शनिवार, 31 जनवरी 2015

विश्वकप 2015 कौन बनेगा विजेता



विश्वकप 2015 कौन बनेगा विजेता

आगामी 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक आस्ट्रेलिया व न्युजीलेंड मे एक दिवसीय (50-50) क्रिकेट का 11वा विश्वकप आयोजित किया जाएगा जिसमे दुनिया की 14 टीमे आस्ट्रेलिया,न्युजीलेंड,भारत,पाकिस्तान,साउथ अफ्रीका,श्रीलंका,बांग्लादेश,वेस्ट इंडीज,इंग्लैंड,ज़िम्बाब्वे,आयरलेंड,यू ए ई,स्कोट्लेंड व अफ़ग़ानिस्तान हिस्सा लेंगी तथा अपने अपने पूल मे शेष अन्य टीमों से मुकाबला करेंगी चूंकि भारत 2011 का विजेता रहा हैं यह जानना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम इस वर्ष यह विश्व कप जीतेंगी |

हम अपने इस लेख मे कुछ मुख्य टीमों का ज्योतिषीय दृस्टी से आंकलन कर यह जानने का प्रयास करेंगे की किस टीम के सितारे ज़्यादा प्रबल हैं और कौन सी टीम हैं जो इस साल का विश्वकप जीत सकती हैं | भारत को इस बार पूल बी मे रखा गया हैं जिसमे पाकिस्तान,वेस्ट इंडीज,ज़िम्बाब्वे,आयरलेंड,यू ए ई व साउथ अफ्रीका की टीमे हैं जिनसे भारत का मुक़ाबला होगा,अन्य टीमे पूल ए  मे हैं चूंकि प्रत्येक ग्रुप मे चार चार टीमे मुख्य रूप से क्रिकेट खेलने वाले देशो  की टीमे हैं हम उन्ही देशो की टीमों का आंकलन यहाँ पर अपने इस लेख मे करेंगे |

1)भारत अथवा इंडिया -15/8/1947 00:00 दिल्ली वृष लग्न मे जन्मे भारतवर्ष पर इस विश्वकप के समय सूर्य मे शुक्र मे राहू व सूर्य मे शुक्र मे गुरु की प्रत्यंतर्दशा चल रही होगी जिनमे क्रमश; 3/11/ व 4/10 का संबंध कुंडली मे बना हुआ हैं जिनसे स्पष्ट रूप से कहा जा सकता हैं की भारत विश्वकप के शुरू मे ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाएगा राहू का लग्न मे होकर प्रत्यंतर्दशानाथ बनना भारत के ग़लत निर्णय का शिकार होना बता रहा हैं संभवत: भारतीय कप्तान कुछ ग़लत निर्णय लेंगे जिनसे भारतीय टीम का प्रदर्शन अनुकूल नहीं रह पाएगा यह भी संभव हैं की भारत अपने शुरुआती मैच जीत ना पाये जिनमे भारत का पाकिस्तान से बहुप्रतीक्षित मुक़ाबला भी शामिल हैं जैसे जैसे विश्वकप आगे बढ़ेगा भारतीय टीम अपना प्रदर्शन सुधारते हुये श्रेष्ठ 8 टीमों मे अपना स्थान बना लेगी परंतु अंतिम चार मे नहीं आ पाएगी जिससे विश्वकप बचा पाना असंभव साबित होगा |

2)आस्ट्रेलिया-1/1/1901 00:00 कैनबरा कन्या लग्न मे जन्मे आस्ट्रेलिया पर इस विश्वकप के समय शुक्र मे राहू मे गुरु तथा शुक्र मे राहू मे शनि की प्रत्यंतर्दशा चल रही होगी जिनमे कुंडली मे 2/12 का संबंध बना हुआ हैं स्पष्ट हैं की इस टीम की वर्तमान स्थिति मे परिवर्तन होगा चूंकि वर्तमान मे यह टीम विश्व विजेता नहीं हैं यह अवश्य ही प्रबल दावेदारों मे अपना नाम बनाएगी तथा अंतिम चार मे जगह बना लेगी |

3)श्रीलंका 4/2/1948 12:54 कोलंबो को वृषभ लग्न मे जन्मे इस देश पर अभी राहू मे राहू मे बुध की प्रत्यंतर्दशा हैं जिनमे 3/11 का संबंध हैं राहू द्वादश भाव मे होने से तथा बुध के दशम मे होने से इस देश को विदेश भूमि पर लाभ मिलता दिख रहा हैं यह टीम भी अंतिम आठ मे आ सकती हैं परंतु इसका अंतिम चार मे आ पाना मुश्किल लगता हैं |

4)पाकिस्तान 14/8/1947 00:00 इस्लामाबाद इस देश पर इस समय शुक्र मे मंगल मे चन्द्र तथा शुक्र मे राहू मे राहू की दशा रहेगी जिनमे 2/12 तथा 3/11 का संबंध हैं जिनसे यह देश सभी अन्य देशो की टीमों पर अपना दबदबा बना सकता हैं अपने पूल मे भारी उठापटक कर संभवत: यह अंतिम चार देशो मे अपना स्थान बना सकता हैं |

5)साउथ अफ्रीका 31/5/1910 12:20 प्रिटोरिया कुम्भ लग्न के इस देश मे इस समय सूर्य मे शुक्र मे बुध व सूर्य मे शुक्र मे केतू तथा चंद्र मे चन्द्र की प्रत्यंतर्दशा व दशा चल रही होगी जिनसे इस देश का लग्न,तृतीय,चतुर्थ व दशम भाव प्रभावित होंगे इस कारण यह टीम छुपी रुस्तम साबित हो सकती हैं तथा अंतिम चार मे आकर फाइनल मे भी जा सकती हैं |

6)इंग्लैंड 1/5/1707 00:00 लंदन धनु लग्न मे जन्मे इस देश पर इस समय गुरु मे गुरु मे राहू तथा गुरु मे शनि मे शनि का प्रत्यंतर चल रहा होगा जिनमे 5/9 व 4/10 का संबंध बना हुआ हैं जो की अत्यधिक शुभता दर्शा रहा हैं यह टीम ज़बरदस्त फॉर्म हासिल कर फेर बदल कर अंतिम 2 मे अपनी जगह बना सकती हैं यदि यह विजेता बन जाए तो भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए सितारे ज़बरदस्त रूप से इस टीम का साथ देते दिख रहे हैं |

7)न्यूजीलेंड 26/9/1907 00:00 वेलिंगटन वृष लग्न मे जन्मे इस देश पर इस समय शुक्र मे शुक्र मे शनि का प्रत्यंतर चल रहा होगा जिनमे 1/7 का संबंध हैं
चूंकि शनि एकादश भाव मे हैं इस टीम को लाभ मिल सकता हैं वही यह टीम अपने कई मैच अपने ही घर पर खेलेगी इसका इसको लाभ भी मिलेगा यह टीम अंतिम आठ मे आ सकती हैं परंतु इसका अंतिम चार मे आ पाना मुश्किल लगता हैं |

8)बांग्लादेश 26/3/1971 00:00 ढाका इस देश पर इस समय बुध शनि चन्द्र तथा बुध शनि मंगल का प्रत्यंतर चल रहा होगा जो की ज़्यादा लाभ नहीं दर्शा रहे हैं मंगल चूंकि लग्नेश होकर धन भाव मे हैं ये टीम हमेशा की भांति कोई उलट पलट अवश्य करेगी परंतु अंतिम चार मे नहीं आ पाएगी |
इस प्रकार देखे तो पाकिस्तान,आस्ट्रेलिया,इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका अंतिम चार मे आ सकती हैं तथा इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका अंतिम दो टीम हो सकती हैं जिनमे से इंग्लैंड विश्वकप जीत सकता हैं |

नोट-प्रस्तुत लेख मे शामिल सभी देशो की कुंडलियाँ फ्यूचर पॉइंट के डेटाबैंक से ली गयी हैं जिनका आंकलन ज्योतिषीय दृस्टी से किया गया हैं जिसमे त्रुटिया होना संभव हैं जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ | प्रस्तुत लेख मेरे ज्योतिष के अल्प ज्ञान पर आधारित हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: