मंगलवार, 20 जनवरी 2015

किसकी होगी दिल्ली



किसकी होगी दिल्ली

आगामी फरवरी माह मे दिल्ली मे विधानसभा चुनाव होने वाले हैं सन 2013 मे हुये चुनाव मे आम आदमी पार्टी व काँग्रेस ने मिलजुलकर दिल्ली मे सरकार बनाई थी जो आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से 50 दिन मे समाप्त हो गयी थी अब चूंकि फिर से चुनाव होने वाले हैं यह देखा जाना दिलचस्प होगा की इस बार दिल्ली मे किसकी सरकार बनेगी व कितनी चलेगी मुक़ाबला इस बार भी 2013 की भांति काँग्रेस पार्टी,भारतीय जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के बीच मे ही हैं |

हमने अपने पूर्व के लेखो मे लिखा था (देखे हम व्यापारी के 16 अप्रैल 2013 व 16 नवंबर 2013 के अंक ) की दशानुसार काँग्रेस सरकार का पतन निश्चित जान पड़ता हैं और ऐसा हो भी रहा हैं लोकसभा के चुनावो मे काँग्रेस पार्टी देश के सबसे छोटे दल के रूप मे सिमट कर रह गयी वही विधानसभा मे महाराष्ट्र,झारखंड,जम्मू कश्मीर व हरियाणा से काँग्रेस का सुपड़ा ही साफ हो गया हैं |

आइए अब ज्योतिषीय दृस्टी से जानते हैं की दिल्ली मे किसकी सरकार बनेगी व आगामी 2015 के चुनाव मे क्या होगा ?

काँग्रेस 2/1/1978 11:59 दिल्ली मीन लग्न मे जन्मी इस काँग्रेस पार्टी पर इस समय गुरु मे बुध मे राहू की दशा 1/6/2015 तक चल रही हैं जिनसे कुंडली का क्रमश: चौथा,नवा व सातवा भाव प्रभावित हैं चूंकि प्रत्यंतर दशानाथ राहू चन्द्र संग बुध की राशि मे हैं बुध का प्रभाव ज़्यादा रहेगा बुध गृह को मीन लग्न के लिए शुभ नहीं माना जाता हैं अत: इस पार्टी को ज़्यादा लाभ तो नहीं मिलेगा परंतु गोचरीय राहू के कारण पार्टी 2013 के मुक़ाबले इस बार ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी | जैमिनी दशा मे देखने पर यह सिंह मे मकर राशि की दशा हैं चूंकि मकर राशि काँग्रेस पार्टी की एकादश भाव की राशि हैं जिसपर अष्टकवर्ग मे 31 बिन्दु हैं पार्टी को अवश्य ही पहले से ज़्यादा लाभ प्राप्त होंते दिख रहे हैं  संभवत: काँग्रेस पार्टी इस विधानसभा चुनाव मे 12 से 15 सीटे जीत लेगी |

भाजपा 6/4/1980 11:45 दिल्ली मिथुन लग्न मे जन्मी भाजपा पर इस समय सूर्य मे गुरु मे राहू की दशा 10/2/2015 तक तथा सूर्य मे शनि मे शनि की दशा 5/4/2015 तक चलेगी जिनसे कुंडली के क्रमश: दसवा व तीसरा भाव प्रभावित हो रहे हैं प्रत्यंतर दशानाथ राहू व शनि दोनों ही तीसरे भाव से नवम भाव को देख रहे हैं पार्टी को भाग्य प्रदत्त सफलता दर्शा रहे हैं भाजपा इस बार भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी गोचर मे राहू चतुर्थ भाव व शनि छठे भाव से गुजर रहे हैं जो शत्रु हंता योग का निर्माण कर रहे हैं स्पष्ट हैं की इस पार्टी को कोई हरा नहीं पाएगा | जैमिनी दशा से देखने पर यह कुम्भ मे तुला की दशा हैं जो पंचम,नवम भाव की हैं अर्थात भविष्य हेतु योजना की उचित तैयारी दर्शा रही हैं इन दोनों भावो मे अष्टकवर्ग मे क्रमश: 21 व 25 बिन्दु हैं जो पार्टी को लाभ नहीं तो हानी भी नहीं दर्शा रहे हैं भाजपा संभवत: इस चुनाव मे 34 से 42 सीटे जीत लेगी |

आम आदमी पार्टी 26/11/2013 10:58 दिल्ली मे मकर लग्न मे जन्मी आप पार्टी पर इस समय शुक्र मे शुक्र मे केतू व शुक्र मे सूर्य मे सूर्य की दशा  5/2/2015 व 23/2/2015 तक चल रही हैं जिस कारण इसकी कुंडली का बारहवा,चौथा व एकादश भाव प्रभावित हैं चूंकि आप का लग्नेश शनि हैं तथा प्रत्यंतर दशानाथ सूर्य शनि से शत्रुता व विरोध रखते हैं तथा लाभ भाव मे विराजित हैं आप पार्टी को लाभ मिलना मुश्किल लगता हैं पार्टी 2013 की भांति शायद ही अपना प्रदर्शन दोहरा पाएगी वही गोचर मे देखे तो लग्नेश शनि अब दशम भाव से हटकर एकादश भाव मे गोचर कर रहे हैं जहां पर सूर्य स्थित हैं जो संभवत: पूर्व की भांति परिणाम नहीं दे पाएगा | जैमिनी दृस्टी से देखे तो यह मकर मे सिंह की दशा हैं जो लग्न व अष्टम भाव की दशा हैं स्पष्ट रूप से पार्टी को नुकसान होता दिखा रहे हैं पार्टी इस चुनाव मे पूर्व की भांति प्रदर्शन नहीं कर पाएगी अष्टकवर्ग मे भी इन भावो मे क्रमश: 29,31 बिन्दु हैं जो अप्रत्याशित हानी ही दर्शा रहे हैं संभवत: पार्टी इस चुनाव मे 15 से 20 सीटे ही जीत पाएगी |

निष्कर्ष-ज्योतिषीय आधार पर भाजपा को दिल्ली से पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना नज़र आती हैं परंतु काँग्रेस पार्टी  को पूर्व की स्थिति से फायदा तथा आप पार्टी को नुकसान होता दिख रहा हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: