गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

राहु केतू का स्वराशि गोचर



राहु केतू का स्वराशि गोच

इतिहास में देखने में आता है कि जब भी राहु व केतु अपने-अपने नक्षत्र में गोचर करते हैं तब धरती पर कोई ना कोई आपदा अवश्य ही आती है | राहु 26 सितंबर 2019 से 22 अप्रैल 2020 के बीच स्वयं के आद्रा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं तथा केतु 12 फरवरी 2020 से 20 सितंबर 2020 तक अपने नक्षत्र मूल में गोचर करेंगे,इस प्रकार देखें तो 12 फरवरी 2020 से 22 अप्रैल 2020 का समय धरती के लिए विनाशकारी साबित होगा |

24 जनवरी 2020 तक शनि के साथ केतू भी रहेंगे,मंगल वृश्चिक राशि में 26 दिसंबर 2019 को प्रवेश करेंगे इस प्रकार से यह समय पूरी धरती के लिए बेहद शुभ गुजरेगा इसमें आर्थिक युद्ध आर्थिक परेशानियां,भूकंप,समुद्री तूफान,अग्नि दुर्घटनाएं,ज्वालामुखी विस्फोट इत्यादि होने की प्रबल संभावनाएं  पूरे विश्व भर मे रहेंगी |

भारत की पत्रिका में राहु केतु का यह अक्ष 2/8 भाव पर होगा तथा 26 दिसंबर 2019 को सूर्य ग्रहण भी इसी अक्ष मे होने के कारण लग्न से दूसरे-आठवें व चंद्र से छठे बारहवे होने के कारण भारत हेतु कतई अच्छा नहीं है इस समय भारत पर शनि चंद्र की दशा भी होगी जो विष योग का निर्माण करेगी जिससे  पड़ोसी देशों से लड़ाई झगड़े हो सकते हैं |

राहु केतु जब भी अपने अपने नक्षत्र में रहे हैं तब तधरती पर कोई ना कोई परेशानी अवश्य ही आई है अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड टावर दुर्घटना वाले दिन 11 सितंबर 2001 को राहु केतु अपने ही नक्षत्रों में थे |

26 दिसंबर 2019 को धरती पर सूर्य ग्रहण पड़ेगा जो कि मूल नक्षत्र में पड़ रहा है जबकि केतू मूल नक्षत्र में 12/2/2020 को प्रवेश करेगा तथा 21-22 फरवरी 2020 को ग्रहण के अंश के बराबर हो जाएगा जो धरती पर अवश्य ही कोई विनाशकारी घटना को जन्म देगा |

वराहमिहिर के अनुसार जापान देश की राशि धनु,अमरीका की मिथुन तथा भारत की मकर राशि है इसी आधार पर देखें तो अमेरिका और जापान में भयानक खतरा होने के योग बन रहे हैं | 30 मार्च 2020 को मंगल,शनि और गुरु की युति भी आकाश में मकर राशि मे बनेगी,31 मार्च 2020 का संघटा चक्र देखे  तो युद्ध जैसे हालात नज़र आते हैं जब मंगल और शनि एक साथ आ जाएंगे इस चक्र के अनुसार चंद्र मंगल राहु शनि का वेयुद्ध जैसे हालात बता रहा है | 31 मार्च 2020 भारत के लिए अच्छा समय नहीं बता रहा हैं इस दिन मकर राशि पर मंगल और शनि दोनों का प्रभाव है तथा चंद्र और राहु का वेभी है | 8 अप्रैल 2020 को चंद्रमा जब कन्या राशि में जाएगा तो उसका राहु से वेहोगा |

इस प्रकार देखे तो यह समय भारतवर्ष के लिए विशेष रूप से खतरनाक होगा भारत में आतंक से संबंधित कोई घटना हो सकती है |


26 दिसंबर 2019 को धरती पर सूर्य ग्रहण




26 दिसंबर 2019 को धरती पर सूर्य ग्रहण धनु राशि में पड़ेगा जोकि सऊदी अरब,कतर,अरब अमीरात, ओमान,भारत,श्रीलंका,मलेशिया,इंडोनेशिया तथा सिंगापुर में दिखाई देगा |यह ग्रहण सुबह 8:00 बजे आरंभ होगा और लगभग 5 घंटे तक रहेगा,धरती पर ग्रहण वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक रूप से संवेदनशील समय बताता है हमारे पूर्वज ग्रहण के समय उपवास रखने का विधान बताते थे क्योंकि इस समय पाचन तंत्र धीमी गति काम कर रहा होता है |

25 तारीख की रात को 8:00 बजे रात्रि भोजन कर जातक 26 तारीख की सुबह 8 बजे ग्रहण से पूर्व स्नान करना तथा अंत में भी स्नान करना चाहिए |

ग्रहण के समय मंत्र दीक्षा,ध्यान लगाना,मंत्रों का जाप करना प्रत्येक राशि के अनुसार शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है |

मेष और वृश्चिक राशि वालों को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए |

मकर,कुंभ और कर्क राशि वालों को ॐ नमः शिवाय का जाप |

सिंह,मीन,वृषभ और तुला राशि वालों को गायत्री मंत्र का जाप तथा मिथुन,कन्या व धनु राशि वालों को श्री कृष्णाय नमः अथवा ॐ गं गणपतए नमः का जाप करना चाहिए |

जिन छात्रों पर मंगल की दशा या भुक्ति चल रही हो उन्हें हनुमान चालीसा या हनुमान श्रोत पढ़ना चाहिए |

ग्रहण के समय मंत्र जाप करना,दान करना,हवन करना बहुत लाभ देता है |

सूर्य ग्रहण से अगले 7 दिन धरती के बहुत ही विध्वंसक माने जाते हैं |

ग्रहण के समय सूर्य चंद्र के वायु नवांश में होने से तथा एक ही भाव मे अधिक ग्रह होने से भूकंप आने के योग भी बन रहे हैं जो कि काफी बड़े पैमाने पर तबाही ला सकता है ऐसा भारत जापान और चीन में होता नजर आता है शनि ग्रह का मकर राशि में प्रवेश करना भी भारतवर्ष में जबरदस्त बर्फबारी के साथ-साथ बारिश लाएगा |


बुधवार, 6 नवंबर 2019

बृहस्पति का धनु राशि गोचर ...1


बृहस्पति 5 नवंबर 2019 को वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रातः 2:31 पर प्रवेश करेंगे जहां वह मूल नक्षत्र में 4 जनवरी 2020 तक उसके बाद पूर्वषाढ़ा नक्षत्र में 8 मार्च 2020 तक रहेंगे | धनु से बृहस्पति 30 मार्च 2020 को अतिचार अवस्था में मकर राशि में प्रवेश करेंगे तथा 15 मई 2020 से उनका वक्री होना आरंभ होगा,30 जून 2020 को मकर राशि से वक्री अवस्था में धनु राशि में प्रवेश करेंगे तथा 14 सितंबर 2020 को मार्गी हो जाएंगे,जहां वह 30 नवंबर 2020 तक रहेंगे 28 दिसंबर 2019 को सूर्य और बृहस्पति के अंश समान होंगे | 

बृहस्पति के धनु राशि में प्रवेश करने से चंद्रमा का उस दिन का गोचर श्रवण नक्षत्र के चौथे चरण में मकर राशि में होगा जिससे मकर,सिंह और मीन राशि वालों को स्वर्ण पाये के कारण बहुत लाभ, धनु कन्या वृषभ राशि वालों को रजत पाया होने के कारण अच्छे परिणाम,वृश्चिक और मेष वालों को साधारण तथा मिथुन तुला और कुंभ राशि वालों को ज्यादा शुभ परिणाम नहीं मिलेंगे |
.
हम मानते हैं कि गुरु का गोचर जातक विशेष को आराम व सुख प्रदान करता है उनका अपनी ही राशि में गोचर करना कुछ नए राजनीतिक परिणाम,आर्थिक जगत में हलचल व धार्मिक गतिविधियो के परिणाम धरती पर दे सकते हैं | जब गुरु धनु राशि में पहुंचेंगे वह शनि और केतु से मिलेंगे तथा उन्हें राहु देख रहा होगा,गुरु एकमात्र ऐसे हैं जो राहु को नियंत्रण में रखते हैं,मीन और धनु राशि तथा पुनर्वसु,विशाखा और पूर्वभद्रपद नक्षत्र का स्वामित्व गुरु को प्राप्त है |

ज्योतिष के अनुसार गुरु की शुभता पाने पर जातक विशेष प्रसिद्धि भाग्यवान तथा नामचीन होता है गुरु को ज्योतिष शास्त्र में वरदान तथा मौका देने वाला माना गया है इसे शिक्षक के दर्जे में रखा गया है | गुरु के आशीर्वाद के कारण व्यक्ति विशेष के जीवन में कुछ नए कार्य होते हैं गुरु का संबंध जातक विशेष के सभी बुराइयों को समाप्त कर उसके जीवन में खुशहाली देता है,यदि गुरु शुभता के साथ कुंडली में होतो जातक विशेष को जीवन में कोई ज्यादा परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता अब क्योंकि गुरु अपने उच्च स्थान से 145 डिग्री के अं में गोचर करेगा तथा नीचता की और बढ़ेगा उसका नीच स्वामी शनि भी उसके साथ मे है | इस प्रकार दशा भुक्ति के अनुसार देखें तो अच्छे और बुरे दोनों परिणाम मिलने के योग बन जाएंगे |

यह गुरु भारत की पत्रिका के आठवें भाव में गुजरेगा तथा काल पुरुष की पत्रिका में नवे भाव से गुजरेगा जिससे धरती पर धार्मिक कार्य बढ़ने लगेंगे क्योंकि ज्ञान कारक केतु पहले से ही धनु राशि में है | 23 नवंबर से 17 दिसंबर 2019 के बीच शुक्र धनु राशि में आ जाएगा जिससे खेल,सौंदर्य प्रसाधन तथा वाहन क्षेत्र को लाभ मिलेगा | 22 दिसंबर से 7 जनवरी 2020 तक गुरु केतु सूर्य बुध धनु राशि में होंगे इस समय मशीनरी,गैस,केमिकल तथा बैंकिंग के क्षेत्रों में कुछ ना कुछ उधेड़बुन की स्थिति बनी रहेगी | हमे इस दौरान प्रदूषण,मोटापा,डायबिटीज,लीवर की खराबी जैसे परिणाम देखेंगे, पड़ोसी देश से भी परेशानी मिलने के योग बनेंगे क्योंकि गुरु जब भी धनु राशि में होता है भारत और पाकिस्तान के बीच कोई ना कोई विवाद होता है ऐसा 1971 में भी हुआ था |

शराब का व्यापार चलेगा,धार्मिक यात्रियों से संबंधित,दवाइयों में नखोज,जुआ,शिक्षण,प्रकाशन,कर्ज इत्यादि के बिजनेस फले फूलेंगे | जो लोग धनु राशि के द्वारा प्रभावित हैं उनके जीवन में बहुत ज्यादा तरक्की के योग बनेंगे,कुछ नई खोजें भी इस दौरान देखने को मिलेगी हम सब जानते हैं कि बृहस्पति के 2007 में धनु राशि गोचर होने पर हमें आईफोन की प्राप्ति हुई थी |

धनु और गुरु दोनों प्रकाशन के क्षेत्र को बताते हैं जिससे प्रकाश क्षेत्र में कुछ नया होगा,1936 में गुरु के गोचर पर बीबीसी ने अपना पहला टेलीविजन प्रोग्राम दिया था,क्योंकि धनु राशि न्याय अथवा नैतिकता की राशि है इनसे संबंधित चीजों में बड़ा प्रभाव पड़ेगा |


मंगलवार, 24 सितंबर 2019

अमावस्या और पित्र श्राद



हमारे सभी प्राचीन धर्म व ज्योतिष शास्त्रो मे अमावस्या का दिन पितरो की शांति हेतु श्राद्द कर्म करने के लिए विशेष महत्व का बतलाया गया हैं | पित्रपक्ष अर्थात जब सूर्य कन्या राशि मे गोचर करता हैं तब उस माह मे पड़ने वाली अमावस्या को हमारे विद्वान नक्षत्र अनुसार विशेष रूप से अधिक महत्व का बताते हैं | इस अमावस्या को भारतीय ज्योतिष के अनुसार उन सभी पिरों की शांति हेतु विशेष माना जाता हैं जिनकी मृत्यु अकाल अथवा अस्वाभाविक रूप से हुई होती हैं | यह अमावस्या कन्या राशि मे पड़ती हैं जहां से सूर्य का गोचर अपनी नीच राशि की और होता हैं और धरती पर ठंड का आगमन होने लगता हैं |

विभिन्न शास्त्रानुसार ऐसा कहा गया हैं की जो अमावस्या अनुराधा,विशाखा एवं स्वाति नक्षत्र से युक्त हो उसमे श्राद्द कर्म करने से पित्र 8 वर्षो तक तृप्त रहते हैं, जो अमावस्या पुष्य,पुनर्वसु या आर्द्रा नक्षत्र से युत हो उसमे पूजित होने से पित्र 12 वर्षो तक तथा अमावस्या के धनिष्ठा,पूर्वभाद्रपद्ब या शतभीषा नक्षत्र मे होने पर श्राद्द किए जाने पर पित्र हमेशा के लिए तृप्त हो जाते हैं | श्राद्द कर्म के अतिरिक्त यदि कोई वर्ष भर प्रत्येक अमावस्या के दिन भगवान सत्यनारायकी कथा का पाठ करता हैं तो भी पित्रो की मुक्ति हो जाती हैं | इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति यह सब भी नहीं कर सकते उन्हे सिर्फ अपनी रसोई मे जल के स्थान मे अपने पिरों के लिए सरसों के तेल का दिया जलाना चाहिए तथा स्नान करते समय पित्रो के लिए जलांजलि ( हाथसे जल लेकर पूर्व दिशा की और छोड़ना ) देनी चाहिए |

इस वर्ष यह अमावस्या 28 सितंबर 2019 को परही हैं |

बुधवार, 28 अगस्त 2019

सितंबर 2019 राशिफल व उपाय ...3



धनु राशि इस राशि के लिए यह माह फ्रीलांसरो के लिए विशेष रूप से बेहतरीन है 17 तारीख के बाद उनके प्रमोशन अथवा बोनस के योग बन रहे हैं सूर्य के 17 तारीख के बाद कन्या राशि मे जाने से जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नौकरी मिलने की योग बन जाएंगे | 28 तारीख के बाद इनकी सफलता को कोई रोक नहीं पायेगा | बुध के ग्यारहवें भाव में होने से खर्चा बढ़ जाएगा परंतु खर्चे की अधिकता के कारण खर्च करने से पहले कई बार सोचे | मंगल का सिंह राशि में होना आपको बचत की ओर बढ़ाना चाह रहा है इस महीने शेयर बाज़ार अथवा म्यूचुअल फंड में सीधा पैसा ना लगाएं अन्यथा इससे आपके खर्चे और भी बढ़ जाएंगे,शुक्र के कन्या राशि में 9 तारीख के बाद आने से आपको हर चीज आसानी से उपलब्ध होगी 17 तारीख के बाद स्त्री जातक भी लाभ देंगे तथा आपके उनसे संबंध बढ़िया होंगे विद्यार्थी वर्ग की इस पूरे माह बहुत सारी यात्रा भी होती दिख रही हैं जिनसे वह बहुत कुछ सीख भी पाएंगे |
सेहत किसी से देखें तो सूर्य का सिंह राशि में होना आपको पेट,रक्त व घुटने संबंधी कोई दिक्कत या शारीरिक कष्ट की बातें बता रहा है |

उपाय के तौर पर प्रतिदिन गणेश चालीसा पढे,इस माह कोई भी तीर्थ यात्रा करें अथवा किसी भी मंदिर में सफाई का कार्य करें |


मकर राशि मकर राशि वाले इस महीने काफी अच्छी ऊंचाई ले सकते हैं,13 तारीख के बाद आपके उच्च अधिकारी आपको बहुत सारा काम देंगे जिससे आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है पार्टनरशिप करने से पहले कई बार सोचे हैं जो लोग नौकरी की तलाश में है उन्हें नौकरी मिल जाएगी आर्थिक दृस्टी से यह महीना ठीक ही रहेगा जिन लोगों ने भूमि संबंधी निवेश किया है उन्हें बहुत सारे लाभ होंगे | बुध के 11 तारीख के बाद नवे भाव में होने से आपके लिए गए फैसले आपको लाभ देंगे परंतु 17 तारीख तक सीधा खर्चा करने से बचें तथा 13 तारीख के बाद कोई ना कोई निवेश अवश्य करें 17 तारीख के बाद आपको स्त्रीयों द्वारा लाभ मिलने के योग बनेंगे | जो लोग अविवाहित हैं उनके प्रेम प्रसंग बढ़ सकते हैं एक लंबी दूरी की यात्रा भी होती दिखाई देती है विद्यार्थी वर्ग यह महीना तनाव के कारण आपको सावधान रहने के लिए बता रहा है अच्छा भोजन करें और मल्टीटास्किंग से बचें |

उपाय के तौर पर विधवा स्त्री की मदद करें तथा नवग्रह के मंदिर में प्रतिदिन जाएं |


कुंभ राशि - इस महीने थोड़े से धन के अभाव में रह सकते हैं क्योंकि कहीं काम रखे थे अब चलने को हैं जो व्यक्ति स्वयं का काम करते हैं उनके लिए थोड़ा सावधान रहकर चलना अच्छा रहेगा सूर्य के सिंह राशि में 17 तारीख तक होने से अपने सीनियर लोगों से कार्यक्षेत्र में बात करने से बचें अथवा प्रेम पूर्वक बात करें | जो लोग नौकरी की तलाश में है अपना अच्छा सा बायोडेटा बनाकर कंपनीज में दें इस महीने पार्टनरशिप में थोड़ी देरी हो सकती है तथा काम है जमाबंदी मिल सकता है बुध ग्रह के कारण धन का आवागमन बना रहेगा 13 तारीख के बाद जो लोग रियल स्टेट से जुड़े हुए हैं उनकी आर्थिक स्थिति के बदलने के योग है परंतु सूर्य के 17 तारीख तक सप्तम भाव में होने से घर में आवागमन के कारण खर्चे भी बने रहेंगे इसलिए कोई भी काम करने से पहले सोच विचार अवश्य करें अन्यथा हानि भी हो सकती है 9 तारीख के बाद दांपत्य जीवन में शुभता आ जाएगी | जो लोग अविवाहित हैं उनके प्रेम संबंध बन सकते हैं विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना कुछ नया सीखने के लिए बेहतरीन है |
सेहत की दृष्टि से देखें तो इस महीना खानपान का विशेष ध्यान रखें वरना पाचन तंत्र संबंधी विकार हो सकते हैं सूर्य के सप्तम भाव में होने से जीवनसाथी की सेहत में भी दिक्कतें आ सकती हैं |

उपाय के तौर पर गुड़ का सेवन ना करें,गले में चांदी की चेन पहने तथा बुधवार को गणेश जी दूर्वा चढ़ाये |


मीन राशि इस राशि वालों के लिए काम के लिए ग्रीन सिग्नल मिलने का समय आ गया है सूर्य के सप्तम भाव में आने से जो भी आप के खिलाफ चल रहे थे उनमे बड़ा बदलाव आ जाएगा | जो कैरियर में बदलाव चाहते हैं इस समय कर सकते हैं | 17 तारीख के बाद नए विचारों के योग बनेंगे,परिवारिक जीवन में शुक्र के कारण थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है 28 तारीख के बाद नए समझौता एवं नई साझेदारी के योग बनेंगे मंगल के 25 तक सिंह राशि में रहने से धन के लिए थोड़ी कठिनाइयां बनी रहेगी परंतु धन का आवागमन बना ही रहेगा जो लोग जमीन को लंबे समय तक रखकर बैठे हैं उन्हे धन की प्राप्ति होती रहेगी 13 तारीख के बाद कुछ भी खर्चने से पहले कई बार सोचें क्योंकि खर्च के कारण इस पूरे भाग का बजट बिगड़ सकता है पूर्णमासी के बाद अपनी गलतियों के लिए जीवनसाथी से क्षमा मांगना लाभदायक रहेगा 17 तारीख के बाद अत्याधिक शुभता मिलने के योग बन रहे हैं विद्यार्थी वर्ग इस माह कोई मनोरंजक यात्रा हो सकती है |
स्वस्थ्य संबंधी बात करें तो मंगल के छठे भाव में 25 तारीख तक होने से शरीर में ऊर्जा का संचार ज्यादा रहेगा आधे माह के बाद नींद से संबंधित परेशानियां आ सकती हैं |

उपाय के तौर पर नहाने के बाद महालक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें अथवा शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को लाल फल का भोग लगाए तथा अपने जीवन साथी की उचित देखभाल करें |

सितंबर 2019 का राशिफल व उपाय ...2



सिंह राशि सिंह राशि वालों को यह महीना बहुत सारी सुख सुविधाएं प्रदान कर रहा है जिससे सफलता प्राप्ति के कारण समाज मे इज्जत बढ़ेगी | 11 तारीख से कन्या राशि में बुध का आना इस राशि के लोगों को बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा और कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा काम मिलने की योग बन जाएगा परंतु ऐसे मे आप अपने शत्रुओं की चालों से भी वाकिफ रहें अन्यथा पछताना पड़ सकता है | जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी मिलने के योग भी बन रहे हैं | शुक्र के आपकी राशि में 9 तारीख तक होने से आपको अपने प्रयास में तेजी लाने की जरूरत है ताकि आप सरकार से भी लाभ ले सकें | 13 तारीख को पूर्णमासी के दिन आपको अच्छा धन लाभ होने से आप अपना पुराना कर्जा चुका पाएंगे | 17 के बाद जब सूर्य कन्या में आएगा रियल स्टेट से संबंधित गतिविधियां तेज होने लगेगी नई संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती हैं परंतु आपको अपने खर्चो से भी बचना होगा | आपकी लोकप्रियता बढ़ने वाली है शुक्र आपको जीवन के बेहतरीन समय का आनंद प्रदान कर रहा हैं | 17 तारीख के बाद स्त्री वर्ग को सावधान रहना चाहिए उनके जीवन में रोमांस का समय आरंभ हो रहा है | जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह इस समय अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं |
सेहत की दृष्टि से देखें तो 16 तारीख के बाद सूर्य के छठे भाव में होने से आपको हृदय एवं रक्त संबंधी परेशानियां हो सकती हैं तथा भाई बहनों की सेहत में भी दिक्कत मिल सकती है |

उपाय के तौर पर बंदरों को केले खिलाए तथा पूर्ण शाकाहारी रहे |


कन्या राशि - यह महीना आपको आरंभिक उतार चड़ाव के बाद लाभदायक साबित होगा परंतु विरोधी पक्ष आपको गुप्त रूप से हानी पहुचाने की भी सोचेगा अत: सावधान रहे | 9 तारीख के बाद काम कार्य क्षेत्र में तेजी आएगी नए मौके प्राप्त होंगे 13 तारीख के बाद आपको अपनी सारी सावधानियां कागज में लिख कर तय करनी चाहिए आपकी लोकप्रियता बढ़ने लगेगी | जिन लोगों को नौकरी की तलाश है उन्हें नौकरी मिल जाएगी मार्केटिंग से जुड़े लोगों को बहुत से अवसरों की प्राप्ति होगी और वह अपने निर्धारित लक्ष्य में पहुंच पाएंगे शुक्र के प्रथम भाव में होने से आपका आर्थिक विकास होता रहेगा तथा बुध के आपके ही घर मे 11 तारीख से आने से आपको जीवन में बहुत सारी चीजें आसानी से उपलब्ध होगी | 17 तारीख के बाद कोई भी कागजात साइन करने से पहले भली भांति देख ले | 28 तारीख के बाद कोई नई डील जमीन से संबंधित हो सकती है तथा आपके पास में पैसे आ सकते हैं | 17 तारीख के बाद आपको आपके संबंधों से बहुत सारा लाभ होगा दांपत्य सुखों में वृद्धि होगी जीवन साथी से यदि किसी प्रकार का संप्रेषण नहीं हो रहा है तो अवश्य करें विद्यार्थी वर्ग यात्राओं के लिए अपना बैग बांध कर रखें |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो सेहत पहले के मुकाबले अच्छी रहेगी ऐसे मे गरिष्ठ भोजन ना खाये 25 तारीख के बाद योगासन इत्यादि करना आपको मांसपेशियों व पेट से संबंधित रोगो से बचाएगा |

उपाय के तौर पर बिजली का कोई भी सामान घर पर खराब ना रखें तथा सूर्य को जल चढ़ाकर ॐ नमः शिवाय का जाप जितना ज्यादा संभव हो प्रतिदिन करें |


तुला राशि इस राशि वालो को सूर्य के ग्यारहवें भाव में 17 तारीख तक रहने से कार्यक्षेत्र से बहुत लाभ मिल रहा है,मंगल के भी ग्यारहवें भाव में होने से आप अपनी जान पहचान की जगह में ही काम कर रहे हैं तथा आपको नए क्षेत्र भी बुला रहे हैं | 13 तारीख के बाद कार्यक्षेत्र में थोड़ी उठापटक हो सकती है मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को बहुत सारा काम मिल सकता है मंगल के 25 तक सिंह राशि में रहने से आपको भूमि संबंधी लाभ भी होंगे | 11 तारीख के बाद खर्चों की अधिकता हो जाएगी परंतु धन का आवागमन बना रहेगा कोई भी कागज साइन करने से पहले 2 बार अवश्य पढ़ें पिछले कर्ज़ो को चुकाने का यह बेहतरीन समय है | इस समय आप अपने परिवार के साथ समय बिताना भी पसंद करेंगे 9 तारीख के बाद स्त्री जातको के प्रसिद्धि के योग बनेंगे | जो लोग अविवाहित हैं उनके विवाह के असर बनने लगेंगे | विद्यार्थी वर्ग को यात्राओं में बहुत सारा लाभ होने के योग बन रहे हैं |
सेहत की दृष्टि से देखें तो सूर्य का कन्या राशि में 17 तारीख तक होना आपको पुरानी बीमारी से राहत देगा परंतु नींद में परेशानी भी हो सकती है |

उपाय के तौर पर मंदिर में कुछ ना कुछ दान अवश्य करें तथा प्रत्येक शनिवार सुंदरकांड का पाठ अवश्य पढे |


वृश्चिक राशि इस राशि वालों के लिए यह महीना अच्छी सफलता,लाभ व उन्नति देने वाला है इस राशि वालो की प्रसिद्धि की संभावना बनी हुई है | सूर्य के 17 तारीख तक इनके दसवें भाव में होने से नौकरी में कोई परेशानी नहीं आ रही है अपितु उन्हें नौकरी में कोई सम्मान मिलने की योग बन रहे हैं फ्रीलांसर लोगों को बहुत सारा लाभ मिलेगा अथवा काम की अधिकता रहेगी,जो लोग कागज संबंधित व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनको बेहद लाभ होने के योग बने हुये हैं | 28 तारीख के बाद पार्टनरशिप के नए योग भी बन जाएंगे जिससे आपको कम खर्च पर ज्यादा लाभ होने के योग बन रहे हैं | 9 तारीख के बाद आपको शेयर मार्केट इत्यादि से बहुत ज्यादा लाभ होगा,शुक्र के कन्या राशि में होने से आप पुराना कर्जा चुका पाएंगे अथवा कोई नया वाहन खरीदेंगे | 13 तारीख के बाद आपको विदेशों से भी धन लाभ होता नजर आता है | मंगल के दसवें भाव में होने से भूमि संबंधित कार्य में भी सफलता मिलेगी परंतु कोई भी छोटा-मोटा कार्य करने से पहले 2 बार ज़रूर सोचे तथा हस्ताक्षर करने से पहले सावधानी रखे यह माह आपको कोई आश्चर्यजनक सफलता दिलवा रहा है शुक्र के ग्यारहवें भाव में होने से स्त्री जातकों द्वारा बहुत सारा लाभ प्राप्त होगा 13 तारीख को पूर्णमासी के बाद परिवारिक जीवन में भी संतोषता का भाव आएगा | यह महीना हर प्रकार से आपको लाभ बरसा रहा है |
सेहत की बात करें तो मंगल के दसवें भाव में होने से बीच-बीच में अवकाश लेना आपके लिए अच्छा रहेगा,गाड़ी चलाते समय अथवा नुकीली वस्तु से काम करते समय ध्यान अवश्य रखें |

उपाय के तौर पर काले वस्त्र ना पहने,प्रतिदिन हंनुमान चालीसा पढे तथा गुस्से पर नियंत्रण रखें |