बुधवार, 28 अगस्त 2019

सितंबर 2019 राशिफल व उपाय ...3



धनु राशि इस राशि के लिए यह माह फ्रीलांसरो के लिए विशेष रूप से बेहतरीन है 17 तारीख के बाद उनके प्रमोशन अथवा बोनस के योग बन रहे हैं सूर्य के 17 तारीख के बाद कन्या राशि मे जाने से जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नौकरी मिलने की योग बन जाएंगे | 28 तारीख के बाद इनकी सफलता को कोई रोक नहीं पायेगा | बुध के ग्यारहवें भाव में होने से खर्चा बढ़ जाएगा परंतु खर्चे की अधिकता के कारण खर्च करने से पहले कई बार सोचे | मंगल का सिंह राशि में होना आपको बचत की ओर बढ़ाना चाह रहा है इस महीने शेयर बाज़ार अथवा म्यूचुअल फंड में सीधा पैसा ना लगाएं अन्यथा इससे आपके खर्चे और भी बढ़ जाएंगे,शुक्र के कन्या राशि में 9 तारीख के बाद आने से आपको हर चीज आसानी से उपलब्ध होगी 17 तारीख के बाद स्त्री जातक भी लाभ देंगे तथा आपके उनसे संबंध बढ़िया होंगे विद्यार्थी वर्ग की इस पूरे माह बहुत सारी यात्रा भी होती दिख रही हैं जिनसे वह बहुत कुछ सीख भी पाएंगे |
सेहत किसी से देखें तो सूर्य का सिंह राशि में होना आपको पेट,रक्त व घुटने संबंधी कोई दिक्कत या शारीरिक कष्ट की बातें बता रहा है |

उपाय के तौर पर प्रतिदिन गणेश चालीसा पढे,इस माह कोई भी तीर्थ यात्रा करें अथवा किसी भी मंदिर में सफाई का कार्य करें |


मकर राशि मकर राशि वाले इस महीने काफी अच्छी ऊंचाई ले सकते हैं,13 तारीख के बाद आपके उच्च अधिकारी आपको बहुत सारा काम देंगे जिससे आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है पार्टनरशिप करने से पहले कई बार सोचे हैं जो लोग नौकरी की तलाश में है उन्हें नौकरी मिल जाएगी आर्थिक दृस्टी से यह महीना ठीक ही रहेगा जिन लोगों ने भूमि संबंधी निवेश किया है उन्हें बहुत सारे लाभ होंगे | बुध के 11 तारीख के बाद नवे भाव में होने से आपके लिए गए फैसले आपको लाभ देंगे परंतु 17 तारीख तक सीधा खर्चा करने से बचें तथा 13 तारीख के बाद कोई ना कोई निवेश अवश्य करें 17 तारीख के बाद आपको स्त्रीयों द्वारा लाभ मिलने के योग बनेंगे | जो लोग अविवाहित हैं उनके प्रेम प्रसंग बढ़ सकते हैं एक लंबी दूरी की यात्रा भी होती दिखाई देती है विद्यार्थी वर्ग यह महीना तनाव के कारण आपको सावधान रहने के लिए बता रहा है अच्छा भोजन करें और मल्टीटास्किंग से बचें |

उपाय के तौर पर विधवा स्त्री की मदद करें तथा नवग्रह के मंदिर में प्रतिदिन जाएं |


कुंभ राशि - इस महीने थोड़े से धन के अभाव में रह सकते हैं क्योंकि कहीं काम रखे थे अब चलने को हैं जो व्यक्ति स्वयं का काम करते हैं उनके लिए थोड़ा सावधान रहकर चलना अच्छा रहेगा सूर्य के सिंह राशि में 17 तारीख तक होने से अपने सीनियर लोगों से कार्यक्षेत्र में बात करने से बचें अथवा प्रेम पूर्वक बात करें | जो लोग नौकरी की तलाश में है अपना अच्छा सा बायोडेटा बनाकर कंपनीज में दें इस महीने पार्टनरशिप में थोड़ी देरी हो सकती है तथा काम है जमाबंदी मिल सकता है बुध ग्रह के कारण धन का आवागमन बना रहेगा 13 तारीख के बाद जो लोग रियल स्टेट से जुड़े हुए हैं उनकी आर्थिक स्थिति के बदलने के योग है परंतु सूर्य के 17 तारीख तक सप्तम भाव में होने से घर में आवागमन के कारण खर्चे भी बने रहेंगे इसलिए कोई भी काम करने से पहले सोच विचार अवश्य करें अन्यथा हानि भी हो सकती है 9 तारीख के बाद दांपत्य जीवन में शुभता आ जाएगी | जो लोग अविवाहित हैं उनके प्रेम संबंध बन सकते हैं विद्यार्थी वर्ग के लिए यह महीना कुछ नया सीखने के लिए बेहतरीन है |
सेहत की दृष्टि से देखें तो इस महीना खानपान का विशेष ध्यान रखें वरना पाचन तंत्र संबंधी विकार हो सकते हैं सूर्य के सप्तम भाव में होने से जीवनसाथी की सेहत में भी दिक्कतें आ सकती हैं |

उपाय के तौर पर गुड़ का सेवन ना करें,गले में चांदी की चेन पहने तथा बुधवार को गणेश जी दूर्वा चढ़ाये |


मीन राशि इस राशि वालों के लिए काम के लिए ग्रीन सिग्नल मिलने का समय आ गया है सूर्य के सप्तम भाव में आने से जो भी आप के खिलाफ चल रहे थे उनमे बड़ा बदलाव आ जाएगा | जो कैरियर में बदलाव चाहते हैं इस समय कर सकते हैं | 17 तारीख के बाद नए विचारों के योग बनेंगे,परिवारिक जीवन में शुक्र के कारण थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है 28 तारीख के बाद नए समझौता एवं नई साझेदारी के योग बनेंगे मंगल के 25 तक सिंह राशि में रहने से धन के लिए थोड़ी कठिनाइयां बनी रहेगी परंतु धन का आवागमन बना ही रहेगा जो लोग जमीन को लंबे समय तक रखकर बैठे हैं उन्हे धन की प्राप्ति होती रहेगी 13 तारीख के बाद कुछ भी खर्चने से पहले कई बार सोचें क्योंकि खर्च के कारण इस पूरे भाग का बजट बिगड़ सकता है पूर्णमासी के बाद अपनी गलतियों के लिए जीवनसाथी से क्षमा मांगना लाभदायक रहेगा 17 तारीख के बाद अत्याधिक शुभता मिलने के योग बन रहे हैं विद्यार्थी वर्ग इस माह कोई मनोरंजक यात्रा हो सकती है |
स्वस्थ्य संबंधी बात करें तो मंगल के छठे भाव में 25 तारीख तक होने से शरीर में ऊर्जा का संचार ज्यादा रहेगा आधे माह के बाद नींद से संबंधित परेशानियां आ सकती हैं |

उपाय के तौर पर नहाने के बाद महालक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें अथवा शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी को लाल फल का भोग लगाए तथा अपने जीवन साथी की उचित देखभाल करें |

सितंबर 2019 का राशिफल व उपाय ...2



सिंह राशि सिंह राशि वालों को यह महीना बहुत सारी सुख सुविधाएं प्रदान कर रहा है जिससे सफलता प्राप्ति के कारण समाज मे इज्जत बढ़ेगी | 11 तारीख से कन्या राशि में बुध का आना इस राशि के लोगों को बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा और कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा काम मिलने की योग बन जाएगा परंतु ऐसे मे आप अपने शत्रुओं की चालों से भी वाकिफ रहें अन्यथा पछताना पड़ सकता है | जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी मिलने के योग भी बन रहे हैं | शुक्र के आपकी राशि में 9 तारीख तक होने से आपको अपने प्रयास में तेजी लाने की जरूरत है ताकि आप सरकार से भी लाभ ले सकें | 13 तारीख को पूर्णमासी के दिन आपको अच्छा धन लाभ होने से आप अपना पुराना कर्जा चुका पाएंगे | 17 के बाद जब सूर्य कन्या में आएगा रियल स्टेट से संबंधित गतिविधियां तेज होने लगेगी नई संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती हैं परंतु आपको अपने खर्चो से भी बचना होगा | आपकी लोकप्रियता बढ़ने वाली है शुक्र आपको जीवन के बेहतरीन समय का आनंद प्रदान कर रहा हैं | 17 तारीख के बाद स्त्री वर्ग को सावधान रहना चाहिए उनके जीवन में रोमांस का समय आरंभ हो रहा है | जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह इस समय अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा सकते हैं |
सेहत की दृष्टि से देखें तो 16 तारीख के बाद सूर्य के छठे भाव में होने से आपको हृदय एवं रक्त संबंधी परेशानियां हो सकती हैं तथा भाई बहनों की सेहत में भी दिक्कत मिल सकती है |

उपाय के तौर पर बंदरों को केले खिलाए तथा पूर्ण शाकाहारी रहे |


कन्या राशि - यह महीना आपको आरंभिक उतार चड़ाव के बाद लाभदायक साबित होगा परंतु विरोधी पक्ष आपको गुप्त रूप से हानी पहुचाने की भी सोचेगा अत: सावधान रहे | 9 तारीख के बाद काम कार्य क्षेत्र में तेजी आएगी नए मौके प्राप्त होंगे 13 तारीख के बाद आपको अपनी सारी सावधानियां कागज में लिख कर तय करनी चाहिए आपकी लोकप्रियता बढ़ने लगेगी | जिन लोगों को नौकरी की तलाश है उन्हें नौकरी मिल जाएगी मार्केटिंग से जुड़े लोगों को बहुत से अवसरों की प्राप्ति होगी और वह अपने निर्धारित लक्ष्य में पहुंच पाएंगे शुक्र के प्रथम भाव में होने से आपका आर्थिक विकास होता रहेगा तथा बुध के आपके ही घर मे 11 तारीख से आने से आपको जीवन में बहुत सारी चीजें आसानी से उपलब्ध होगी | 17 तारीख के बाद कोई भी कागजात साइन करने से पहले भली भांति देख ले | 28 तारीख के बाद कोई नई डील जमीन से संबंधित हो सकती है तथा आपके पास में पैसे आ सकते हैं | 17 तारीख के बाद आपको आपके संबंधों से बहुत सारा लाभ होगा दांपत्य सुखों में वृद्धि होगी जीवन साथी से यदि किसी प्रकार का संप्रेषण नहीं हो रहा है तो अवश्य करें विद्यार्थी वर्ग यात्राओं के लिए अपना बैग बांध कर रखें |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो सेहत पहले के मुकाबले अच्छी रहेगी ऐसे मे गरिष्ठ भोजन ना खाये 25 तारीख के बाद योगासन इत्यादि करना आपको मांसपेशियों व पेट से संबंधित रोगो से बचाएगा |

उपाय के तौर पर बिजली का कोई भी सामान घर पर खराब ना रखें तथा सूर्य को जल चढ़ाकर ॐ नमः शिवाय का जाप जितना ज्यादा संभव हो प्रतिदिन करें |


तुला राशि इस राशि वालो को सूर्य के ग्यारहवें भाव में 17 तारीख तक रहने से कार्यक्षेत्र से बहुत लाभ मिल रहा है,मंगल के भी ग्यारहवें भाव में होने से आप अपनी जान पहचान की जगह में ही काम कर रहे हैं तथा आपको नए क्षेत्र भी बुला रहे हैं | 13 तारीख के बाद कार्यक्षेत्र में थोड़ी उठापटक हो सकती है मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को बहुत सारा काम मिल सकता है मंगल के 25 तक सिंह राशि में रहने से आपको भूमि संबंधी लाभ भी होंगे | 11 तारीख के बाद खर्चों की अधिकता हो जाएगी परंतु धन का आवागमन बना रहेगा कोई भी कागज साइन करने से पहले 2 बार अवश्य पढ़ें पिछले कर्ज़ो को चुकाने का यह बेहतरीन समय है | इस समय आप अपने परिवार के साथ समय बिताना भी पसंद करेंगे 9 तारीख के बाद स्त्री जातको के प्रसिद्धि के योग बनेंगे | जो लोग अविवाहित हैं उनके विवाह के असर बनने लगेंगे | विद्यार्थी वर्ग को यात्राओं में बहुत सारा लाभ होने के योग बन रहे हैं |
सेहत की दृष्टि से देखें तो सूर्य का कन्या राशि में 17 तारीख तक होना आपको पुरानी बीमारी से राहत देगा परंतु नींद में परेशानी भी हो सकती है |

उपाय के तौर पर मंदिर में कुछ ना कुछ दान अवश्य करें तथा प्रत्येक शनिवार सुंदरकांड का पाठ अवश्य पढे |


वृश्चिक राशि इस राशि वालों के लिए यह महीना अच्छी सफलता,लाभ व उन्नति देने वाला है इस राशि वालो की प्रसिद्धि की संभावना बनी हुई है | सूर्य के 17 तारीख तक इनके दसवें भाव में होने से नौकरी में कोई परेशानी नहीं आ रही है अपितु उन्हें नौकरी में कोई सम्मान मिलने की योग बन रहे हैं फ्रीलांसर लोगों को बहुत सारा लाभ मिलेगा अथवा काम की अधिकता रहेगी,जो लोग कागज संबंधित व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनको बेहद लाभ होने के योग बने हुये हैं | 28 तारीख के बाद पार्टनरशिप के नए योग भी बन जाएंगे जिससे आपको कम खर्च पर ज्यादा लाभ होने के योग बन रहे हैं | 9 तारीख के बाद आपको शेयर मार्केट इत्यादि से बहुत ज्यादा लाभ होगा,शुक्र के कन्या राशि में होने से आप पुराना कर्जा चुका पाएंगे अथवा कोई नया वाहन खरीदेंगे | 13 तारीख के बाद आपको विदेशों से भी धन लाभ होता नजर आता है | मंगल के दसवें भाव में होने से भूमि संबंधित कार्य में भी सफलता मिलेगी परंतु कोई भी छोटा-मोटा कार्य करने से पहले 2 बार ज़रूर सोचे तथा हस्ताक्षर करने से पहले सावधानी रखे यह माह आपको कोई आश्चर्यजनक सफलता दिलवा रहा है शुक्र के ग्यारहवें भाव में होने से स्त्री जातकों द्वारा बहुत सारा लाभ प्राप्त होगा 13 तारीख को पूर्णमासी के बाद परिवारिक जीवन में भी संतोषता का भाव आएगा | यह महीना हर प्रकार से आपको लाभ बरसा रहा है |
सेहत की बात करें तो मंगल के दसवें भाव में होने से बीच-बीच में अवकाश लेना आपके लिए अच्छा रहेगा,गाड़ी चलाते समय अथवा नुकीली वस्तु से काम करते समय ध्यान अवश्य रखें |

उपाय के तौर पर काले वस्त्र ना पहने,प्रतिदिन हंनुमान चालीसा पढे तथा गुस्से पर नियंत्रण रखें |

सितंबर 2019 का राशिफल व उपाय ...1


मेष राशि का फल - इस महीने जो व्यक्ति अपना काम करना चाहते हैं वो अपना काम आरंभ कर सकते हैं 11 तारीख के बाद बहुत से अच्छे अवसर प्राप्त होंगे | मार्केटिंग के क्षेत्र में जो लोग हैं उन्हें बुध ग्रह के कन्या राशि में होने से बहुत ज्यादा लाभ मिलने के योग बनेंगे आपके उच्च अधिकारी आपसे बेहद खुश रहेंगे क्योंकि आप उनका काम समय से पहले कर कर दे देंगे | जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें एक अच्छे वातावरण से भरी नौकरी प्राप्त हो जाएगी | जो अपने कार्य क्षेत्र में संतुष्ट हैं उन्हें इनाम इत्यादि मिलने के योग भी बन रहे हैं | 9 तारीख तक शुक्र के कन्या राशि में होने से आपको कोई बड़ा इनाम मिल सकता है बहुत सारे लाभ के योग आपकी उम्मीदों को बड़ा रहे हैं | 17 तारीख के बाद कानूनी मामलों में राहत मिलती दिखाई देती है जिससे धन के नए मार्ग खुलेंगे | 26 तारीख के बाद रियल स्टेट से जुड़े हुए लोगों को लाभ होने के योग होंगे, जल्दबाज़ी मे कोई निवेश इत्यादि ना करे क्यूंकी इस पूरे माह खर्चे की अधिकता बनी रहेगी 25 तारीख तक मंगल का सिंह राशि में होना आपके आपसी जीवन में तनाव व छोटे छोटे मतभेद दे सकता है जीवन साथी की भावनाओ को समझने की कोशिश करे अच्छा रहेगा |
विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे,कोई छोटी मोटी यात्रा भी हो सकती है |
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो पांचवें भाव में मंगल कोई मानसिक परेशानी दे सकता है | 26 तारीख के बाद जो पहले से बीमार हैं उनको राहत मिल जाएगी |

उपाय के तौर पर सूर्योदय के समय सूर्य को नमस्कार करें तथा गुरुवार के दिन गरीबो को पीली वस्तुओ का कुछ ना कुछ दान अवश्य करें |


वृषभ राशि यह महिना संघर्ष से भरा रहेगा तथा बनते कामो मे रुकावटे आएंगी किसी पर भी जल्दी से भरोसा ना करे | कला जगत से संबंधित व्यक्तियों को बहुत सारा लाभ होने के योग बन रहे हैं जो व्यक्ति बड़े-बड़े योजनाओं में सम्मिलित हैं उनको भी नए अवसर प्राप्त होंगे | 11 तारीख के बाद बुध का कन्या में जाना कार्यक्षेत्र में बहसबाजी करवा सकता है ध्यान रखे | 13 तारीख के बाद प्रमोशन अथवा वेतन  बढ़ने के योग हैं,मार्केटिंग से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है बुध के 11 तारीख तक सिंह राशि में होने से पहले से निर्धारित जमीन संबंधी निवेश से लाभ होगा,9 तारीख के बाद अचानक धन का आगमन बढ़ सकता है जिससे 11 तारीख के बाद आप का पर्स मोटा हो सकता है 25 तारीख के बाद आपकी आमदनी के साथ साथ खर्चे भी बढ़ जाएंगे परंतु कुल मिलाकर यह महीना अच्छा ही जाएगा,शुक्र के 9 तारीख तक सिंह में होने से आपका खोया हुआ समय दोबारा से आपको जीवन के आनंद प्राप्त कराएगा | विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई से लाभ होगा |
स्वस्थ्य की बात करें तो जहां इस माह पेट व त्वचा संबन्धित परेशानी हो सकती हैं वही 7 तारीख के बाद हृदय एवं ब्लड प्रेशर से संबंधित शिकायत भी हो सकती है जिससे इनसे संबंधित सावधानी रखना व कसरत करना लाभदायक रहेगा  |

उपाय के तौर पर 17 तारीख तक सूर्य के चौथे भाव में होने से परिवार मे गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं इस प्रभाव को कम करने के लिए भगवान सूर्य की पूजा करें अथवा आदित्य हृदय स्त्रोत या शिव चालीसा पढे तथा अपने से बड़े लोगों की मदद करें और उन्हें सम्मान दें |


मिथुन राशि - सूर्य का सिंह राशि में 17 तक होना आपको सकारात्मकता दे रहा है आपकी पूर्व निर्धारित  योजनाएं सही हो रही हैं,प्रोफेशनल्स लोग अपने लक्ष्य की प्रति बढ़ रहे हैं,मंगल के तीसरे भाव में होने से आपको प्रतियोगिता में लाभ मिलने के योग बन गए हैं वही बुध भी आपको कला संबंधी रुझान दे रहा है 17 तारीख के बाद जीवन में हरा सिग्नल हो जाएगा जिससे आपको बहुत लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाएगी,11 तारीख के बाद बुध के कन्या राशि में आने से आप की साझेदारी की रफ्तार बढ़ जाएगी | 25 तारीख के बाद आपको अपना मुंह मांगा इनाम मिल सकता हैं शुक्र के चौथे भाव में होने से पूर्व निवेश किए गए धन से लाभ होगा 25 तारीख के बाद भूमि संबंधी कोई सौदा हो सकता है परंतु कोई भी कागज हस्ताक्षर करने से पहले पढ़ ज़रूर ले | बुध का तीसरे भाव में 11 तारीख तक होना आपके पुराने कर्ज़ चुकाने का समय बता रहा है 11 के बाद आप फंड में पैसा लगा सकते हैं 25 तारीख के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं में लाभ के योग बने हैं |
सेहत की दृष्टि से देखें तो यह समय ब्रेक लेने का है इस पूरे माह आप आराम कर सकते हैं अच्छा रहेगा 25 तारीख के बाद मौसमी बुखार होने के योग हैं माता की सेहत में दिक्कत आ सकती है |

उपाय के तौर पर घर आए मेहमानों को मीठे चावल अवश्य खिलाये तथा प्रतिदिन दुर्गा चालीसा अवश्य पढे |


कर्क राशि पहले से चली आ रही परेशानिया हल होने लगेगी यह माह इस राशि वालो को व्यापार जगत से बहुत सारे अवसर प्राप्त करवाएगा 9 तारीख के बाद आपके सभी सपने पूरे होने के योग बनेंगे | 17 के बाद आपके कार्यक्षेत्र में आप का दबदबा बढ़ जाएगा,सूर्य के कन्या राशि में आने से आपके बोनस एवं प्रमोशन के योग बनेंगे शुक्र का 9 तारीख तक सिंह राशि में होना आपको हर तरह से लाभ दिलवा रहा है साथ ही साथ इससे शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड से भी धन लाभ होने के योग बने हैं,जिससे आप अपना पुराना कर्जा चुका पाएंगे | 17 के बाद आपको बजट बनाकर चलना होगा अन्यथा खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे अपने हाथों से निवेश करने से बचें बचा हुआ पैसा भविष्य में काम आएगा | 28 तारीख पूर्णमासी के बाद आपको अपना आलस त्यागकर कार्य विस्तार करना चाहिए | जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें अच्छी नौकरी के योग बनते दिख रहे हैं |
विद्यार्थी वर्ग इस माह किसी रोमांचकारी यात्रा में जा सकता है |
स्वास्थ्य किसी से देखें तो सूर्य का सिंह राशि में 17 तारीख तक होना आपकी ऊर्जा को बनाए रखेगा जो लोग अनिद्रा एवं माइग्रेन से परेशान हैं उन्हें ध्यान रखे जाने की जरूरत है |

उपाय के तौर पर गाय को प्रतिदिन पालक खिलाएं तथा कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान कृष्ण को तुलसी अर्पित करें |