शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

शेयर बाज़ार के शेर



वर्तमान जगत मे धन,मुद्रा,पैसो का अत्यधिक महत्व हैं इसलिए आजकल के इस मौद्रिक युग मे प्रत्येक व्यक्ति येन केन प्रकारेण कम से कम समय मे ज़्यादा से ज़्यादा धन कमाना चाहता हैं | जबसे व्यापार के लिए कंपनियो का जन्म हुआ हैं तबसे कंपनिया शेयर इश्यू कर जनता से धन संग्रह कर उसे शेयर बाज़ार मे पंजीकृत करती हैं इन शेयरो के दाम बाज़ार के चलन के हिसाब से रोजाना घटते बढ़ते रहते हैं इन शेयरो को जानकार लोग खरीद व बेच कर कम समय मे ज़्यादा धन कमा सकते हैं परंतु इसके लिए आपको बाज़ार व कंपनीयो की जानकारी के अतिरिक्त स्वयं के भाग्य की भी जानकारी होनी चाहिए जिसमे आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं की नहीं यदि आपकी पत्रिका मे धन प्राप्ति के योग नहीं हैं तो आप अवश्य ही शेयर बाज़ार मे हानी का सामना करेंगे |

प्राचीन शास्त्रो मे इस शेयर बाज़ार से संबंध मे कोई विवरण नहीं मिलता हैं परंतु आधुनिक ज्योतिष के विद्वानो ने कुछ योगो को ढूँढने का प्रयास किया हैं हम अपने इस लेख मे कुछ ऐसे योगो की जानकारी दे रहे हैं जिनके होने पर जातक शेयर बाजार मे कामयाब हो सकता हैं |

1) कुंडली मे पंचम,नवम व एकादश भाव का संबंध होना तथा इनके स्वामियों का मजबूत होना शेयर बाज़ार से लाभ करवाता हैं |

2) मंगल पंचमेश होकर लग्न,नवम अथवा एकादश भाव मे होतो जातक शेयर बाज़ार से लाभ प्राप्त करता हैं |

3) धन भाव मे मंगल राहू स्थित होकर पंचमेश,नवमेश या लाभेष से संबंध करे |

4) लाभ भाव मे राहू स्थित होकर पंचम मे धनेश लाभेष व भाग्येश को देखे |

5) राहू लग्नेश पंचमेश संग केंद्र मे हो तथा लाभेष का संबंध शनि/मंगल से हो |

6) सूर्य चन्द्र की युति कर्क अथवा सिंह राशि मे लग्न या पंचम भाव मे हो |

7) एकादश भाव मे वृष अथवा कर्क राशि मे गुरु चन्द्र हो |

आइए अब कुछ कुंडलियाँ देखते हैं |

1)15/7/1958 4:30 मिथुन लग्न की इस पत्रिका मे पंचम भाव मे राहू लाभेष मंगल व लाभ भाव पर दृस्टी दे रहा हैं धनेश चन्द्र व लग्नेश बुध मे परिवर्तन हैं तथा मंगल लाभेष की लग्नेश बुध पर धन भाव मे तथा नवमेश शनि पर भी दृस्टी हैं | इन्ही सब कारणो से जातक शेयर बाज़ार मे ब्रोकर अथवा दलाल का काम करते हुये धनार्जन करता हैं |

2)10/11/1961 22:02 कर्क लग्न की इस पत्रिका मे लग्नेश चन्द्र पंचमेश मंगल संग राहू से दृस्ट हैं केंद्र मे लाभेष शुक्र व धनेश सूर्य की युति हैं गुरु नवमेश की लाभ भाव व लग्न पर दृस्टी हैं जिनके समस्त प्रभाव से जातक शेयर बाज़ार से अच्छा धन लाभ प्राप्त कर लेता हैं |

3)7/9/1990 6:00 सिंह लग्न की इस पत्रिका मे लग्नेश सूर्य कर्मेश शुक्र व धनेश लभेष बुध की युति लग्न मे ही हैं जिनपर नवमेश मंगल की दृस्टी हैं इसी मंगल की पंचम भाव पर भी दृस्टी हैं वही पंचमेश गुरु ऊंच राशि मे होकर राहू से प्रभावित हैं राहू की धन भाव पर भी दृस्टी हैं इन्ही सब कारणो से जातक 12 वी फेल होने के बावजूद भी शेयर बाज़ार का बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिसने डेढ़ वर्षो मे अपने मालिक को 20 करोड़ का लाभ शेयर बाज़ार से दिलाया हैं यह स्वयं 6 लाख प्रतिमाह कमाता हैं |

4)28/8/1986 6:14 सिंह लग्न मे जन्मे इस जातक की पत्रिका मे पंचमेश गुरु की लग्नेश सूर्य व धनेश लाभेष बुध पर दृस्टी हैं पंचम भाव मे मंगल नवमेश हैं जिसकी अष्टम भाव राहू व लाभ भाव पर दृस्टी हैं राहू की दृस्टी धन भाव पर भी हैं | इन्ही सब कारणो से जातक ने अपने पिता को शेयर बाज़ार द्वारा 5 लाख रुपये से 80 करोड़ कमा कर दिये |

5)16/1/1913 3:10 मुंबई मेष लग्न के इस जातक ने नौकरी छोड़ 1942 मे अपना व्यापार आरंभ किया उसके बाद इन्होने शेयर बाज़ार मे धन लगाकर खूब धन कमाया इनकी गिनती अपने समय के धनमान्य लोगो मे होती थी | पत्रिका मे पंचमेश लग्नेश नवमेश का संबंध हैं तथा शनि लाभेष होकर धन भाव से लाभ भाव को देख रहा हैं अष्टम भाव पर लग्नेश मंगल के अलावा राहू की भी दृस्टी हैं |

6)5/8/1993 8:00 दिल्ली सिंह लग्न के इस जातक ने शेयर बाज़ार से अपने पिता का 52 लाख का कर्ज़ मात्रा 40 दिनो मे चुका दिया आजकल यह एम॰बी॰ए भी कर रहा हैं |

7)19/4/1983 11:15 हैदराबाद मिथुन लग्न की इस पत्रिका मे लाभेष मंगल की पंचम व धन भाव पर दृस्टी हैं साथ ही सप्तमेश दशमेश गुरु की भी धन भाव पर दृस्टी हैं |

8)30/1/1965 9:15 दिल्ली कुम्भ लग्न की इस पत्रिका मे लाभ भाव पर धनेश-लाभेष गुरु की दृस्टी हैं साथ ही मंगल की भी लाभ भाव पर दृस्टी हैं |

अन्य पत्रिकाएँ जो शेयर बाज़ार से संबन्धित हैं |

9)3/2/1944 11:30 मुंबई मेष लग्न

10)24/12/1945 5:30 बिल्लिमोरा तुला लग्न

11)15/6/1952 12:50 इटावा कन्या लग्न  

12)26/6/1959 20:30 दिल्ली

13)18/7/1983 20:15 नरनौल मकर लग्न

14)7/11/1981 9:21 दिल्ली वृश्चिक लग्न

15)16/1/1985 4:30 दिल्ली मिथुन लग्न

16)10/1/1961 22:30 दिल्ली कर्क लग्न

17)29/7/1954 10:20 मुंबई कन्या लग्न (हर्षद मेहता)


18)5/7/1960 12:00 मुंबई कन्या लग्न (राकेश झुनझुनवाला)

कोई टिप्पणी नहीं: