जिस तरह ब्रह्मांड मे
स्थित ग्रह नक्षत्रो का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता हैं उसी तरह हमारे मूलांक अथवा
जन्मांक (जन्म तारीख) का प्रभाव भी हमारे सारे जीवन पर पड़ता हैं यदि इस मूलांक के
अनुसार अपने जीवन के प्रत्येक हिस्से मे कार्य किए जाये तो सफलता मिलने की संभावना
कई गुना बढ़ जाती हैं आइए जानते हैं की किस
प्रकार से मूलांक के द्वारा हम अपने जीवन को संवार सकते हैं |
अंक ज्योतिष मे हर अंक की
एक निश्चित दिशा व रंग होता हैं यदि
व्यक्ति विशेष इनका प्रयोग सही प्रकार से कर लेता हैं तो उसके लाभ की संभावना बढ़
जाती हैं | इन अंको के अनुसार वास्तु व्यवस्था (भूखंड का
चयन,भवन का नंबर,मुख्य द्वार की दिशा,भवन का रंग इत्यादि) किस प्रकार से की जानी चाहिए प्रस्तुत लेख मे हमने
यही बताने का प्रयास किया हैं
1,10,19,28
तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –पूर्व
व्यवसाय हेतु दिशा-उत्तर
पूर्व
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक-1,10,19,22,28,32,37,40,45,100
भवन का रंग-गुलाबी,सुनहेरी लाल,चौकलेटी
शुभ वृक्ष-बिल्व अथवा बेल
2,11,20,29 तारीख
को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –उत्तर
पश्चिम
व्यवसाय हेतु दिशा-उत्तर
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक 2,7,11,16,20,25,29,34,38,43
भवन का रंग-सफ़ेद,क्रीम,बैंगनी
शुभ वृक्ष-श्वेतार्क
3,12,21,30
तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –ईशान
व्यवसाय हेतु दिशा-ईशान या
पूर्व
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक-3,9,12,27,30
भवन का रंग-हल्का हरा,पीला,बैंगनी
शुभ वृक्ष-केला
4, 13, 22 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –पूर्व
व्यवसाय हेतु दिशा-उत्तर
या पूर्व
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक-4,10,13,19,22,28
भवन का रंग-हल्का पीला,क्रीम या हल्का भूरा
शुभ वृक्ष-गुडहल व लाल
कनेर
5,14,23 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –उत्तर
व्यवसाय हेतु दिशा-उत्तर पश्चिम
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक-5,10,14,15,19,23,24,28,32
भवन का रंग-हल्का हरा,नीला,नारंगी
शुभ वृक्ष-मनी प्लांट या
अशोक
6,15,24 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –पूर्व
व्यवसाय हेतु दिशा-पूर्व या
दक्षिण
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक-6,9,15,24,27,45,105
भवन का रंग-नीला या
सुनहेरा
शुभ वृक्ष-सफ़ेद कनेर या
सफ़ेद आर्क
7,16,25 तारीख
को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –उत्तर
पश्चिम
व्यवसाय हेतु दिशा-पूर्व
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक-2,7,11,16,20,25,101
भवन का रंग-सफ़ेद या क्रीम
शुभ वृक्ष-तुलसी
8,17,26 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –पश्चिम
व्यवसाय हेतु दिशा-पश्चिम
या दक्षिण
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक-8,17,26,44,107
भवन का रंग-हल्का पीला या
नीला रेशमी
शुभ वृक्ष-वैजयंती
9,18,27 तारीख को जन्मे व्यक्तियों के लिए –
आवास हेतु दिशा –उत्तर या
पूर्व
व्यवसाय हेतु दिशा-दक्षिण
व्यवसाय व भूखंड के लिए
अंक-3,9,12,18,27,111
भवन का रंग-लाल,सुनहेर या नारंगी
शुभ वृक्ष-अशोक या तुलसी