बुधवार, 24 मई 2017

हमारे ज्योतिषीय अनुभव 1



दिल्ली के करोलबाग स्थित जेम माइंस के रत्नो के शोरूम मे हम पिछले 3 सालो से निशुल्क ज्योतिषीय समाधान करते हैं जहां हमें सप्ताह मे तीन दिन बैठना होता हैं इन तीन दिनो मे औसतन हम 35 कुंडली प्रतिदिन अर्थात 100 कुंडलियाँ प्रति सप्ताह देखकर उनका निशुल्क ज्योतिषीय समस्या समाधान करते हैं | इन कुंडलियों मे कैसी कैसी परेशानियाँ रहती हैं इसके कुछ उदाहरण हम आपके सम्मुख अपनी इस श्रंखला मे रखने का प्रयास करेंगे | हम आशा करते हैं की हमारे यह अनुभव हमारे पाठको व आम जनता को ज्योतिषीय संबंधी परेशानियों के हल के अतिरिक्त कुछ सीख भी देंगे जो उन्हे जीवन जीने मे लाभकारी व मददगार सिद्द होंगी |

2/5/2017 मंगलवार का दिन आज हमने 19 कुण्डलिया देखी जिनमे एक कुंडली 7/10/1993 10:30 सोनीपत मे जन्मी एक कन्या की थी जिसका वृश्चिक लग्न था हमने पूंछा की क्या यह लड़की अपने नाना के घर हुई थी उन्होने कहा की हाँ ये नाना के घर पर ही हुई थी इस कुंडली मे नाना के घर पर पैदा होने का सूत्र स्पष्ट दिख रहा था |

एक अन्य पति पत्नी की कुंडली थी जिसमे पति 21/6/1986 21:40 चंडीगढ़ मे मकर लग्न मे जन्मा था इसकी कुंडली मे मार्केटिंग के योग थे तथा यह मार्केटिंग ही करता हैं वही इसकी पत्रिका इसकी पत्नी के शिक्षक होने की पुष्टि करती हैं और इसकी पत्नी शिक्षिका ही हैं |

पत्नी की पत्रिका 7/8/1986 17:05 पंचकुला धनु लग्न की हैं जो उसके शिक्षिका होने की पुष्टि करती हैं | वही इसके पति का घूमने फिरने से संबन्धित काम होने स्पष्ट प्रभाव इसकी कुंडली मे भी दिखता हैं | यह दोनों कुंडली एक दूसरे की पूरक बनी हुई हैं |

29/9/1968 6:15 जालंधर कन्या लग्न मे जन्मे इस जातक की पत्री इसके विवाह मे कुछ अजीबता व विदेशी प्रभाव दर्शाती हैं हमारे पुंछने पर जातक ने बताया की उसकी पत्नी विदेशी मूल की रूस की रहने वाली हैं |


2 अन्य जोड़ो की कुंडली विवाह मे कुछ अजीबता दिखा रही थी पुंछने पर पता चला की उन्होने अंतरजातीय विवाह किया था तथा एक जोड़े मे स्त्री पुरुष से बड़ी थी |

कोई टिप्पणी नहीं: