बुधवार, 23 नवंबर 2011

क्यूँ लग रही हैं आग

पिछले एक सप्ताह से आग की घटनाएं कुछ ज्यादा ही हो रही हैं | हमने अपनी पिछली  पोस्ट में लिखा था की जैसे ही मंगल ग्रह राशी परिवर्तन कर सिंह राशी में प्रवेश करेंगे उनका दृष्टी सम्बन्ध वृश्चिक राशी में विराजित राहू से होगा जिससे ज्योतिषीय भाषा में अंगारक योग का निर्माण हो जायेगा | जैसा की नाम से ही पता चलता हैं की यह योग अग्नि प्रदान करने वाला हैं इनके अलावा सूर्य ने भी १६ तारीख को वृश्चिक राशी में प्रवेश किया जिससे यह राशी अग्नि तत्वों से भर गयी हैं |१५ तारीख को शनि के राशी बदलते ही वृश्चिक राशी पर ढैया का प्रभाव भी आरम्भ हो गया  जिससे यह राशी बेहद संवेदनशील हो गयी अतः वृश्चिक राशी से सम्बंधित शहर व व्यक्तिओ पर असर दिखने लगा हैं चूँकि सूर्य अगली १६ तारीख तक इसी राशी पर रहेंगे यह अग्नि काण्ड होते  ही रहेंगे अभी संचार से  व बिजली से सम्बंधित घटनाओ का भी सामना करना पड़ेगा देखते रहिये .........इस बार मंगल ६ माह के लिए सिंह राशी पर जो रहेंगे |   
हमारे कई मित्रो ने नंदनगरी में हुए हादसे के विषय में भी हमसे हमारे विचार जानने चाहे हैं जिसमे कई किन्नर हताहत हुए इसका ज्योतिषीय दृष्टी से आंकलन किया जाए तो यह तथ्य ध्यान में रखना पड़ेगा की कौन कौन से ग्रहों का यह प्रभाव हो सकता हैं और यह हादसा दिल्ली में ही क्यूँ  हुआ | इस पर फिर कभी चर्चा अवश्य करेंगे  |

शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

रहिये ठण्ड के लिए तैयार

लीजिये मित्रो हम फिर से आ गए  हैं आपसे चंद बाते करने,पिछले महीने तबियत ठीक न होने से आप सभी से बाते नहीं हो पाई थी, जिस दौरान देश,विदेश में काफी घटनाएं घटी तथा आगे होने वाली घटनाओ की भूमिका बनी |
ज्योतिषी होने के कारण बहुत से बातो का आंकलन हम ज्योतिषीय दृष्टी से करने का प्रयास करते रहते हैं और उस पर विभिन्न पत्र पत्रिकाओ में अपने विचार भी देते रहते हैं |
अभी कुछ दिन पहले ही मंगल ग्रह लगभग ६ माह के लिए सिंह राशी में प्रवेश कर गए हैं इनका इतने समय तक इस राशी में रहना शुभ नहीं माना जा सकता हैं क्यूंकि राहू पहले ही से वृश्चिक राशी में बैठे  हैं पर सूर्य भी जल्द ही वृश्चिक में प्रवेश करेंगे  जिसे मंगल का  दृष्टी सम्बन्ध इनसे होगा जिससे सूर्य की तापीय ऊर्जा में गड़बड़ी हो सकती हैं  जिसका व्यापक प्रभाव धरती पर संचार प्रणाली में पड़ेगा तथा बिजली संकट भी उत्पन्न होंगे |
कुछ समय बाद ही शनि अपनी उंच राशी में  पहुँच रहे हैं परन्तु सूर्य पहले ही से वहां विराजित हैं इन दोनों ग्रहों के  कुछ दिनों के लिए ही सही एक राशी पर होना ज़बरदस्त सर्दी का पड़ना निश्चित कर रहा हैं यांनी यह स्पस्ट हैं की इस वर्ष सर्दी का प्रकोप भयंकर हो सकता हैं वही कोहरा भी खूब पड़ेगा इसलिए हमारा यह कहना हैं की ठण्ड के लिए तैयार रहिये |

अब कुछ ज्योतिषीय खबरे -मध्य प्रदेश में एक बच्चे ने सितम्बर माह में जन्म लिया जिसके लग्न में गुरु ग्रह विराजित हैं चूँकि गुरु अश्विनी नक्षत्र में हैं जो दो जुडवा दर्शाता हैं इस बच्चे  के दो सिर हैं |
२) ऐश्वर्या राय की पत्रिका पुत्री संतान दर्शाती हैं परन्तु कही कही जुड़वाँ बच्चो का होना भी नज़र आता हैं |
३) सचिन तेंदुलकर दुसरे टेस्ट की दूसरी बारी में अपना महाशतक लगा लेंगे हमारी ऐसी गणना हैं |