1)अंधा टेवा - जब दसवें भाव में दो या अधिक शत्रु ग्रह बैठ जाए तो टेवा अंधा देवा कहलाता है,जैसे बुध गुरु अथवा शुक्र मंगल राहु दसवें भाव में हो तो यह देवा अंधा टेवा होगा |
उपाय के तौर पर 10 अंधों को हर वर्ष भोजन कराएं |
2)रतांध ग्रह - सूर्य चौथे भाव में हो तथा शनि सातवें भाव में हो तो ऐसे में शनि को सोया हुआ माना जाता है |
लग्न खाली होतो है इसके लिए मिट्टी के लोटे में शहद जमीन में दबाए |
यदि शनि जागा
हुआ हो (लग्न मे ग्रह होतो) तो बांसुरी में देसी खांड जमीन में दबाए |
3)धर्मी ग्रह - चौथे भाव में राहु केतु ,ग्यारहवें भाव में शनि, गुरु शनि (5 9 11 12) भाव में हो तो टेवा धर्मी ग्रह का टेवा कहलाता हैं |
4)टकराव के ग्रह – 1/8 में बैठे हुए ग्रह अशुभ फल देते हैं |
5)बुनियादी ग्रह - 1/5 भाव में ग्रह बैठे हो तो शुभ फल प्रदान करते हैं |
6)मुकाबले का ग्रह - दो मित्र के संग शत्रु ग्रह (एक ग्रह का चाहे दोनों ग्रहो का ) बैठ जाए तो मुकाबले का ग्रह बन जाता है जैसे सप्तम भाव में शुक्र बुध संग सूर्य हो तो पत्नी बीमार रहती है |
7)साथी ग्रह - अपने-अपने घर पर राशि बदलकर बैठे हुए ग्रह को साथी ग्रह कहा जाता है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें