२००९ चुनाव - एक आंकलन - आचार्य किशोर घिल्डियाल
इस साल भारतवर्ष में चुनाव होंगे पूरा देश अपनी सरकार चुनेगा जिससे देश का राजनितिक भविष्य कैसा होंगा व सरकार किसकी बनेगी यह पता चलेगा विभिन् राजनितिक दल व उनके नेताओ की जन्मकुंडलियों का अध्ययन कर भारत का भविष्य जानने का हैं प्रयास करते हैं
कांग्रेस पार्टी की कुंडली में लग्नेश व सुखेश गुरु एकादश भावः में स्वग्रही शुक्र के साथ पंचम भावः पर दृष्टि डाल रहा हैं जिसका स्वामी ऊच राशिः द्वितीय भावः पर स्थित है वर्तमान में गोचर में गुरु अपनी नीच राशिः मकर में है तथा चन्द्र राशिः से दश मस्त पड़ता हैं जहाँ पर इस वर्ष राहू भी रहेंगे अतः पहली जैसी स्थिति नहीं रहेगी लगभग १६० से १८० के बीच सीटें मिलेंगी
सोनिया गाँधी की कुंडली में इस समय बुध में गुरु अन्तर्दशा १४ दिसम्बर २००९ तक चल रही हैं गुरु चतुर्थ भावः में स्वग्रही शुक्र के साथ बैठकर चन्द्र से दृष्टि सम्बन्ध बना रहा हैं व छठेभाव में बैठा मंगल उन्हें हमेशा शत्रुओं पर हावी रखता हैं वर्त्तमान समय द्वितीय शनि व सप्तम में राहू संग गुरु उन्हें प्रधान मंत्री बनने नहीं देंगे मनमोहन सिंह जी की कुंडली में इस समय राहू में शुक्र अन्तर्दशा २५ फरवरी २०११ तक की हैं राहू तृतीय भावः से सप्तम,नवं,एकादश भावः को देख रहा हैं जो की हानि दर्शा हैं गोचर में द्वितीय शनि पर गुरु,राहू का भ्रमण तथा भाग्य स्थान में शनि का होना उनसे प्रधान मंत्री पद हटवाएगा तो नहीं परन्तु वो खुद राजनीति से सन्यास ले लेंगे ऐसा लगता हैं
भाजपा की कुंडली में लग्नेश भाग्य स्थान में बैठा शत्रुओं से प्रभावित है प्रजाकारक चन्द्र नीच राशि और छ्टे तथा पंचमेश होकर बारहवे घर मैं स्थित है जो की आदर्श कुंडली प्रतीत नहीं होती अतः भाजपा कांग्रेस से १९ ही रहेगी वर्तमान समय गोचर मैं तृतीय भाव शनि की भाग्य स्थान मैं दृष्टि द्वितीय भाव केतु और अष्टम गूरु राहू योग उन्हें पहले तो सरकार बनाने जैसी स्थिती देगा नहीं और दे भी दे तो कुछ समय बाद उनके एक एक साथी उन्हे छोड़ते चले जायेंगे १०० - १४० सीटे मिल सकती हैं
लाल क्रष्ण अडवाणी अडवाणी जी की कुंडली मैं वर्तमान समय मैं शनि मैं शनि अंतर दशा २२ माय २००९ तक रहेगी शनि लगन मैं केतु संग विराजित है जो की उन्हें सुरक्षा सम्बन्धी उपाय व विवाद से सावधान रहने की चेतावनी दे रहा है गोचर मैं जन्म कालिक चन्द्र पर सूर्य भ्रमण तथा कर्म भाव पर शनि भाग्य स्थानं मैं केतु , तृतीय गुरु राहु उन्हें अनावश्यक रूप से परेशानी तथा प्रधान मंत्री बनने मैं रुकावट ही दर्शा रहे हैं
भारत वर्ष की कुंडली मैं वर्तमान समय शुक्र मैं केतु अंतरदशा ६-०९-२००९ तक है जिससे लग्न व सातवाँ भाव प्रभावित रहेगा लगनेश अस्त स्थिती मैं है अतः भारतवासी स्वयं एक आधार चुनने मैं असफल रहते हैं गोचर वश भाग्य स्थान मैं गुरु राहू चंडाल योग द्वारा मिला जुला असर व १४ MAY से सूर्य का लग्नस्थ राहू से भ्रमण एक माह तक ग्रहण जैसा प्रभाव रखेगा जो की पूर्ण सरकार बनने मैं बाधक रहेगा इस प्रकार यह कहा जा सकता हैं की पूर्ण सरकार नहीं बनेगी - एक बार फिर कांग्रेस व साथी सरकार बनायेंगे जिसके प्रधान मंत्री मन मोहन सिंह ही होंगे - कहीं कहीं प्रधान मंत्री किसी महिला का भी बनना प्रतीत होता है परन्तु सरकार - ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी मनमोहन सिंह जी का सन्यास शनि का राशिः परिवर्तन और सूर्य महादशा का आगमन पुनः भारत मैं अस्थिरता लायेगा व दोबारा से मध्य अवधि चुनाव २०१० - २०११ के बीच दर्शाता है