रविवार, 27 जुलाई 2014

एक ही नाड़ी अथवा समान नाड़ी के स्त्री पुरुष का विवाह करना वर्जित क्यू कहाँ गया हैं ?

9) एक ही नाड़ी अथवा समान नाड़ी के स्त्री पुरुष का विवाह करना वर्जित क्यू कहाँ गया हैं ?

एक ही नाड़ी होने पर स्त्री पुरुष दोनों पर ऋतु परिवर्तन के समय एक जैसे ही प्रभाव उत्पन्न होंगे जिससे यदि एक को स्वास्थ्य की समस्या बनेगी तो दूसरे को भी स्वास्थ्य की समस्या हो  जाएगी जिससे गृहस्थ जीवन चला पाने मे परेशानिया होने लगेंगी जिसका कुप्रभाव भावी जीवन मे पड़ने लगेगा इस कारण से ही एक ही नाड़ी के दो लोगो मे विवाह करना वर्जित कहाँ गया हैं

कोई टिप्पणी नहीं: