनोरंजन का समान,तथा केतू वस्तु(कंबल,गणेश,केला,तिल)आदि ना रखे |

2) सोना पहने,कंबल दान करे,चांदी मे शहद वीरान ज़मीन मे दबाये |

3) ईश्वरीय ऋण हटाये |

4) गाय,कुत्ते व कव्वे को रोटी दे |

दवा संबंधी कार्य/मेडिकल कार्य-

1) कीकर के पेड़ पर 40 दिनो तक पानी डाले |

2) चने की दाल/पीले मोती मंदिर मे दान करे |

3) केसर तिलक लगाए व काला ना पहने,पित्र ऋण हटाये |

4) 40 दिनो तक तांबे का पैसा बहाये |

5) किसी के आगे हाथ ना फैलाये |

 

 

 

 

रविवार, 30 नवंबर 2025

दिसंबर 2o25 मे भारतीय बाज़ार

2 दिसंबर को सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र में तथा शुक्र मकर राशि में आकर मंगल एवं गुरु के साथ दृष्टि - सम्बन्ध बनाएगा,सोना, चाँदी, चावल,गेहूँ, जौं, चना, अलसी, सरसों, एरण्ड, हींग, गुग्गुल, पारा, गुड़, खाण्ड में तेजी की लाईन बनेगी जोकि एक सप्ताह तक भी चल सकती है ।

7 दिसंबर को कर्क राशिगत मंगल वक्री होगा जिससे क्रूड ऑयल, लौंग, पैट्रोल, खाण्ड, गुड़, दूध, सोना, चाँदी में अच्छी तेजी बनेगी ।

8 दिसंबर को वक्री बुध अनुराधा नक्षत्र में आने से सोना, चाँदी, सूत, सन, रूई में मन्दी बनेगी ।

11 दिसंबर को वक्री बुध पूर्व में उदय होगा तथा शुक्र श्रवण नक्षत्र में आएगा जिससे सोना, चाँदी, गुड़, खाण्ड, शक्कर, मूँग, मोठ, उड़द, अनाज पहले तेज होकर बाद में गिर जाएंगे ।

15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आएगा जिससे रूई, कपास, सूत, तिल, तैल, सोना, चाँदी, ऊनी वस्त्र तेज होंगे,सोना-चाँदी एवं धातुओं मे तेजी की यह लाईन ता. 21 तक रहेगी ।

22 दिसंबर को शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में आएगा जिस कारण चावल, मूंग, मोठ, उड़द, ज्वार, बाजरा, चाँदी, सोना, रुई, कपास में पुन: कुछ तेजी बनेगी एवं धातुओं में नए लेवल देखने को मिलेंगे ।

23 दिसंबर को वक्री गुरु रोहिणी नक्षत्र के तृतीय चरण में आने से तिल, तैल, घी,गुड, खाण्ड, गर्म-वस्त्र, गेहूँ, जौं, चने में तेजी बनेगी |

24 दिसंबर को बुध ज्येष्ठा नक्षत्र में आकर घी, गुड़, खाण्ड, चावल, मूँग, बैंकिंग शेयर्ज़ में तेजी बनेगी |

27 दिसंबर को शनि पू.भा.(1) नक्षत्र में आने से गेहूँ आदि अनाज, अलसी, तिल, तेल, सरसों, मूँग, उड़द में तेजी बनेगी ।

28 दिसंबर को सूर्य पू.षा नक्षत्र में तथा शुक्र कुम्भ राशि में आकर शनि के साथ मेल करेगा । इन शुक्र शनि पर मंगल की दृष्टि रहेगी जिससे तिल, तैल, सरसों, बिनौला, गुड़, खाण्ड हल्दी, गुग्गुल, चमड़ा, कपूर, ऊनी वस्त्र, सन्, चाँदी, क्रूड ऑयल में तेजी बनेगी । यद्यपि अकेला शुक्र कुम्भ राशि में मन्दी करता है, परन्तु यहाँ क्रूर ग्रहयोग से तेजी का ही रुख चलेगा ।

विशेष - मासारम्भ ता. 1 से 11 दिसंबर तक शेयर बाज़ार तेजी की तरफ ही रहेगा ।