बुधवार, 19 जून 2019

प्रेम विवाह का अकाट्य सूत्र.....


प्रेम विवाह का अकाट्य सूत्र  ---  https://youtu.be/PXPy6rJoveY


प्रेम विवाह का अकाट्य सूत्र - यह पोस्ट देखकर हमारे दर्शक आसानी से जान जाएंगे की उनकी पत्रिका मे प्रेमविवाह के योग हैं की नहीं अथवा प्रेमविवाह होगा की नहीं | अपनी इस वीडियो मे हमने प्रेम विवाह संबंधी एक बहुत ही सटीक सूत्र दिया हैं जिससे हमारे दर्शक आसानी से अपने विवाह से संबन्धित संभावनाओ को जान पाएंगे |

अंतरजातीय विवाह के योग.....



अंतरजातीय विवाह के योग  --- https://youtu.be/j0YNjnPmZ-k


अंतरजातीय विवाह के योग - अपनी इस वीडियो मे हमने ज्योतिष का एक ऐसा योग बताने का प्रयास किया हैं जिसके कुंडली मे होने से जातक अथवा जातिका का शत प्रतिशत "अंतरजातीय विवाह" होता हैं | ऐसा निष्कर्ष हमने लगभग एक हज़ार से ज़्यादा कुंडलियों का अध्ययन करके निकाला हैं | हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास हैं की हमारे ज्योतिष बंधुओ को हमारी  यह पोस्ट अवश्य ही लाभदायक लगेगी तथा इससे उन्हे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा |

बुधवार, 12 जून 2019

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019   -- https://youtu.be/3ERebbX4wLg

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 - प्रस्तुत पोस्ट मे हमने क्रिकेट के विश्व कप 2019 मे भारत के क्या अवसर हो सकते हैं इस पर प्रकाश डाला हैं | अंतिम चार टीमे कौन सी हो सकती हैं ? कौन सी टीम उलटफेर कर सकती हैं ? यह भी बताया हैं तथा फ़ाइनल वाले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्रिका की एक विशेष स्थिति का उल्लेख भी करा हैं जो उन्हे कप का प्रबल दावेदार बना रही हैं |

आ रही है विनाश की आहट


आ रही है विनाश की आहट  -- https://youtu.be/43Deqcw6gUI


14 जून 2019 रात 6:00 से 7:00 के बीच दिल्ली में जब वृश्चिक लग्न होगा तब लग्न,चंद्र,शनि,गुरु, मंगल व नेपच्यून सब के सब ग्रह 24 अंश पर होंगे जो धरती पर अवश्य ही कोई गंभीर परिणाम दे सकते हैं | ग्रहो का अंशीय प्रभाव धरती पर लगभग 1 माह तक देखने को मिलेगा जिससे 15 जून से 15 जुलाई तक धरती पर खतरा अवश्य बना रहेगा |

यहां लग्न वृश्चिक जल राशि में बुध के नक्षत्र में होगा |
चंद्रमा तुला राशि वायु तत्व में गुरु के नक्षत्र में होगा |
शनि धनु राशि अग्नि तत्व में शुक्र के नक्षत्र में होगा जहां केतू भी होगा |
गुरु वृश्चिक राशि जल तत्व में बुध के नक्षत्र में होगा |
मंगल मिथुन राशि वायु तत्व में गुरु के नक्षत्र में राहु के साथ होगा तथा नेपच्यून कुंभ राशि वायु तत्व में गुरु के नक्षत्र में होगा |

इन सब ग्रहो के एक ही अंश में होने पर धरती पर अवश्य ही कुछ ना कुछ विनाश होने के योग बन रहे हैं | जिनमें सुनामी,भूकंप,ज्वालामुखी भेदन,बिजली-गिरना,भूस्खलन,तूफान,समुद्री-तूफान,भारी-बारिश,रेल अथवा वायुयान दुर्घटनाएं,आतंकवादी हमले आदि इन राशियों से जुड़े हुए देशों अथवा शहरो में होने के योग बन रहे हैं |

मुख्य रूप से देखे तो मेष,मिथुन,धनु और कुंभ राशि वाले देश जिनमें इंग्लैंड,फ्रांस,जर्मनी,सीरिया,डेनमार्क,  अमेरिका,बेल्जियम,स्पेन,सऊदी अरब,हंगरी,रूस और स्वीडन है इन देशों में कुछ ना कुछ विनाशकारी घटनाएं होने की संभावनाएं नजर आती है |
यदि किसी जातक विशेष का भी इन राशियों में जन्म हो और उसका जन्म लग्न 23 से 25 अंश के बीच में होतो उसे भी इस दौरान सावधानीपूर्वक रहना चाहिए |

बुधवार, 5 जून 2019

कुछ लिंक्स



मोदी जी की शपथ ग्रहण कुंडली का विश्लेषण https://youtu.be/L8D9iLF9xe8

मंगल शुक्र यूति अतृप्त काम इच्छाए https://youtu.be/KLnYAag1F08

देर से आएगा मानसून पड़ेगी भयंकर गर्मी  इस वर्ष https://youtu.be/5msw3CKWxXE