बुधवार, 24 अगस्त 2016

स्त्री स्वभाव

स्त्री स्वभाव 

सप्तम भाव स्थित राशि के द्वारा जातक की हों वाली पत्नी का स्वभाव इस प्रकार से जाना जा सकता हैं |

मेष राशि-क्रूर,चंचल,धनप्रिय,लक्ष्य को लेकर चलने वाली तथा देवताओ के दर्शन करने को तत्पर व उत्तम हाथ वाली |

वृष-सुंदर व सोभन दांतों वाली नम्र शांत स्वभाव चरित्रवान लज्जाशील देव व ब्राह्मण भक्त श्रेष्ठ अन्न पानी प्रदान करने वाली |

मिथुन-धनी,उच्चरित्र,गुणवान,सुखी तथा घर व बर्तनो की सफाई रखने वाली |

कर्क-मनोहर,गुणी,सौभाग्यशाली,सुंदर,भावुक,मधुरभाषी,लंबे कद वाली,तथा प्रशस्त चरित्र वाली वस्त्र व आभूषणो की शौकीन |

सिंह-उग्र स्वभाव वाली,चंचल,दुस्ट्मती,पहनने ओढ़ने से रहित,अधिक खाने वाली,दूसरों की प्रशंसक पतली,कम संतान वाली तथा सुगंध से प्रेम करने वाली |

कन्या-सुंदर,सौभाग्यशाली,प्रिय वचन बोलने वाली,सत्याप्रिय तथा बरतन व घरेलू समान का संग्रह करने वाली |

तुला-गुणी,गर्वीली,धर्म पारायण,प्रसिद्द,विनीत,गंभीर स्वभाव व समझदारी की बात करने वाली |

वृश्चिक-कंजूस,अप्रशस्त अंगो वाली प्रेमरहित,दुर्भगा,बीमार,अनेक दोषो से युक्त तथा किसी की बात ना मानने वाली |

धनु-पुरुषाकृति,निष्ठुर,बुद्दि व नीति हीन परंतु शास्त्रो को जानने की इच्छा रखने वाली |

मकर-दुस्वभाव युक्त,लज्जारहित,दंभयुक्त,लड़ाकू,दूसरों के प्रति आक्रष्ट रहनेवाली तथा सदा निकटता चाहने वाली |

कुम्भ-स्थिर स्वभाव,पति कार्य मे निपुण,प्रशन्न,शंकालु,ब्राह्मण देवताओ की भक्त तथा चीजे उठाकर संग्रह करने वाली |


मीन-प्रेम रहित,विकार युक्त,कलहप्रिय,दुर्बुद्दी,कुपुत्रवती तथा अच्छे कार्य व उत्तम विचारोवाली |

कोई टिप्पणी नहीं: