शनिवार, 19 जुलाई 2014

शनि की साडेसाती अथवा शनि की दशा आने पर पंडित पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाने के लिए क्यू कहते हैं ?

3)शनि की साडेसाती अथवा शनि की दशा आने पर पंडित पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाने के लिए क्यू कहते हैं ?

शनि की साडेसाती अथवा शनि दशा आने पर व्यक्ति विशेष के शरीर मे प्राणवायु  यानि ऑक्सीज़न की कमी हो जाती हैं और उसका रक्त प्रभावित होने लगता हैं जिसके प्रभाव से व्यक्ति का स्वभाव चिड़चिड़ा गुस्से वाला होने लगता हैं जिसे शनि का दुष्प्रभाव कहाँ जाता हैं पीपल का वृक्ष बहुत अधिक मात्रा मे ऑक्सीज़न प्रदान करता हैं उस पर जल चढ़ाने से उसकी देखभाल के साथ साथ कुछ समय उसके निकट गुजारने से व्यक्ति विशेष के शरीर मे ऑक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ जाती हैं जिससे उसे शनि के दुष्प्रभाव मे कमी महसूस होने लगती हैं |

कोई टिप्पणी नहीं: